एमएस वर्ड क्या है: नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की What is Microsoft Word in Hindi अगर आपको computer की थोड़ी बहुत knowledge है तो आपने MS word का नाम तो सुना ही होगा। और हो सकता है शायद इस पर काम भी किया हो।
आज हम बात करेंगे की MS Word क्या है। MS word के बारे में Basics तो शायद आपको पता हो। इसलिए हम जानेंगे की MS Word की विशेषताएं क्या है।, इसका उपयोग कैसे करे और इसके साथ ही हम आपको बताएंगेकी MS Word कैसे सीखे। आइए शुरू करते है
What is Microsoft Word in Hindi
Microsoft word, Microsoft office package का एक Software है। इसको ‘Word Processor‘ भी कहा जाता है. इसका इस्तेमाल Word processing करने के लिए होता है। जिसमे हम Documents को बनाना , edit करना, open करना, पढ़ना, formatting करना, print करना और share करना आदि सभी काम कर सकते है।
Microsoft Word को Microsoft company के द्वारा बनाया गया है। MS word सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला word processing सॉफ्टवेयर है। इसका इस्तेमाल स्कूलों, कालेजो, दफ्तरों और बहुत सी जगहों पर होता है।
MS word का सबसे पहला version 1988 में आया था। तब इसका नाम MS work या Microsoft work हुआ करता था. इसके बाद से word के काफी सारे versions आ चुके है।
Uses of Microsoft Word
Microsoft Office का सबसे ज्यादा use किए जाने वाला Software MS word है इसका use personal काम से लेकर schools, collages, office और business में भी बहुत ज्यादा हो रहा है।
Microsoft word business documents creating करने का बहुत अच्छा tool है। इसमें हमे documents को बनाने के लिये पहले से ही बहुत सारे free templates मिलते है। जिनको एडिट करके आप बहुत ही बढ़िया document को बना सकते है।
MS Word के कुछ अन्य uses :-
- Letter Writing
- Report Writing
- Brochure Creation
- Banner Making
- Resume Making
- Poster Making
- Invoice Creation
- Newsletter Making
- Notes Making
- Invitation Cards
- Certificates
- Business Cards
आज कल ebook को काफी ज्यादा use कर रहे है, ebook के article को टाइप करने में भी MS Word का इस्तेमाल किया जा रहा है।
MS word को open कैसे करे
MS Word kya hai? MS Word को open करने के बहुत से तरीके होते है लेकिन हम यहाँ आसान तरीका जानकार MS Word ओपन करना सीखेंगे। MS word को ओपन करना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Computer के start menu को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको अपने सामने एकsearch box दिखेगा जिसमे आपको “MS word” टाइप करना है। अब आपको MS word का option खुल जाएगा उस पर click करे। बस आपके सामने MS word ओपन हो जाएगा.
MS Word Home Screen with Tools
MS Word की window को बहुत से भागों में बाँटा गया है। आइए जानते है की MS Word की window के हर भाग का क्या काम होता है।
Microsoft Office, MS Word 2007 की window Screen इस प्रकार की दिखाई देती है। आप भी यह window Sreen अपने कम्प्युटर मे पढ़े हुए MS Word को Open करके इसे अभी देख सकते हैं।
File editing करने के लिए के लिए हमे ये जानना जरुरी है, की MS Word में कौन सा option कहाँ होता है। इसके लिए layout को समझना होगा। तो चलिए देखते हैं, की layout में कौन सा option कहाँ पर होता है।
MS Word के Elements:-
Title bar:-
MS Word मे Title bar सबसे ऊपर वाला हिस्सा होता है। Title bar पर आपकी बनाई गई files के नाम दिखाए जाते है। जब तक आप अपनी फाइल को save नई करते तब तक आपकी फाइल का नाम नहीं दिखाई देता उसके बदले वहाँ पर “Document1” लिखा होता है। save करने के तुरंत बाद ही आपकी फाइल का नाम Title bar मे दिखने लगेगा।
Quick access toolbar:-
यह Title bar का ही हिस्सा होता है। इसमे सबसे पहले आता है MS word का icon होता है। इसके बाद आने वाले icon आप अपने अनुसार सेट कर सकते है।
Menu bar
यह बार Title bar के नीचे होता है। इसे Tab bar भी कहा जाता है। Menu bar मे बहुत से option होते है। जिनके कई सारे feature होते है। और उनको Ribbon कहा जाता है।
Ribbon:-
Ribbon MS Word window मे Menu bar का ही हिस्सा होता है । Menu bar सारे ऑप्शन का Ribbon अलग अलग होता है
Text Area
यह Microsoft Word का सबसे important हिस्सा होता है। Documents को यही edit करते है। document मे कुछ भी लिखना हो तो यही लिखा जाता है।
Scroll bar:-
Scroll bar document पेज को ऊपर नीचे करने के काम आती है। यह MS Word window के right side मे एक vertically बार होता है।
Ruler bar:-
Status bar Text Area के बिल्कुल नीचे होता है। इस बार मे zoom level, Language, word count, page number आदि
What is Microsoft in Hindi
Microsoft एक अमेरिकन Multinational कंपनी है। जो Computer Software, Consumer Electronic, Personal Computer और इससे संबंधित services produce करती है। यह कंपनी Computer Software और Hardware की Manufacturing में विशेषज्ञ कंपनी में से एक है।
Microsoft World की Leading Technology कॉम्पनीस मे से एक है जिसके प्रोडक्टस मे शामिल है।
- Windows Operating System
- Office Productivity Application
- Azure Clouds services
- xbox Gaming System
Microsoft Windows कंप्यूटर users के द्वारा बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला Operating System है, यह ज्यादातर पर आपको आपके कॉलेज, स्कूल या घर के कंप्यूटरों में मिल जायेगा. Microsoft Windows Graphical Interface Operating system है इसका मतलब यह सूचना को दर्शाने के लिए Graphics या Icons आदि का use करता है।
Linkedin, Nuance, GitHub, skype Technology जैसी बहुत सारी कॉम्पनीस Microsoft की subsidiary company रही है और Bing इसका search Engine है
Microsoft का Headquarter ‘Redmond Washington’ मे है। और 96 शहरों इसके 177 offices है। भारत मे Microsoft का Headquarter हैदराबाद मे है। और अहमदाबाद, बैंगलोर ,चेन्नई, मुंबई, और नोएडा जैसे 11 शहरों मे इसके office है।
MS की विशेषताएं
- Easy to Lear
- User Friendly
- Knowledge Base
- Job Ready
How to Learn MS Word In Hindi – एम एस वर्ड कैसे सीखें
वैसे तो Microsoft Word आपको Academy level पर सीख दिया जाता है। लेकिन फिर भी यहाँ बहुत से साधन है जिनसे आप MS वर्ड सीख सकते है। Microsoft word सीखने के बहुत से तरीके होते है। आइए सबके बारे मे विस्तार से जान लेते है
- Microsoft Help
- Books
- Online Courses
- Web Based Tutorials
- Computer Institutes
Microsoft Help
आप सोच रहे होंगे कि इसे पहले यह नम्बर पर क्यों रखा है? इसका उद्देश्य सिर्फ यह है यह फ्री ऑफ कोस्ट उपलब्ध है. जिसे आप वर्ड में सीख सकते है.
इसके बारे में मैंने Knowledge Base वाले भाग में भी बताया है. यह M S Word सीखने का सबसे सरल और विश्वसनीय स्रोत है. आपको सीधे माइक्रोसॉफ्ट से ट्रैनिंग मिलती है. तो इसे आजमाकर जरूर देंखे.
Books
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बहुत ही लोकप्रिय प्रोग्राम है. इसलिए, आपको सैंकड़ों बुक इस पर मिल जाएगी.आप गूगल कर लेना या फिर Amzon पर जाकर चेक कर सकते है .
यह books practical ट्रैनिंग के साथ लिखि जाती है. और समझाने के लिए बहुत सारे screenshot का इस्तेमाल होता है. tutorials को phase out तरीके से लिखा जाता है. इसलिए, users को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है.
यदि आप कोई सस्ता और trust worthy तरीका ढूँढ रहे है तो बुक्स आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकती है.
Online Courses
किसी भी स्किल को आजकल Online courses के माध्यम से सीखना बहुत आसान हो गया है.e-learning के कारण किसी भी स्किल को घर बैठे-बैठे सीखना आज से आसान कभी नही था.
इसलिए, आप भी Online portal के माध्यम से MS course कर सकते है. मैं कुछ नाम आपको बता देते है . जहां से आप Microsoft Word की Online training लें सकते है.
- Udemy
- Alison
- Khan Academy
Web-Based Tutorials
अगर आप “ms word kaise sikhe” को गूगल करेंगे तो आपको बहुत से result मिल जाएंगे तो free मे Word Tutorial available करते है। Internetपर हजारों website है जो free मे Microsoft Word Online सिखाती है।
Computer Institutes
ऊपर जो तरीके बताए गए है. वे सभी केवल तभी work करेंगे जब आपके पास कम्प्यूटर हो और MS word उसमें Install हो.
अगर, आपके पास कम्प्यूटर नही है तब आप किसी कम्प्यूटर Institute में जाकर ही Microsoft Word सीख सकते है । यहां आपको practical करने के लिए computer और software दोनों मिल जाते है.
किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंतtrainer से पूछ भी सकते है. इसलिए, यह तरीका भी बहुत अच्छा है। लेकिन यहाँ आपको सीखाने के पैसे चार्ज किए जाते है।
Read More About:
FAQ ( Frequently Asked Questions )
MS Word किसने बनाया?
MS Word को सबसे पहले ‘Charles Simonyi’ और ‘Richard Brodie’ दो वैज्ञानिकों ने मिलकर सबसे पहला version word 1.0 बनाया था। जो की 1983 मे आया था
MS Word me kya kya bana sakte hai?
MS Word मे आप दस्तावेज़, वेब पेज, ई-मेल संदेश, सामान्य टेम्पलेट, मौजूदा दस्तावेज़ बना सकते है।
Conclusion:-
आज के आर्टिकल मे हमने जाना की What is Microsoft Word in Hindi ? और उसी के साथ साथ हमने जाना की What is Microsoft in Hindi? MS Word क्या है उसके Uses क्या है और MS word की Window के सारे Elements के बारे मे बताया गया है। What is Microsoft in Hindi language से जुड़ी सभी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायी गयी है।
अगर आपको इस आर्टिकल मे दी what is Microsoft word answer से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें नीचे दिए गए Comment Box मे जरूर बताए। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।