नमस्कार दोस्तों, आपका “worldtricks4u“ मे स्वागत है। आज के इस बेहतरीन आर्टिकल मे हम जानेंगे की WhatsApp me lock kaise lagaye जैसा की हम सब जानते है की आज की दुनिया मे हर कोई अपनी private या personal चीजों या बातों को हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है। अपने WhatsApp का नाम तो सुना ही होगा।
हमारे WhatsApp मे हमारी बहुत सी personal details और information होती है। वैसे तो हम अपने फ़ोन की स्क्रीन lock का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कई बार हमसे कोई फ़ोन मांग लेता है तो उसे अपना फोन का lock खोलकर देना पड़ता है। ऐसे में हमारे WhatsApp की पर्सनल चैट safe नहीं रहती है और उसे कोई भी देख सकता है। इससे काफी प्रॉब्लम हो सकती है।
इस चीज को ध्यान मे रखकर WhatsApp ने बहुत सी WhatsApp को lock करने की सुविधा दी है, जिससे आप सिर्फ अपने WhatsApp पर lock लगा सकते है। ये Lock PIN code lock, Password lock, Fingerprint lock मे भी लगा सकते है।
आप किसी अन्य Application की मदद से भी Whatsapp पर lock लगा सकते है। WhatsApp मे ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होता जिसकी मदद से आप सिर्फ अपनी WhatsApp की chat या group पर lock लगा सके। हम यहाँ ये भी जानेंगे की WhatsApp par chat lock kaise lgaye? व्हाट्सप्प मे लॉक कैसे लगाए ये जानने के लिए आप ये पूरा आर्टिकल जरूर पढे।
What is WhatsApp In Hindi – WhatsApp me lock kaise lagaye
WhatsApp Messenger या WhatsApp एक प्रकार का instant message send करने और receive करने वाला mobile Application है, जिसे अमेरिकी कंपनी, फेसबूक ने खरीदा है। इसमें लोग अपने मोबाइल के द्वारा text message के साथ साथ voice, photo और JPS के द्वारा अपना पता भी भेज सकते हैं। इसी के साथ साथ WhatsApp से हम voice call और video call भी कर सकते है।
WhatsApp Application लोगों के लिए इतना trust worthy हो गया है की लोग इस पर अपनी पर्सनल डीटेल भी शेयर करते है इसलिए WhatsApp पर Lock लगाना जरूरी है। आइए अब जान लेते है की व्हाट्सप्प मे लॉक कैसे लगाए
WhatsApp me lock kaise lgaye (How lock WhatsApp)
WhatsApp kaise lock kare इसके बहुत से तरीके है जैसे की fingerprint lock, password lock, pattern lock इनमे से किसी भी तरीके का इस्तमाल करके आप अपना WhatsApp lock कर सकते है।
- Password lock
- Fingerprint lock
- Personal chat / group lock
आइये अब यहा पर काफी सारे whatsapp Application locks के बारे मे विस्तार से जान लेते है।
WhatsApp me Password lock kaise lagaye?
सबसे पहले Play store पर जाकर आप अपना WhatsApp डाउनलोड कर ले अगर नहीं है तो या फिर अगर आपके पास WhatsApp already डाउनलोड है तो WhatsApp मे lock लगाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें
Step- 1 आपको अपना whatsapp को खोलना है। इसके बाद दाई तरफ सबसे ऊपर 3 dots वाले मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step- 2 उसके नीचे दिए गए ‘Settings’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step- 3 सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल जाएंगे आपको वहां दिए गए ‘Account’ ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step- 4 उसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलेंगे उसमें से आपको ‘Two- step verification’ पर क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने जो interface खुलेगा वह कुछ इस तरह होगा
Step- 5 नीचे दिए गए ‘ENABLE’ option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक 6 digit PIN डालने के लिए पूछा जाएगा आपको कोई भी पसंद की 6 digit डाल सकते हैं।
Step- 6 आपके पासवर्ड डालने के बाद ही वह फिर से confirm पासवर्ड के लिए पूछेगा। आप वहां पहले डाला हुआ 6 digit का पासवर्ड ही डाल दें।
Step- 7 confirm पासवर्ड होने के बाद ही यहाँ आपसे e-mail के लिए पूछेगा आप e-mail address डाल दें क्योंकि अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो e-mail द्वारा आपका पासवर्ड Reset किया जा सकता है
Step- 8 अब done करदे और इसके साथ ही आपके WhatsApp पर Lock लग चुका है।
अब आप फिर से अपना WhatsApp open करेंगे तो आपको ‘Enter your two step verification PIN’ के लिए पूछा जाएगा। आप अपना सेट किया हुआ correct PIN यहाँ डाल कर Whatsapp on कर सकते है।
WhatsApp me Fingerprint Lock kaise lgaye?
Fingerprint lock लगाने के लिए आपके फोन मे Fingerprint sensor होना चाहिए। WhatsApp मे Fingerprint lock लगाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे
Step- 1 सबसे पहले आपको अपना WhatsApp open करना होगा। उसके बाद side में दिख रही तीन dots पर क्लिक करना है उसी के नीचे दिए गए ‘Settings’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step- 2 settings पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन खुल जाएंगे आपको वहां दिए ‘Account’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step- 3 उसके बाद आपके सामने Account के कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे उसमें से आपको ‘Privacy’ पर जाना है।
Step- 4 Privacy से पर जाने के बाद सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन ‘Fingerprint lock ‘पर क्लिक करें।
Step- 5 जैसे ही आप Fingerprint lock को enabled करेंगे फिर आपसे confirm Fingerprint करने के लिए पूछेगा आप Fingerprint sensor पर टच करके Fingerprint को confirm कर दें।
Step- 6 Fingerprint confirm करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जाएंगे Automatic lock के जैसे Immediate, After 1 minute, After 30 minute
- Immediate का मतलब है जब आप WhatsApp Application को बंद करते हैं तभी आपका Immediate whatsapp lock हो जाएगा।
- After 1 minute का मतलब है कि आपके WhatsApp Application को बंद करने के 1 मिनट बाद ही आपका WhatsApp lock हो जाएगा।
- After 30 minute का मतलब है आपका WhatsApp 30 मिनट के बाद lock हो जाएगा।
Step- 7 आप अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं इसके साथ ही आपका Fingerprint lock लग चुका होगा।
आप अपना WhatsApp Open करके देख सकते हैं। जब आप अपना व्हाट्सएप ऑन करेंगे तो वहां ‘Touch the finger sensor’ करने के लिए कहेगा। sensor से अपनी फिंगर टच करके आप अपना WhatsApp खोल सकते हैं। गलत finger टच करने पर आपका WhatsApp नहीं खुलेगा।
इन locks को हम बिना किसी third party या Application के लगा सकते है।
Whatsapp par chat lock kaise lgaye
अब बात करते है की अगर हम पूरे whatsapp पर lock ना लगाकर सिर्फ Individual किसी भी chat या gorup पर लॉक लगा सके।
अगर हम किसी personal chat या group पर lock लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी अन्य application की मदद लेनी होगी।
personal chat या group पर lock लगाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करना होगा।
Step- 1 सबसे पहले आपको Playstore पर जाना होगा वहाँ जाकर आपको search करना होगा lock for Whatsapp chat
Step- 2 आपके सामने बहुत से Application खुल जाएंगे। सबसे ऊपर दिए गए Application “Locker for Whats Chat App‘’ पर क्लिक करके open कर लेना है।
Step- 3 उस Application को install करने के बाद Open करले उसके बाद आपसे एक पासवर्ड मांगा जाएगा तो आप अपनी पसंद का कोई भी 4- digit का पासवर्ड डाल सकते हैं जो आपको याद रहे सके। Step- 4 आप से Confirm your 4-digit पासवर्ड के लिए कहेगा पहले डाली हुई 4- digit डालकर passcode को confirm कर दें।
Step- 5 फिर आपसे Passcode recovery e-mail के लिए पूछा जाएगा आप चाहे तो Passcode recovery के लिए e-mail का setup भी कर सकते हैं या फिर skip भी कर सकते है।
Step- 6 उसके बाद आपसे “Locker for Whatsapp chat App” को enable करने के लिए कहेगा। enable पर क्लिक करके आप इसे enabled कर सकते है।
Step- 7 Locker for Whatsapp chat App जाकर उस service को Active कर दे, Active करते ही आपका process complete हो जाएगा।
Step- 8 अब आपको फिर से Application को Open करना है और पूछा गया passcode डालना है।
Step- 9 passcode डालते ही आपको वहाँ पर plus (+) का sign दिख रहा होगा। आप जैसे ही plus (+) पर क्लिक करेंगे तो आप direct अपने WhatsApp पर पहुँच जाएंगे।
Step- 10 अब इसमे से आप जिस भी chat या group को lock करना चाहते है उस पर क्लिक करें। आप जैसे ही किसी भी chat या group को select करेंगे तो आप फिर से उस Application मे पहुँच जाएंगे और वो individual chat या group lock हो जाएगा।
आप फिर से अपना whatsapp open करके देख सकते है वो chat या group पर lock लग चुका है। अन्य chat या group आप आसानी से खोल पा रहे होंगे लेकिन जिस chat पर अपने lock लगाया है उसे open करने के लिए आपको passcode डालना होगा।
बहुत सी अन्य application का use करके आप पूरे whatsapp Application या अन्य Application पर भी Lock लगा सकते है।
Read More About :
Whatsapp Me Hindi Me Kaise Likhe
Indian Hindi News Whatsapp Group Join Link
Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe
WhatsApp Account ko delete kaise karte hai
Conclusion:
आपने इस आर्टिकल मे सीखा की WhatsApp me lock kaise lagaye, यहाँ हमने आपको WhatsApp को lock करने के बहुत से तरीके बताए है। आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उसका इस्तेमाल करके अपने WhatsApp को लॉक कर सकते हैं।
अगर ऊपर बताये तरीके से आपको WhatsApp kaise lock kren में कोई परेशानी होती हैं या प्रश्न है तो नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।