Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे 2024 : हेलो दोस्तों आजकल व्हाट्सएप का उपयोग Whatsapp Number Banned Unbanned कैसे करे ? तो बहुत सारे लोग करते रहते हैं लेकिन यहां पर कभी कभी बहुत सारे व्हाट्सएप अकाउंट Banned हो जाते हैं तो अब उन व्हाट्सएप अकाउंट को Unbanned कैसे करें आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही पता नहीं वाले हैं।
व्हाट्सएप पर नए नए फीचर्स तो आते ही रहते हैं जिसकी वजह से करोड़ लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोग व्हाट्सएप का गलत उपयोग भी कर रहे हैं जब टीम को इन गलत लोगों के बारे में पता चलता है तो वह इनके अकाउंट को banned कर देते हैं और कभी कबार अकाउंट भी डिलीट भी कर देती है और Banned होने के बाद आप व्हाट्सएप अकाउंट को उस नंबर से नहीं चला सकते हैं हालांकि अगर आपका अकाउंट गलती से बैन होता है तो आप उसको वापस ला सकते हैं।
Whatsapp Number Banned Unbanned कैसे करे 2024-2025 में
भारत में इस वक्त 300 मिलियन से ज्यादा यूजर व्हाट्सएप को चला रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी खास बात है वह यह है कि आप इसमें एंड टू एंड एनक्रिप्शन जैसे फीचर्स मिलता हैं। जिसकी वजह से आप जो भी बात करते हैं वह कोई तीसरा नहीं देख सकता है। इसे लोग Personal चीज़ो को शेयर और बात करने के लिए करते है।
अभी फिलहाल में इजराइल देश की एनएसओ ग्रुप के हैकर के द्वारा दुनिया के करीब 1400 व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया गया था जिसमें से 121 व्हाट्सएप अकाउंट भारत के भी थे। लेकिन अब व्हाट्सएप कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस Bug को फिक्स कर लिया है और उन्होंने अपनी सिक्योरिटी को काफी अच्छी कर लिया है और आगे भी नए नए अपडेट लाते रहेंगे।
व्हाट्सएप बहुत सारे अकाउंट को Banned भी कर रहा है क्योंकि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप का गलत उपयोग भी कर रहे हैं तो वह है। नए नए अपडेट लाकर जो अकाउंट उसके लिस्ट व सस्पेक्ट में आ रहे हैं उनको वह Banned कर देता है। अगर आप कर भी अकाउंट गलती से Banned हो गया है, तो आप उसको unbanned भी करवा सकते हैं। इसके लिए मैं आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूं।
Jio Phone Whatsapp Download Link And Install Kaise Kare
Whatsapp par conference call kaise kare in hindi
Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Dekhe
Whatsapp Number Unbanned कैसे करे ?
अगर आपके व्हाट्सएप नंबर Banned कर दिया होगा तो वहां पर आप लॉग इन नहीं कर पाएंगे और आपके सामने एक मैसेज आएगा जहां पर लिखा होगा your phone number +919835xxxxx is banned from using whatsapp contact support for help तो अब इसे unbanned करने के लिए आपको नीचे दिए हुए Steps को Follow करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने Banned व्हाट्सएप के स्क्रीन का एक स्क्रीनशॉट लेना होगा। ताकि स्क्रीनशॉट देखकर व्हाट्सएप टीम को पता चल सके कि आपको किस तरह की परेशानी आ रही है इसके बाद Support पर आपको क्लिक करना है
2. जैसे ही आप सपोर्ट पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक खाली बॉक्स देखेगा यहां पर आपको अपनी प्रॉब्लम लिखनी है यहां आपको प्रॉब्लम के तौर पर लिखना होगा Dear Sir my whatsapp account has been banned please turn it on again my whatsapp account number +91987492XXXX अब आपको नीचे File upload करने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा , यहाँ पर जो screenshot लिया उसको दाल कर सबमिट कर दे।
3. अब इसके बाद Search FAQ का ऑप्शन आएगा। यहाँ पे सबसे नीचे This does not answer my question को सेलेक्ट करना है।
4. अब आप को व्हाट्सएप को एक ईमेल भेजना होता है इसके लिए आपको जीमेल पर क्लिक करना है उसके बाद ऑटोमेटिक आपका जीमेल मैसेज क्रिएट हो जाएगा जो मैसेज आपने लिखा था ऑटोमेटिक लिख कर आ जाएगा ऐसे में आपको मेल में कुछ भी एडिट करने की जरूरत नहीं है इसके बाद आपको सीधे सेंड बटन पर क्लिक कर देना है।
आपका ईमेल व्हाट्सएप की टीम पर जल्द से जल्द पहुंच जाएगा अगर आपका नंबर गलती से बैन हुआ होगा तो 72 घंटों के अंदर उसे unbanned कर दिया जाएगा। अगर 72 घंटे के अंदर आपका नंबर unbanned नहीं होता है तो आपके नंबर को परमानेंट बंद कर दिया गया है। ऐसे में आप उस नंबर से व्हाट्सएप नहीं चला सकते हालांकि कुछ यूजर का अकाउंट दो महीने बाद भी unbanned हो रहा है। ऐसे में अब 2 महीने के भी चेक करके देख सकते हैं।
Whatsapp Hack Kaise Kare | Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare
Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe
मुख्य कारण WhatsApp Number Banned क्यों होता है
व्हाट्सएप आपके अकाउंट को banned तब करता है जब आप उनकी terms and policy को फॉलो नहीं करते हैं। अगर आप उनकी policy को फॉलो नहीं करेंगे तो वह आपका अकाउंट banned कर देते हैं। किसी भी यूजर को व्हाट्सएप पर तब तक banned नहीं किया जाता है जब तक उसकी कोई रिपोर्ट ना करें इसके अलावा और भी कई कारण होते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
- जो लोग WhatsApp plus, OG WhatsApp, GB WhatsApp आदि का उपयोग करते है।
- एक ही जैसे मैसेज को हर दिन बहुत सारे लोगो भेजते है।
- अश्लील फोटो, मैसेज, वीडियो भेजने करने पर।
- कम समय में ज्यादा यूजर द्वारा ब्लॉक होने के वजह से।
- बार बार डिवाइस चेंज करके अपने WhatsApp को अलग अलग डिवाइस में लॉगिन करेंगे तो आप WhatsApp की नज़र में सस्पेक्ट हो सकते हैं।
अगर आपको व्हाट्सएप अकाउंट Banned हो जाता है तो वह ऑटोमेटिकली आपका लॉग आउट हो जाता है जैसे ही आप दोबारा उससे लॉगिन करने की कोशिश करेंगे तो वहां पर आपको एक error मैसेज दिखाई देगा या फिर आपको वहां पर बताया जाएगा कि सिक्योरिटी भी जिसकी वजह से आपके अकाउंट को लॉग आउट कर दिया गया है और आप इसे लॉग इन नहीं कर सकते हैं।
Conclusion
तो आप जान गए हो कि Whatsapp Number Banned Unbanned कैसे करे। अगर आपका भी अकाउंट कभी बंद हो जाता है तो आप इस तरीके से अपने अकाउंट को वापस ला सकते हैं लेकिन अगर आपका अकाउंट गलती से बैन हो जाता है। तो कुछ दिनों बादव्हाट्सएप टीम ऑटोमेटिक के लिए आपके अकाउंट को वापस एक्टिव कर देती है। लेकिन फिर भी अगर आपका अकाउंट unbanned नहीं होता तो आप यह ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने अकाउंट को unbanned करा सकते हैं।
अगर आपका अकाउंट unbanned नहीं हो रहा है तो आप ऐसी स्थिति में परेशान ना हो आप अपने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बना लें और कुछ महीनों बाद अपने वही Banned Whatsapp लॉगिन करने का प्रयास करे।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
क्या व्हाट्सएप नंबर बैन हो सकता है?
हाँ, व्हाट्सएप नंबर बैन हो सकता है जब आप व्हाट्सएप की नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हैं जैसे कि संदेशों में गलत और दुर्भाग्यपूर्ण सामग्री भेजना या स्पैम मैसेज भेजना.
क्या बैन हुए नंबर को अनबैन किया जा सकता है?
हाँ, अगर आपका नंबर व्हाट्सएप द्वारा बैन हो गया है, तो आप व्हाट्सएप के समर्थन टीम से संपर्क करके अपने नंबर को अनबैन करवा सकते हैं.
कैसे पता चलता है कि मेरा नंबर बैन हो गया है?
व्हाट्सएप द्वारा बैन हुए नंबर को दो तरीकों से पहचाना जा सकता है – आपके संदेश नहीं भेजे जा रहे होंगे और व्हाट्सएप पर आप एक अधिसूचना देखेंगे जो बताता है कि आपका नंबर बैन हो गया है.