WhatsApp vs Telegram: दोस्तों आप लोगो सबसे ज्यादा जो messaging app को use करते है वो फेसबुक, व्हाट्सप्प या ट्विटर जैसे अप्प का उपयोग करते होंगे लेकिन अब दोस्तों whatsapp जैसे apps में security के reason से इन्होने बहुत प्राइवेसी लगा दी है जिसकी वजह से लोग थोड़े से परेशान भी हो जाते है लेकिन अब जबसे Telegram app आया है तबसे लोग इसे ज्यादा पसंद करने लगे है तो ऐसा क्या है इस app में जो whatsapp से ये बेहतर बन रहा है तो आज इसके बारे में ही जानेगे इस आर्टिकल में आप सभी लोग तो चलिए शुरू करते है। || WhatsApp vs Telegram
WhatsApp vs telegram |
WhatsApp क्या है ( What is WhatsApp In Hindi )
दोस्तों whatsapp एक बहुत ही प्रसिद्ध messaging app है जो इंटरनेट के माध्यम से चलता है और आप मैसेज , ऑडियो , वीडियो, लोकेशन और लाइव किसी से भी वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते है। whatsapp की शुरुआत जेन कूम और ब्रायन एक्टन ने साल 2009 में की थी ये जो दोनों लोगो थे वो पहले yahoo में काम करते थे और इन्होने वहा पर 20 साल तक काम भी किया था जिसकी वजह से इनको expercience भी बहुत हो चूका था
whatsapp शुरू के में एक paid था जिसको पहला यूजर एक साल तक फ्री चला सकते था और फिर उसको पैसे भी देने पढ़ते थे लेकिन आज के टाइम पर ये सभी फ़ोन के लिए बिलकुल फ्री है और आप इसको मोबाइल और अपने कंप्यूटर में भी चला सकते है
WhatsApp का उपयोग क्यों करें –
दोस्तों जो whatsapp है वो बहुत ही प्रचलीत app रहा है google और इसमें जो भी features दिए गए है वो काफी अच्छे है और जो भी इसके अभी features है उसके बारे में आपको नीचे में बहुत ही अच्छे तरीके से आपको बताउगा
Text Chatting Features
दोस्तों इस whatsapp app में free text मैसेज का बहुत ही अच्छा features था जिसकी मदद से आप किसी भी whatsapp user को फ्री में unlimited मैसेज कर सकते है बस आपको इंटरेनट से कनेक्ट रहना होगा। whatsapp में अगर आप किसी एक मैसेज को बहुत सारे दोस्तों को शेयर करना चाहते तो आप नहीं कर सकते है जहा पर आप सिर्फ एक साथ 5 लोगो को मेसेज कर सकते हो
Broadcasting Features
इस फीचर से आप एक ग्रुप बना कर उनके व्हाट्सप्प नंबर पर मैसेज भेज सकते हो
Video And Audio Features
इससे दोस्तों आप अपने whatsapp app के माध्यम से किसी से भी बात कर सकते है वो भी लाइव वीडियो या ऑडियो कॉल करके इसमें आपकी जो भी बात होगी वो इंटरनेट के माध्यम से होगी और इसमें आपका कोई अलग से पैसा नहीं कटेगा चाहे आप विदेश में ही क्यों न बात कर ले।
Share Media And Document Features
दोस्तों आपको जहा पर अपने कोई भी वीडियो, ऑडियो या कोई भी document को जहा ओर शेयर कर सकते है लेकिन जहा पर आपको एक कमी मिलेगी वो ये है की आप ज्यादा साइज का डाटा एक साथ नहीं भेज सकते है इसकी वजह से कोई ज्यादा बड़ा डाटा को शेयर नहीं कर पाता है।
Location Sharing
इस features की मदद से आप अपनी लाइव लोकेशन को किसी भी दोस्त को भेज सकते हो जिससे वो आपको ट्रैक कर सके
Device Memory
आपके व्हाट्सप्प का कोई डाटा होगा वो आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव होगा और अगर आप उसे डिलीट कर देंगे तो आपका डाटा व्हाट्सअप पर नहीं दिखेगा
What is telegram in hindi ( टेलीग्राम क्या है )
टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिसे ड्यूरान डुरफ्ट ने बनाया है। इसे 2013 में लॉन्च किया गया था और यह एक ऑनलाइन मैसेजिंग सर्विस है जो दुनिया भर के लोगों के बीच चैटिंग, फोटो शेयरिंग, वीडियो कॉल जैसे कई फीचर्स का समर्थन करता है। यह एप एक Open Source App है जिसका मतलब है कि उसे विकसित करने के लिए कोड उपलब्ध होता है और उसे कोई भी व्यक्ति या संगठन संशोधित कर सकता है।
इसके अलावा टेलीग्राम का एक खास फीचर है जो इसे बाकी मैसेजिंग एप्लिकेशन से अलग बनाता है वो है इसके channels और groups। इन चैनल्स और ग्रुप्स में लोग अपनी पसंद के टॉपिक पर बातचीत कर सकते हैं या फिर न्यूज़लेटर और ब्लॉगर्स के साथ जुड़ सकते हैं।
Telegram का उपयोग क्यों करें
टेलीग्राम एक Open Source App है जिसका मतलब है कि उसे विकसित करने के लिए कोड उपलब्ध होता है और उसे कोई भी व्यक्ति या संगठन संशोधित कर सकता है। इससे आप अपने व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए एक विशिष्ट एप बना सकते हैं जो आपके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करता है।
टेलीग्राम एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप है जो आपके मैसेज को सुरक्षित रखता है। इससे आप अपनी निजी बातें सुरक्षित रख सकते हैं।
टेलीग्राम बाकी मैसेजिंग एप्लिकेशनों की तुलना में अधिक सुविधाओं का समर्थन करता है जैसे कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज, चैनल्स और ग्रुप्स, फाइलों को साझा करना आदि।
टेलीग्राम एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म एप है जिसका मतलब है कि आप इसे किसी भी डिवाइस पर इंस्टॉल करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेलीग्राम एक स्वतंत्र एप है जो कि किसी भी सेवा प्रदाता के नियंत्रण में नहीं है। आपके डेटा को टेलीग्राम स्टोर नहीं करता है जैसा कि अन्य समान एप्स करते हैं।
टेलीग्राम ज्यादा अनुकूल बनाया जा सकता है तथा इसे आसानी से विस्तारित और परिवर्तित किया जा सकता है।
टेलीग्राम का उपयोग बिना फोन नंबर या फेसबुक अकाउंट के भी किया जा सकता है। इससे आप निजी तौर पर या आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेलीग्राम एक सुविधा प्रदान करता है जिसे “क्रिप्टो-वैल्यूट वॉलेट” कहा जाता है। इससे आप अपनी क्रिप्टो-मुद्राओं को सुरक्षित रख सकते हैं।
टेलीग्राम एप के इन सुविधाओं के अलावा भी अन्य कई सुविधाएं हैं जो इसे एक बेहतर विकल्प बनाती है।
WhatsApp vs Telegram: Features
व्हाट्सएप और टेलीग्राम दोनों मैसेजिंग ऐप्स में काई फीचर है। पर दोनो में से कौन ऐप ज्यादा फीचर प्रोवाइड करता है? इस बारे में हम बात करते हैं।
ग्रुप चैट: व्हाट्सएप और टेलीग्राम डोनो ही एप्स में ग्रुप चैट फीचर है। पर टेलीग्राम में आप एक ग्रुप में 2,00,000 लॉग ऐड कर सकते हैं, जबकी व्हाट्सएप में सिर्फ 256 लॉग ऐड कर सकते हैं।
फाइल शेयरिंग: व्हाट्सएप और टेलीग्राम डोनो ही एप्स में फाइल शेयरिंग फीचर है। पर टेलीग्राम में आप कोई भी फाइल (अधिकतम 2 जीबी तक) शेयर कर सकते हैं, जबकी व्हाट्सएप में सिर्फ 100 एमबी तक का फाइल शेयर कर सकते हैं।
वॉइस और वीडियो कॉल्स: डोनो हाय एप्स में वॉयस और वीडियो कॉल्स का फीचर है। पर व्हाट्सएप के वॉयस और वीडियो कॉल की क्वालिटी टेलीग्राम से थोड़ी कम है।
कस्टमाइजेशन: टेलीग्राम में आप अपनी चैट स्क्रीन का बैकग्राउंड और थीम कस्टमाइज कर सकते हैं। पर व्हाट्सएप में ऐसा कोई विकल्प नहीं है।
WhatsApp vs Telegram: Security
कौन सा ऐप आपकी सुरक्षा के लिए बेहतर है?
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: व्हाट्सएप और टेलीग्राम डोनो हाय एप्स में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर है। ये फीचर आपके मैसेज को सिक्योर बनाता है और उन्हें किसी थर्ड पार्टी से प्रोटेक्ट करता है।
डेटा बैकअप: व्हाट्सएप और टेलीग्राम डोनो ही ऐप्स में डेटा बैकअप फीचर है। पर टेलीग्राम में आप अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज के अलावा भी लोकल स्टोरेज में बैकअप कर सकते हैं।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन: टेलीग्राम में आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अकाउंट को और भी सिक्योर कर सकते हैं। पर व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर नहीं है।
WhatsApp vs Telegram: Popularity
व्हाट्सएप और टेलीग्राम डोनो ही ऐप्स काफी पॉपुलर है। पर दोनों में से कौन ऐप ज्यादा पॉपुलर है?
Monthly Active Users: व्हाट्सएप में 2 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जबकी टेलीग्राम में 500 मिलियन Monthly Active Users हैं।
Popularity in India: व्हाट्सएप इंडिया में काफी लोकप्रिय है। व्हाट्सएप के ज्यादा फीचर और व्हाट्सएप पे की वजह से लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। पर टेलीग्राम भी इंडिया में काफी पॉपुलर है, खासकर टेलीग्राम के चैनल और ग्रुप की वजह से।
विशेषता | व्हाट्सएप | टेलीग्राम |
---|---|---|
सुरक्षा | माध्यम | उच्च |
प्राइवेसी | माध्यम | उच्च |
ग्रुप चैट | उच्च | उच्च |
स्थान | उच्च | माध्यम |
क्रिप्टो-वैल्यूट वॉलेट | नहीं | हाँ |
Read More About :
Whatsapp Number Banned Unbanned कैसे करे ?
Jio Phone Whatsapp Download Link
Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Dekhe
Conclusion
तो, क्या आपको अब पता चल गया है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम में से कौनसा ऐप बेहतर है? दोनो ही ऐप्स में अपने अपने फीचर हैं, जिनके अनुसार आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप इंडिया में काफी पॉपुलर है और व्हाट्सएप पे की वजह से लॉग इन व्हाट्सएप का ज्यादा इस्तमाल करते हैं।
लेकिन टेलीग्राम भी इंडिया में काफी पॉपुलर है, खासकर टेलीग्राम के चैनल और ग्रुप की वजह से। सिक्योरिटी के मामले में दोनो ही ऐप्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर प्रदान करते हैं। आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम में से किसी एक एप को चुन सकते हैं।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
क्या व्हाट्सएप और टेलीग्राम दोनों ही ऐप्स फ्री है?
जी हां, दोनों ही ऐप्स बिलकुल फ्री है।
क्या व्हाट्सएप और टेलीग्राम में ग्रुप चैट फीचर है?
जी हां, दोनो ही ऐप्स में ग्रुप चैट फीचर है।
क्या व्हाट्सएप और टेलीग्राम में शुरू से अंत तक एन्क्रिप्शन फीचर है?
जी हां, दोनो ही ऐप्स में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर है।
क्या व्हाट्सएप और टेलीग्राम में फाइल शेयरिंग फीचर है?
जी हां, दोनो ही ऐप्स में फाइल शेयरिंग फीचर है।