YouTube Se Video Kaise Download Kare : हेलो दोस्तों हम लोग YouTube platform पर तो सबसे ज्यादा movies और comedy videos तो देखते ही लेकिन अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना पड़े तो आप कैसे करेंगे क्युकी वहां पर कोई official button नहीं है जिससे डाउनलोड कर पाए तो आज में आपको कुछ ऐसी tricks बताउगा जिससे आप हर वीडियो को डाउनलोड कर लेंगे तो चलिए शुरू करते है।
Youtube se Video Kaise Download Kare ये उन लोगो को ज्यादा जरूरत पड़ती है जिसके पास इंटरनेट की कमी होती है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जिसको कोई भी वीडियो को बार बार देखना होता है तो वो अपने इंटरनेट को बचाने के लिए वीडियो को ही डाउनलोड कर लेते है। जिससे उनको ना ही उनको बाद में नेटवर्क चाहिए होता है जिससे वो वीडियो को ऑनलाइन देखे।
अगर आप भी पहले गाँव मे रहे होंगे तो आपको पता होगा की वहाँ के क्या हाल होते है। गाँव में आपको नेटवर्क मिलना बहुत मुश्किल हो जाता था जिससे हम फ़ोन पर भी किसी से बात कर सकते। लेकिन आज के समय में इंटरनेट को हर जगह तक पंहुचा दिया गया है जिससे किसी को भी नेट को चलाने में दिक्कत ना हो सके।
अब इंटरनेट आ गया है तो उसके लिए पैसा भी देना होता है जो कि अगर कोई नहीं दे सकता है। आज भी भारत में बहुत लोग इतने गरीब है जो इंटरनेट का पैसा ज्यादा नहीं दे सकते है। तो इसकी वजह से भी लोग यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करके देखना पसंद करते है। तो अब चलिए इस Youtube se Video Kaise Download Kare के बारे में हम नीचे विस्तार से बात करते है।
YouTube Se Video Kaise Download Kare – Best Tips 2024
Youtube se Video Kaise Download Kare के लिए आप मोबाइल में YouTube app को तो चलाते ही होंगे उसमे आपको download का button दिया जाता है लेकिन उसमे यह दिक्कत होती है की आप सिर्फ YouTube में ही जाकर offline देख सकते है उसकी फाइल आपको नहीं मिलती है जैसे अगर आपने कोई movie डाउनलोड की और आप दूसरे को भेजना चाहते है तो आप सीधे तो नहीं भेज सकते है। तो आप टेंशन ना ले में आपको PC और mobile दोनों तरीको को बताउगा जिससे आप आसानी से कोई भी काम की चीज़ को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सुरक्षित कर पाएंगे।
Youtube se Video Kaise Download Kare Website के माध्यम से
आप सभी लोग जानते है अगर आपको किसी भी चीज़ का हल चाहिए होता है तो आप वेबसाइट पर ही जाते है। तो अगर यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करने की सोच रहे है वो भी बिना किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किये तो आप इस तरीके का भी उपयोग कर सकते है यहाँ पर आपको किसी भी चीज़ को अपने डिवाइस में डालने की जरूरत नहीं होती है।
तो आपको सीधे गूगल पर Youtube Video Download लिख कर सर्च करना है तो वही पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जो आपको सिर्फ वीडियो की लिंक के द्वारा ही वीडियो डाउनलोड करके आपके मोबाइल या लैपटॉप में दे देगी। कुछ लोग इस वजह से वेबसाइट पर जाना पसंद नहीं करते है क्यूक वहाँ पर उनको ads देखने के लिए मिलते है। जिसकी वजह वो सीधे किसी और तरीका खोजते है।
तो हमने यहाँ पर आपको और बहुत तरीके बताये है जिससे वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है। अगर इसके भी इलावा आपको कोई भी तरीका पता हो तो आप हमे कमेंट में जरूरत बता सकते है। अगर आपका तरीका ठीक हुआ तो हम अपनी वेबसाइट पर डाल कर दूसरे लोगो की मदद कर सकते है।
Youtube se Video Kaise Download Kare Mobile के द्वारा
आपको पास मोबाइल है तो आपको snap-tube जैसे app को डाउनलोड कर ले जिससे आप किसी भी प्रकार के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है चाहे वो YouTube का हो या Instagram का इसमें आप video को अपने हिसाब से अच्छी और low quality और आप चाहे तो music file में भी डाउनलोड कर सकते है। आपको अगर app चाहिए तो में नीचे दे दुगा।
डाउनलोड लिंक – Click Here
वैसे Youtube की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई एक ही एप्लीकेशन यहाँ पर उपलब्ध नहीं है। यहाँ गूगल पर इसके जैसे और भी एप्लीकेशन है जो कि आपकी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अभी के वक़्त में ज्यादातर लोग Snaptube को चलाते है तो इस वजह से हमने आपको यह बताया है निचे हम और भी एप्लीकेशन के नाम बता देंगे जिससे आपको उनकी भी जानकारी रहे।
- All Tube Video Downloader
- SnapTube
- Tube Mate
- Down Tube Free Video Downloader
- Play Tube
- Tubeloader Youtube Downloader
- Tube Video Downloader
- Trump Tube
- Muvi Downloader
Youtube se Video Kaise Download Kare PC And Laptop के जरिये
अगर आप PC से कोई भी YouTube वीडियो को डाउनलोड करना है तो आपको बहुत ही आसानी से कर सकते है। आपको बस जिस वीडियो को डाउनलोड करना है तो आपको उस वीडियो की URL पर जाना है और फिर वहां से आपको WWW. को delete करके SS लिख देना है। अब एक नया पेज खुलेगा फिर वहाँ से आपको अपने हिसाब की quality का वीडियो को डाउनलोड कर लेना है।
इसके अलाबा एक और तरीका है जिसे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में आप यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको Ummy Youtube Video Downloader Software को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा। अगर आप इसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है तो आप इस तरीके को follow करे वरना ऊपर बताये हुए को ही देखे।
तो जैसे ही आप आप इसको अपने कंप्यूटर में डाल लेते है उसके बाद आपको जो भी वीडियो को डाउनलोड करना है उसके लिंक को कॉपी कर ले। अब यह सॉफ्टवेयर अपने आप लिंक को देख लेगा और अपने सॉफ्टवेयर के अंदर आपको दिखा देगा। आपको सिर्फ डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड होने के बाद यह एक फोल्डर में जाके सेव हो जायेगी जो कि सॉफ्टवेयर के नाम से ही फोल्डर होगा या फिर आप सॉफ्टवेयर की सेटिंग में जाके सीधे फोल्डर की लोकेशन पर जाके वीडियो को देख सालते है।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
जियो फोन में यूट्यूब कैसे डाउनलोड होगा?
जिओ फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए आपको अपने जिओ स्टोर में जाना होगा उसके बाद वही पर YouTube application मिलेगा जिसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
YouTube कैसे चालू करें?
यूट्यूब को चालू करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब खोलना होता है उसके बाद अपनी जीमेल आईडी से यहाँ पर अकाउंट खोलना होता है उसके बाद आप यहाँ पर किसी भी वीडियो को देख सकते है और चैनल को सब्सक्राइब भी कर पाएंगे।
Youtube से mp3 गाना कैसे डाउनलोड करें?
यूट्यूब से mp3 गाना डाउनलोड करने के लिए भी आप snaptube एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है यहाँ पर आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते और वीडियो का mp3 भी डाउनलोड आसानी से हो जाता है।
यूट्यूब डाउनलोड कैसे होता है?
यूट्यूब को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्लेस्टोरे पर जाये और वहाँ पर यूट्यूब टाइप करे उसके बाद आपको जो सबसे पहले नंबर पर एप्प्लकेशन दिखेगा उसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले या फिर आप गूगल क्रोम पर जाकर भी यूट्यूब की वेबसाइट को खोल सकते हो।
YouTube की विडियो कैसे डाउनलोड करे गैलरी में?
अगर आप यूट्यूब की वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आप snaptube नाम के एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है जिससे आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
युट्युब से विडियो कैसे डाऊनलोड करे?
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के आपके पास दो तरीके होते है जिसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से आपको बताया है तो अगर आप यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो उन स्टेप को फॉलो करे
Read More About :
Jio Phone Video Download Kaise Kare
Conclusion
जहाँ पर मेने आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोने के माध्यम से YouTube video को कैसे डाउनलोड कर सकते है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी है। अब आप इस तरीके से बहुत ही सरल तरीके से सारा काम कर सकते है। तो अगर अभी आपको यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही तो नीचे हमे कमेंट में जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।