Pradhan mantri suraksha bima yojana (PMSBY) : हेलो दोस्तों आज कल दुनिया में हज़ारो लोग रोड एक्सीडेंट में मरते रहते है। जिसके कारण बहुत से परिवार के जो दीपक भी भुज जाते है। यह सबको देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटल जी ने 2015 के बजट के भाषण में एलान किया था। फिर बाद में हमारे नरेंद्र मोदी जी ने 8 मई से कोलकाता में इसकी शुरआत कर दी। तो इस योजना में कितना पैसे मिलेगा और किस तरीके से मिलेगा उसके बारे में आपको बताने वाले है।
Pradhan mantri suraksha bima yojana in hindi (PMSBY)
वैसे तो हर आदमी को अपना एक हेल्थ इन्सुरेंस करवाना चाहिए। जिससे आने वाले समय में कभी भी कोई दिक्कत ना हो। तो अब हम प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में बात करते है। इसमें आपको मात्र Rs.12 का एक बिना करवाना होता है। जिसमे अगर आपकी मृत्यु एक्सीडेंट से होती है तो आपके नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते है।
लेकिन अगर आप एक्सीडेंट में विकलांग हो जाते है तो आपको 1 लाख रुपया मिलता है। एक बात का ध्यान रखे की इस योजना का जो प्रीमियम है वो 31 मई तक भरा जाता है। वैसे तो जो 12 रुपये का जो यह बिमा है वो काफी छोटी रकम का है।
UP BTE Board Latest Admit Card And Result Download
How To Apply Online Driving Licence In Up – Tips
इन छोटी बातो का जरूर ध्यान रखे –
- अगर आप इस बिमा योजना की प्रीमियम को जमा करना भूल जाते है तो इसको दुआबारा से renew नहीं करा सकते हो।
- जब भी आप अपना अकाउंट बंद करवाते है तो उसके साथ साथ यह बिमा योजना भी बंद हो जायेगी उसके बाद आपको कोई भी इससे रिलेटेड पैसा नहीं मिलेगा।
- आप इस योजना को अपने किसी भी एक बैंक अकाउंट में ही जोड़ सकते है।
अगर 17 से 70 वर्ष के बीच के है। तो आप किसी भी बैंक में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना का फॉर्म लेकर इसका आवेदन कर सकते है। वैसे अगर इस स्कीम के फैयदे की बात करे तो 31 मार्च 2019 तक 15.5 करोड़ लोगो ने इसका फैयदा उठाया है।
इस बिमा के अंतर्गत हॉस्पिटल में अगर आपका कोई भी खर्चा होता है वो बिलकुल भी शामिल नहीं होता है। इस बिमा में सिर्फ आपकी मृत्यु पर ही पैसा आपके परिवार या जो भी आपने नॉमिनी हो उसे दिया जाता है।
Pradhan mantri suraksha bima yojana apply online
pradhan mantri suraksha bima yojana apply करने के लिए आपको अपनी बैंक की शाखा में जाना है और वहां पर इस योजना का फॉर्म लेकर जमा करना है उसके बाद आपकी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चालू हो जाएगी। काफी लोग ऑनलाइन सर्च करते रहते हैं कि वह कैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को प्राप्त कर सकें लेकिन उनको सही ज्ञान नहीं मिलता है लेकिन आज हमने इस आर्टिकल में आपको हर चीज बताने की कोशिश की है।
Pradhan mantri suraksha bima yojana sbi
जिन भी लोगों का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो वह लोग pradhan mantri suraksha bima yojana का लाभ कैसे ले सकते हैं अब उसके बारे में जान लेते हैं। तो यहां पर सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना है और वहां पर आपको इस योजना का एक फॉर्म ले लेना है। जब आप उस फॉर्म को पूरा भर ले तो उसके बाद ब्रांच में जमा कर दें। अब आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Pradhan mantri suraksha bima yojana certificate download
आपने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लिया है और अब आप उसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन इस योजना का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं यह आपको नहीं आता है। तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है , सभी सर्टिफिकेट आपके ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं। हम आपको स्टेप बताएंगे जिसके जरिए आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको Policy Year को सेलेक्ट करना है।
- जिस भी अकाउंट में आपने इस पॉलिसी को लिया है उसका बैंक नंबर डाल दे।
- अब आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
Pradhan mantri suraksha bima yojana form
जिन भी लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फार्म नहीं मिल रहा था और वह ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। तो अब हम आपको नीचे एक लिंक देंगे जहां से आप इस फॉर्म को बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो।
Form Link – Click Here
Conclusion
तो आज हमने आपको बताया की pradhan mantri suraksha bima yojana क्या है और कैसे हम इस बीमा को ले सकते है। वैसे तो इस बीमा को उन गरीब लोगो के लिए लाया गया है जो कभी भी अपना इन्सुरेंस नहीं करवा पाते थे। तो इस सबसे छोटी रकम वाली बिमा योजना को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।