Mobile Se Online Bank Balance Kaise Check Kare | मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

5/5 - (5 votes)

Mobile Se Online Bank Balance Kaise Check Kare: दोस्तों जबसे भारत के प्रधानमंत्री ने जन धन योजना के तहत गरीब लोगो के Zero Balance पर अकाउंट खुले है। अब जब free में आपके अकाउंट खुले तो ज्यादातर लोगो ने अकाउंट खुलवा लिए और अपने पैसे भी डालने लगे लेकिन किसानो को Bank से related कोई ज्यादा जानकारी नहीं होती थी तो वो कैसे अपने अपने पैसो के बारे में पता कर सके की उसके खाते में कितना पैसा डाला हुआ तो आज में आपको इसके बारे में ही बताऊगा तो चलिए शुरू करते है।

Mobile Se Online Bank Balance Kaise Check Kare In Hindi 

वैसे अगर आपका किसी भी बैंक जैसे SBI, PNB, Axis, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, Bank of India या कैनरा बैंक में अकाउंट है और आप अपने खाते में जमा हुई राशि या किसी भी चीज़ के बारे में जानना चाहते है तो आपको बैंक में जाना पड़ता है लेकिन आज के जमाने में छोटी मोटी चीज़ो को आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से भी जान सकते है। तो कैसे आप ये सारी जानकारी को जान पाएंगे उसके लिए हमने आपको नीचे बहुत ही आसान तरीको में बताया है। 

अब आप android मोबाइल से किसी भी बैंक में जमा हुई राशि के बारे में उसके app के माध्यम से जान सकते है। लेकिन जिन लोगो के पास smartphone नहीं है उसके लिए भी एक तरीका है जिसमे वह Bank के Miss call number या फिर ussd code की help ले कर साड़ी जानकारी को अपने मोबाइल पर देख सकते है लेकिन इस सब चीज़ो के mobile number आपके खाते से लिंक होना जरुरी होता है तो अब सबसे पहले ऑनलाइन app से हम कैसे किसी भी Bank में जमा हुए paise पता कर सकते है उसके बारे में जानेगे। 

Online Bank Balance Check कैसे करें

आज कल ज्यादातर जगह पर लोग पैसे का लेनदेन सिर्फ Online App के माध्यम से ही करते है और आप इन्ही App से आप अपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते है। ये जितने भी app के बारे में आपको में बताउगा वो बिलकुल ही secure app है जिसको आप अपने smartphone में इनस्टॉल कर सकते है तो कैसे आप अपने Bank Account के पैसे के बारे में पता कर पाएंगे उसके बारे में नीचे बताते है। 

1. PhonePe
  1. सबसे पहले अपने PhonePe App को ओपन करके इसमें लॉग इन करे।
  2. अब Check Bank Balance के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको Request Balance पर click करना है।
  4. 4 Digit का UPI Pin डालते ही आपका बैंक बैलेंस आपके सामने आ जायेगा।
2. Bhim App
  1. सबसे पहले पासवर्ड डालकर ऐप को ओपन करे।
  2. यहाँ अब आपको Bank Account के option पर click करना है।
  3. अब Request Balance पर क्लिक करें और अपना 6 Digit का UPI Pin डाले।
  4. पिन डालते ही आपका बैंक बैलेंस आपके सामने होगा।
3. Google Pay
  1. इस ऐप को ओपन करने के बाद अपने प्रोफाइल में जायें।
  2. इसके बाद Bank Account पर click करना है।
  3. यहाँ आपको View बैलेंस पर जाना है।
  4. आखिर में अपना UPI Pin डालते ही आपको बैलेंस दिख जायेगा।
4. Paytm 
  1. सबसे पहले अपना Paytm app खोले
  2. अब आप passbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  3. आपको अब नीचे दिखेगा Balance check करने का ऑप्शन जिसमे Pin को डाले।
  4. Pin जैसे ही verify हो जाएगा तो आपको आपका पैसा दिख जाएगा।

Mobile Se Balance Check Kaise Kare In Hindi

Mobile Se Online Bank Balance Kaise Check Kare ,bank balance check,online bank balance kaise check kare,mobile se bank balance kaise check kare,aadhar card se bank balance kaise check kare,kisi bhi bank ka balance kaise check kare,bank balance check karna hai,account number se bank balance kaise check kare,jio phone mein bank balance kaise check kare,corporation bank customer care number,union bank ka balance kaise check kare ,sbi online balance enquiry app ,all bank balance check number,corporation bank balance enquiry mobile no,aadhar card se bank balance kaise check kare,purvanchal bank mobile number registration,corporation bank account statement,corporation bank account login,baroda up gramin bank balance enquiry number
 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की आप सिर्फ Bank में कॉल करके भी अपने किसी भी बैंक में deposit किये हुए पैसो के बारे में जान सकते है। तो इसके लिए सबसे जरुरी चीज़ है की आपको अपनी बैंक में जाना होगा और वहाँ पर अपना मोबाइल नंबर register कराना होगा उसके बाद आप नीचे में देखेंगे तो मेने हर बैंक के नंबर दिए है जिन पर आप कॉल करके अपने account के balance के बारे में आसानी से जान पाएंगे जैसे ही आप कॉल करके तो वह आपसे पूछेगा की आप क्या जानकरी चाहते है और जिस जानकारी को आप जानना चाहते है वो आपको बता देगा call या message पर तो यह भी बहुत अच्छा तरीका है पुराना जो की अभी भी चल रहा है। 

 
BanksBalance EnquiryMini Statement
Allahabad Bank0922415015009224150150
Andhra Bank09223011300x
Axis Bank1800419595918004196969
Bandhan Bank92230086669223008777
Bank of Baroda09223011311x
Bank of India09015135135x
Bank of Maharashtra9222281818x
Bhartiya Mahila Bank09212438888x
Canara Bank0901548348309015734734
Catholic Syrian Bankxx
Central Bank of India95552444429555144441
Citibank09880752484x
City Union Bankxx
Corporation Bank09289792897x
DCB Bank75066600117506660022
Deutsche Bank18602666601x
Dhanalakshmi Bank0806774770008067747711
Federal Bank84319009008431600600
HDFC Bank1800270333318002703355
ICICI Bank95946126129594613613
IDBI Bank1800843112218008431133
IDFC Bank18002700720x
Indian Bank09289592895x
Indian Overseas Bankxx
Indus Ind Bank18002741000x
J&K Bankxx
Karnataka Bank1800425144518004251446
Karur Vysya Bank0926629266609266292665
Kotak Mahindra Bank18002740110x
Lakshmi Vilas Bankxx
Nainital Bankxx
Oriental Bank of Commercexx
Punjab and Sind Bank9223984344x
Punjab National Bank1800180222201202490000
Repco Bankxx
Saraswat Bank92230400009223501111
South Indian Bank09223008488x
Standard Chartered Bankxx
State Bank of India0922376666609223866666
Syndicate Bank0966455225508067006979
Tamilnad Mercantile Bank Ltd09211937373x
The Ratnakar Bank1800 419 0610x
UCO Bank0927879278709213125125
Union Bank of India09223008586x
United Bank of India09015431345x
Yes Bank0922392000009223921111

अपने खाते के पैसे के बारे में जानने के एक और तरीका है USSD जैसे हम अपने मोबाइल का balance को चेक करते है तो उसी तरीके से अलग अलग बैंक के भी कुछ ऐसे कोड होते है जिसकी मदद से आप अपने बैंक के बैलेंस को भी चेक कर सकते है। वैसे जो भी में आपको USSD कोड के बारे में बता रहा हु ये ज्यादातर Keypad मोबाइल users की use करते है क्युकी इनके पास स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे।

आपको USSD Code से Online Bank Balance check करने के लिए भी अपने मोबाइल नंबर को बैंक से लिंक कराना होगा तभी आप इस code को use  सकते है तो नीचे मेने आपको हर बैंक का USSD Code दिया तो जिस बैंक में आपका खाता है उस कोड को dial करके आप अपना Balance को पता कर ले। 

 
*99*41#  State Bank of India
*99*42#  Punjab National Bank
*99*43#  HDFC Bank
*99*44#  ICICI Bank
*99*45#  AXIS Bank
*99*46#  Canara Bank
*99*47#  Bank Of India
*99*48#  Bank of Baroda
*99*49#  IDBI Bank
*99*50#  Union Bank of India
*99*51#  Central Bank of India
*99*52#  India Overseas Bank
*99*53#  Oriental Bank of Commerce
*99*54#  Allahabad Bank
*99*55#  Syndicate Bank
*99*56#  UCO Bank
*99*57#  Corporation Bank
*99*58#  Indian Bank
*99*59#  Andhra Bank
*99*60#  State Bank Of Hyderabad
*99*61#  Bank of Maharashtra
*99*62#  State Bank of Patiala
*99*63#  United Bank of India
*99*64#  Vijaya Bank
*99*65#  Dena Bank
*99*66#  Yes Bank
*99*67#  State Bank of Travancore
*99*68#  Kotak Mahindra Bank
*99*69#  IndusInd Bank
*99*70#  State Bank of Bikaner & Jaipur
*99*71#  Punjab and Sind Bank
*99*72#  Federal Bank
*99*73#  State Bank of Mysore
*99*74#  South Indian Bank
*99*75#  Karur Vysya Bank
*99*76#  Karnataka Bank
*99*77#  Tamilnad Mercantile Bank
*99*78#  DCB Bank
*99*79#  Ratnakar Bank
*99*80#  Nainital Bank
*99*81#  Janata Sahakari Bank
*99*82#  Mehsana Urban Co-Operative
*99*83# NKGSB Bank
*99*84#  Saraswat Bank
*99*85#  Apna Sahakari Bank
*99*86#  Bhartiya Mahila Bank
*99*87#  Abhyudaya Co-Operative Bank
*99*88#  Punjab & Mahara. Co-Opera
*99*89#  Hasti Co-Operative Bank
*99*90#  Gujarat State Co-Opera. Bank
*99*91#  Kalupur Commercial Co-Opera

Read More About : Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion

दोस्तों तो आप इस तरीके से Mobile Se Online Bank Balance Check Kar सकते है। इस सबके लिए जो सबसे जरुरी बात है की आपको अपना mobile number को बैंक में लिंक करा लेना है जिससे आप USSD जैसे Code से आसानी से किसी भी बैंक का बैलेंस को आराम से पता कर सकते है या फिर कोई भी दिक्कत आती है तो आप miss call करके भी पता कर सकते है। मैंने आपको ऊपर बहुत ही आसान तरीके बताये है जिसका उपयोग आप अपनी लाइफ में कर सकते है।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

क्या मैं अपना बैंक बैलेंस एटीएम के माध्यम से देख सकता हूँ?

हाँ, आप अपने बैंक एटीएम का उपयोग करके अपना बैंक बैलेंस जांच सकते हैं। एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, आपको विकल्प मेनू में “बैलेंस चेक” का चयन करना होगा। आपका बैंक बैलेंस प्रिंट करके और/या स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है।

क्या मुझे इंटरनेट बैंकिंग के लिए अकाउंट रजिस्टर करवाना चाहिए?

हाँ, आपको अपने बैंक में अकाउंट रजिस्टर करवाने की आवश्यकता होगी ताकि आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकें। आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन पत्र भरना और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करना होगा। बैंक आपको एक यूज़रनेम और पासवर्ड प्रदान करेगी, जिसका उपयोग करके आप इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे।