Instagram par follower kaise badhaye: दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है कि आजकल Social Media का जमाना है। लगभग हर कोई Social Media पर active है। अगर हम बात करे आज की Youth की तो हर एक का social media पर account है। कुछ लोग तो social media के जरिए अपना career बना चुके।
अभी तो Trending मे रह कर छोटे छोटे कलाकार भी आज famous हो गए है। अगर आपका भी किसी social media पर account है तो आपने Whatsapp, Facebook, Twitter और Instagram जैसे applications का नाम तो सुना ही होगा। तो आज हम Instagram की बात करने वाले है ।
Instagram इन दिनों का सबसे latest Social networking site है। जहाँ लोग अपने follower बढ़ाने के लिए मेहनत करके अच्छा content provide करते है। जिससे की वो Trending मे रहे सके। अगर आप भी जानना चाहते है कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए। तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है इसलिए इसको पूरा जरूर पढे।
Instragam पर followers कैसे बढ़ाए के साथ साथ Instagram से जुड़ी कुछ और tips and tricks भी इस आर्टिकल मे बतायी गई है । जैसे Instagram पर followers के साथ साथ likes कैसे बढ़ाए, Trending मे कैसे बने रहे। जिससे की आपके Instagram के Followers millions मे हो जाए।
Instagram par follower kaise badhaye 2024 ?
आज Instagram सिर्फ एक Social site नहीं लोगों के लिए पैसे कमाने का जरिया या कहे तो लोगों का Business बन गया है। लेकिन आप Instagram पर Online पैसा तब ही कमा सकते है जब आपके account मे बहुत सारे Followers हो। तो आइए सीखते है Instagram पर followers कैसे बढ़ाए।
Instagram पर Followers बढ़ाने की लिए आपको regular पोस्ट करनी होगी। एक भी दिन मिस ना करे। हमेशा trending topics पर ही पोस्ट करे। हफ्ते मे एक बार live जरूर आए जिससे आपकी reach बढ़ेगी और ये आपको आपके followers बढ़ाने मे भी मदद करेगा। Images से ज्यादा videos को Instagram ज्यादा promote करता है। हमेशा उन topics पर पोस्ट करे जो आपके Followers ज्यादा पसंद करते हो।
आप सभी Paid method का इस्तमाल करके अपनी post की reach भी बढ़ा सकते है। अच्छे topics और content ढूँढने ले लिए दूसरे social site जैसे facebook Twitter का इस्तमाल भी कर सकते है। हमेशा सही जानकारी ही शेयर करे इसे लोगों का आप पर विश्वाश बढ़ता है लोग आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा comments और likes करे उसके लिए आप उनसे post मे कोई question करके review मांगे।
Instagram पर followers कैसे बढ़ाए के तरीके
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए ये कोई rocket science नहीं है। Instagram par follower kaise badhaye का एक मुख्य तरीका है और वो है की आपकी Post और Profile लोग ज्यादा से ज्यादा देखे जिससे आपकी profile की reach बढ़े। इसके दो तरीके है।-
- Paid
- Free
- पहला तरीका Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए का वो paid का तरीका है ,जिसमे आप ads की जरिए अपनी profile को promote करके अपनी posts के reach बढ़ा सकते है।
- दूसरा तरीका है एक Organically post की reach को बढ़ाना, Organic से मतलब है की post को बिना पैसे खर्च किये यानि बिना ads का use किये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए के लिए आपको यह बात ध्यान मे रखनी होगी कि Instagram पर Followers बढ़ाने का कोई shortcut नहीं होता यह एक step by step तरीका होता है। सबसे पहले आपको अपने Instagram account को professional account मे convert करना होगा। जिससे आपको promotion का Tab अपने account मे मिल जाएगा तो आइए जान लेते है Professional account कैसे बनाए।
Instagram account को Professional account मे कैसे बदले
Professional account बनाने के लिए step by step तरीका होता है जिसे आप भी follow करके अपने Followers को Thousand या millions तक पहुँचा सकते है।
- अपने फोन मे Instagram App को ओपन करे।
- नीचे scroll करके अपनी profile मे जाए।
- अब right side मे दिखने वाली 3 लाइंस पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको नीचे settings मे जाना है।
- फिर Settings मे से account मे जाए।
- Account मे जाने के बाद आपको सबसे नीचे Switch to professional account का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- अपनी category को select करे।
- अपने account का type सिलेक्ट करे।
- इसके बाद अब आपकी Profile मे Promotion का option आ जाएगा।
आपको एक बात यहाँ बता दे कि आप चाहे नया Instagram Account बना रहे हो या पुराना account हो आपको उसे Professional account मे बदलना ही होगा। professional account बनाने के बाद आपके पास एक Promotion Tab का ऑप्शन आ जाएगा। इस option के बाद ही आप Instagram profile को ads के जरिए promote कर पाएंगे।
Paid तरीका Ads के जरिए Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?
Paid का मतलब यह नहीं है कि आपको हजारों और लाखों रुपए लगाने पड़ेंगे। आप Ads मे Instagram पर सिर्फ 80 रुपए मे 5000 users तक अपनी post की reach कर सकते है। जितने ज्यादा लोगों तक आपकी post और profile पहुंचेगी उतने आपके followers बनेंगे और Ads इसका सबसे आसान तरीका होता है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर एड्स चला कर फोल्लोवेर्स लेने की सोच रहे है तो नीचे हमने आपको कुछ स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एड्स चला सकते है।
- सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट करना है।
- अब आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खोलना है और वहाँ पर आपको प्रमोशन का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- अब आपको उस पोस्ट को सेलेक्ट करना है जिस पर आप एड्स चला कर फोल्लोवेर्स लेना चाहते है।
- अब आपसे पूछा जाएगा की आप एड्स क्यों चला रहे है तो वही पर आपको More Profile Visits का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे क्युकी आपको फोल्लोवेर्स को बढ़ाना है।
- अब आपको ऑडियंस को सेलेक्ट करना होगा कि आप किस देश के लोगो को अपना पोस्ट दिखाना चाहते है या किस उम्र के लोगो को आप अपना फोल्लोवेर्स बनाना चाहते है।
- अब आप किस इंटरेस्ट के लोगो को प्रोफाइल दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट कर ले।
- जब आप यह सब चीज़ सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप कितने दिन के लिए एड्स चलाना चाहते है और उसी के हिसाब से आपके कितने रुपये लगगे वो दिख जायेगा।
- अब आपको पैसे का पैमेंट करना है उसके बाद आपका एड्स रिव्यु के लिए जाता है।
- जब आपके एड्स को अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद ही यह लोगो को दिखने लगेगा।
- आप अपनी पोस्ट या ads insight में जाके एड्स से कितने क्लिक और इम्प्रैशन आ रहे है वो सब चीज़ को देख सकते है।
दोस्तों अगर आपको इंस्टाग्राम एड्स चलाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमारा वीडियो भी देख सकते है। जहाँ पर हमने आपको सारी जानकारी विस्तार से दी है।
Free तरीका Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?
सब चीज का एक प्रोसेस होता है जिसे ठीक से follow करने से आप कितने भी followers बढ़ा सकते है। Organically पोस्ट की reach बढ़ा कर followers बनाना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोगों को लगता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसमे कोई पैसे नहीं लगते है और साथ ही Followers भी Geniune मिलते है। जिससे आपकी post पर likes और comments भी मिलते है।
हमारे पास एक और सबसे अच्छा तरीका फ्री में फोल्लोवेर्स प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में ब्लू टिक मतलब इंस्टाग्राम वेरीफाई लोगो (Professional Account ) को फॉलो करना है। जब आप एक दिन में 100 लोगो को फॉलो करेंगे तो अपने आप ही आपको लोग फॉलो करने लग जाते है। इस चीज़ को आप हर दिन करते रहे।
जब आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाए तो आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम मैनेजर एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले। अब आप उसने अपने अकाउंट को लॉगिन करे और जिनको भी आपने फॉलो किया है उनको एक क्लिक से ही unfollow कर दे। इस तरीके से आप अपना समय भी बचा सकते है।
Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए के लिए Tips
- अपने follower बढ़ाने के लिए आपको शुरुआत मे हर दिन post डालनी होगी। जो कि आपके follower की पसंद की होनी चाहिए।
- वो पोस्ट जिनमे face होते है उन पर ज्यादा like आते है बल्कि जिनमे face नहीं होते वो ज्यादा पोपुलर नहीं होते है।
- Likes बढ़ाने के लिए लोगों को अपनी post मे tag और उनकी post को भी follow करे ताकि वो भी आपको follow करे और आपकी post को like करे।
- Trending Hashtag (#) का use करे जैसे #photography #love #instamood
- Maximum 6 Hashtag का इस्तमाल ही करे।
- फोटो के मुकाबले videos पर ज्यादा views आते है। इसलिए videos ज्यादा डाले।
- Neil Patel के अनुसार Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए मे आप एक बार हफ्ते मे live जरूर आए। Instagram live stream videos को जनता फ्री मे ज्यादा promote करती है।
- हमेशा Trending topics पर video डाले और अपनी category से related लोगों को follow जरूर करे।
- Comments का reply जरूर करे इससे आपके follower आपके account को और ज्यादा शेयर करेंगे।
- अपनी profile को अच्छे से setup करे, एक अच्छी सी Instagram bio लिखे और नाम भी trending और stylish सा चुने।
- Reels भी बनाए। क्योंकि reels instagram पर काफी popular होती है।
- अपने Other social media platforms जैसे facebook, twitter और Youtube के user को instagram की profile को follow करने को कहे।
App for How to increase Instagram follower
Instagram पर follower कैसे बढ़ाए के लिए बहुत सी फ्री App है। जो आपके Instagram पर followers बढ़ाने मे मदद करेंगे। ऐसी 2 popular Apps है जिनका इस्तमाल करके आप अपने post पर likes और प्रोफाइल के followers फ्री मे बढ़ सकते है। इन Apps को आप अपने Google Playstore से फ्री मे download भी कर सकते है। तो उन Apps के नाम है।
TopFollowApp
दोस्तों TopFollowApp एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स को बढ़ावा सकते है। लेकिन ये एक गलत तरीका होता है। इसमें आपको जो भी फोल्लोवेर्स मिलते है वो इनएक्टिव फोल्ल्वर्स होते है। मतलब जब जब आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट या वीडियो को डालोगे तो उन फोल्लोवेर्स से कोई भी रिस्पांस नहीं मिलेगा। वो बस आपकी प्रोफाइल के नंबर होंगे।
अगर आप ऐसे फोल्लोवेर्स को लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले गूगल से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। अब आपको यहाँ पर एक अकाउंट बनाना होगा। जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपको अलग अलग इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना पड़ेगा जिसके बदले में आपको कुछ कॉइन मिलते है और आप उन्ही कॉइन से अपने रियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोल्लोवेर्स भेज सकते हो।
Real Instagram Auto Likes
Real Instagram Auto Likes app भी इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स को बढ़ाने के काम में आता है। इस एप्लीकेशन से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक भी ले सकते हो। हमने ऊपर जैसे स्टेप बताये थे तो उसी तरह से यह भी काम करता है। तो आप इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना चाहते है तो गूगल से कर सकते है।
नोट – जब भी आप इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे तो अपने रियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अकाउंट नहीं बनाये। क्युकी यह ट्रस्ट वाले एप्लीकेशन नहीं है। आप कभी भी अपने अकाउंट से हाथ धो बैठ सकते है।
Read More About : Instagram se paise kaise kamaye
FAQ (Frequently Asked Question)
कैसे जल्दी से जल्दी Instagram par 1000 followers पाएं
Instagram ads का इस्तमाल करके आप अपने followers बढ़ा सकते है।
Instagram पर कितने followers पर कितने पैसे मिलते है?
ज्यादा follower हो तो sponsorship मिल जाती है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे famous Cristiano एक पोस्ट का 10 से 15 करोड़ चार्ज करते है।
Instagram पर famous केसे होते है?
Instagram पर famous होने के लिए आपको trending टोपिक्स पर पोस्ट्स डालनी होगी। जो की लोगों को बहुत पसंद आती है। साथ ही साथ hashtag (#) का इस्तमाल करे और weekly live stream करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट को पहुँचा सकते है।
Instagram पर सबसे famous कौन है?
Instagram पर सबसे famous ‘Virat koholi’ है। जो की एक क्रिकेटर है। इनके Instagram पर 189 million follower है।
Instagram पर सबसे ज्यादा follower किसका है?
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers Footballer ‘Cristiano Ronaldo’ के है। उनके Instagram पर 337 millions follower है।
Instagram पर follower और likes कैसे बढ़ाए?
Likes बढ़ाने के लिए लोगों को अपनी post मे tag और उनकी post को भी फॉलो करे ताकि वो भी आपको follow करे और आपकी post को like करे।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता लग गया होगा कि Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?, Instagram पर followers कैसे बढ़ाए के तरीके और साथ ही साथ ये भी जाना की Instagram account को Professional Account मे कैसे बदले? और Instragram से जुड़ी बाते जैसे की कैसे trending मे आकर अपने followers बढ़ाए।
Paid और free दोनों तरीके से अपने followers और likes बढ़ा सकते है। मुझे आशा है कि आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना न भूले धन्यवाद।