Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai 2024 ( 2 Best Secret Tricks)

5/5 - (8 votes)

Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai 2024 : हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग आप लोग Jio Phone को तो हर दिन चलाते ही होंगे लेकिन अगर आपकी स्क्रीन पर कोई काम की चीज़ आ जाती है तो आप उसका screenshot कैसे ले सकते है ये आपको नहीं पता होगा लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपसे इसी के बारे में बात करने वाले है तो अगर आप भी अपने Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai सीखना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरु करते है।

वैसे दोस्तों आपको तो पता ही होगा की jio phone एक ऐसा keypad मोबाइल है जो की android app को भी support करता है लेकिन इसमें आप limited apps का ही उपयोग कर सकते है क्युकी इनकी Ram बहुत ही दी गयी है।

आप सभी लोगो को इतना तो पता ही होगा की हम जिओ फ़ोन में बहुत सी ऐसी चीज़ो को कर सकते है जो की एक स्मार्टफोन में ही हो पाती है। अगर आपको भी अपने व्हाट्सप्प या फिर किसी भी चीज़ का स्क्रीनशॉट लेने का शौक है तो उसको भी हम जिओ फ़ोन में पूरा कर सकते है।

कुछ लोग Jio Phone को सिर्फ एक कीपैड की नज़र से देकते है। अगर किसी के पास जिओ फ़ोन होता भी है और वो सभी काम अपने कीपैड फ़ोन से करता है तो लोग ये भो सोचने लगते है। कि  ये गरीब हाउ और इसके पास एक स्मार्टफोन लेने तक का भी पैसा नहीं है। आज कल लोग हर चीज़ का उल्टा मतलब निकालते ही रहते है।

Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai 2023,जिओ फ़ोन पर स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है,
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेना,
जिओ फ़ोन स्क्रीनशॉट कैसे ले,
जिओ फ़ोन में फ़ोटो कैसे लें,
जिओ फ़ोन में स्क्रीन कैप्चर कैसे करें,
जिओ फ़ोन में इमेज कैसे लें,
जिओ फ़ोन में फ़ोटो स्क्रीनशॉट कैसे लें,
जिओ फ़ोन में फ़ोटो लेने का तरीका
 

Jio Phone Me Screenshot Photo Kaise Lete Hai 2024

अगर आप भी कभी कभी अपने jio phone की मदद से किसी भी जरुरी document का screenshot लेना चाहते है। तो सभी लोग आपको दो तरीके बताते है जिससे आप स्क्रीनशॉट को ले सकते है तो वो कौन से तरीके है उसके बारे में जानते है। कुछ लोगो का तो कहना है कि ये तरीके बिलकुल काम नहीं करते है तो आप खुद try करके कमेंट में बता सकते है।

1.) Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai By Pressing a Key

ये जो तरीका हम आपको बताने वाले इसमें आपको अपने मोबाइल के सिर्फ बटन को ही दबाना है जिससे आप किसी भी चीज़ का screenshot ले पाएंगे तो नीचे आपको step इसके बताते है किसी कैसे करना है।

  1. अपने फोन को पहले अनलॉक करें
  2. अब उस स्क्रीन पर जाएं जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  3. अब आपको पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 2-4 सेकंड के लिए दबाना होगा।
  4.  इसके बाद, जब आप इन बटनों को छोड़ देते हैं, तो आपका screenshot खींच कर आपकी गैलरी में save हो जाता है और आपको पता चल जाएगा कि स्क्रीनशॉट ले लिया गया है।

2.) Google Assistant के द्वारा Screenshot Kaise Lete Hai

Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai अगर आप ऊपर वाले तरीके से screenshot नहीं ले पा रहे है या फिर आप दूसरे तरीके को जानना चाहते है तो इसके लिए आप आपको Google Assistant App को अपने jio store से डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद ही आपको अपने voice command को setup करना पड़ेगा उसके बाद ही आप इस तरीके से सब काम कर पाएंगे।

  1. फोन को अनलॉक करें
  2. उस स्क्रीन पर जाएं जिसे आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं
  3. माइक्रोफ़ोन बटन दबाकर और “Ok Google” कहकर Google Voice सहायक को activate करें
  4. अब Google Voice आपकी आवाज़ को सुन रहा है तो, अब  आपको “Take a screenshot ” कहना है और Google आपके लिए एक स्क्रीनशॉट खीच देगा।
  5. फोन पर फोटो सेव हो जायेगी जिसे आप अपनी गैलरी में देख सकते है।

दोस्तों एक और तरीका है जो सिर्फ उन फ़ोन में काम करता है जिसमे गूगल क्रोम चल जाता है। यहाँ पर सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है और वहाँ पर आपको Online Screenshot लिखना है उसके बाद आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जायेगी जो कि ऑनलाइन स्क्रीनशॉट लेने में मदद कर सकती है। इस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन में भी स्क्रीनशॉट को ले सकते है।

यह भी पढ़े –

Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Dekhe

Conclusion

अब आपको पता होना चाहिए कि Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai बहुत से लोग इंटरनेट पर अलग अलग वेबसाइट पर जाते है और उनके द्वारा भी screenshot ले लेते है लेकिन  यहाँ पर मेने आपको सिर्फ मोबाइल में पहले से दिए गये features ही बताये जिससे आप अपना काम आसानी से कर सके।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का कोई अन्य तरीका है?

नहीं, जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट के लिए सबसे आसान तरीका ही उपलब्ध है।

क्या स्क्रीनशॉट लेने के बाद जिओ फ़ोन में इमेज सेव करने का कोई अन्य तरीका है?

नहीं, स्क्रीनशॉट लेने के बाद, जिओ फ़ोन में सीधे इमेज सेव करने का कोई अन्य तरीका उपलब्ध नहीं है। आप स्क्रीनशॉट को गैलरी में सेव कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या जिओ फ़ोन के सभी मॉडल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका एक समान है?

नहीं, जिओ फ़ोन के सभी मॉडल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका एक समान नहीं होता है। आप अपने जिओ फ़ोन के मॉडल के अनुसार स्क्रीनशॉट लेने के तरीके को जान सकते हैं।