आज हम आपको बताएंगे की jio phone me live ipl match kaise dekhe अगर आप जियो फ़ोन यूजर हैं, और अपने जियो फ़ोन में IPL मैच देखने चाहते, तो कैसे देखे। IPL मैच शुरू होते ही हर किसी को इसको देखने की हसरत रहती है, कोई टीवी पर IPL मैच देख लेता है, और जो टीवी पर नहीं देख सकते वह अपने स्मार्टफ़ोन में आसानी से लाइव और फ्री IPL मैच देख लेते है, पर आज हम बात जियो फ़ोन यूजर की कर रहे है, की वह IPL मैच अपने जियो फोन में कैसे देखें।
आज इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की अगर आप जियो फ़ोन यूजर है, तो अपने फ़ोन में IPL मैच कैसे देखे। हम अपने जियो फ़ोन में दोनों ही तरीके से IPL देख सकते है फ्री में, और सब्सक्रिप्शन लेकर। इससे पहले हम यह जानेंगे की IPL क्या है, उसके बाद की किन किन तरीकों से हम अपने जियो फ़ोन मैच में IPL मैच का लुफ़्त उठा सकते हैं।
IPL kya hai?
IPL को हम इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से भी जानते है, यह हर साल खेला जाना वाला खेल है। इस मैच में 11 खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिसमें 5 विदेशी और 6 भारतीय शामिल होते हैं। जो मिलकर अपनी अपनी टीम के लिए खेलते है।
IPL मैच इसलिए भी बहुत प्रसिद्ध क्युकी यह एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें आपकी पसंद के सभी धुरुन्धर गेंदबाज और बलेबाज खिलाडी एक साथ होते है, एक ही मैदान पर, कभी कोई विपक्षी टीम में तो कभी कोई एक ही टीम में। IPL मैच भारत में मनाये जाने वाले त्योहारों में से एक है, ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि भारत में IPL मैच को एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता है, उसी उत्साह और जोश के साथ।
Jio phone me live ipl match kaise dekhe
अगर आपके पास जियो फ़ोन है और आप अपने फ़ोन में IPL मैच का लुफ़्त उठाना कहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। आपको बस अपने फ़ोन में हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिसके यूज़ से आप लाइव मैच देख सकते हैं, पर आप पुरे मैच का मजा लेना चाहते बिना किसी रूकावट के तो आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा, वह हम बतायेंगे कैसे। पहले हम यह जानते है की आप फ्री में IPL मैच का मजा कैसे ले सकते हैं अपने जियो फ़ोन में।
Jio phone me IPL match free me kaise dekhe
हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिससे की आप, अपने जियो फ़ोन में फ्री में IPL मैच देख सकते हैं। जियो फ़ोन में फ्री में IPL मैच कुछ इस प्रकार से देखे सकते हैं-
Hotstar से फ्री में आईपीएल देखें
अपने जियो फ़ोन में Hotstar ऐप का यूज़ करके, आसानी से फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी प्रक्रिया अपनानी होगी, वह कुछ इस प्रकार है-
- आपको अपने जियो फ़ोन में जियो स्टोर पर जाना होगा।
- अब आप जियो स्टोर के माध्यम से जिस भी ऐप को यूज़ करना चाहते हो कर सकते हो, यहाँ हम Hotstar ऐप को सर्च करेंगे।
- इसके बाद आप Hotstar ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
- ऐप के install होने के बाद आप Open पर क्लिक करके, ऐप को ओपन करेंगे।
- ऐप ओपन करने पर आप यहाँ IPL के आप्शन पर क्लिक करेंगे। अगर IPL का आप्शन नहीं दिखाई दे रहा, तो आप ऐप में दी हुई सपोर्ट केटेगरी आप्शन पर क्लिक करें। आपको वहाँ IPL का आप्शन जरूर मिलेगा, अब आप उसपर क्लिक करें।
- IPL के आप्शन पर क्लिक करने पर आपको लाइव मैच देखने के लिए, लाइव मैच के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आप अपने जियो फ़ोन में IPL मैच देखने को तैयार हैं बिलकुल फ्री में।
आपको यहाँ एक बात ध्यान रखने की है की, ऐसा करने से आप फ्री में लाइव IPL मैच का लुफ़्त सिर्फ थोड़ी देर के लिए ही उठा सकते हैं, मुश्किल से 5, 6 मिनट के लिए। इसके बाद यह आपसे सब्सक्रिप्शन की मांग करेगा।
तो आप इस तरह से Hotstar ऐप को डाउनलोड करके फ्री में अपने जियो फ़ोन में भी लाइव IPL मैच देख सकते हैं
YouTube से फ्री में IPL मैच कैसे देखें
अब हम आपको दूसरा तरीका बताते हे जिसके माध्यम से आप अपने जियो फ़ोन में फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। आइये जानते है क्या है वह स्टेप्स –
- आप सबसे पहले अपने फ़ोन के जियोस्टोर पर जाए, और वहाँ जाकर YouTube ऐप को सर्च करें।
- ऐप सर्च करने के बाद उसको अपने फ़ोन में डाउनलोड कीजिए।
- YouTube डाउनलोड करने के बाद, उसके वीडियोस सेक्शन में जाए।
- YouTube के वीडियोस सेक्शन में जब आप लाइव IPL मैच पर क्लिक करते है आपके सामने काफी तरह के लिंक देखने को मिलेंगे।
- इन दिए हुए लिंक ग्रुप में से आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव करके लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं।
तो कुछ इस प्रकार आप YouTube ऐप की माध्यम से फ्री में लाइव IPL मैच का लुफ़्त उठा सकते हैं।
फेसबुक से फ्री में लाइव IPL मैच कैसे देखें
अपने जियो फ़ोन में फेसबुक ऐप का यूज़ करके, आसानी से फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी प्रक्रिया अपनानी होगी, वह कुछ इस प्रकार है-
- आप सबसे पहले आप अपने फ़ोन के जियोस्टोर ऐप पर जाए, और वहाँ जाकर Facebook ऐप को सर्च करें।
- ऐप सर्च करने के बाद उसको अपने फ़ोन में डाउनलोड कीजिए।
- फेसबुक डाउनलोड करने के बाद, उसके वीडियोस सेक्शन में जाए।
- फेसबुक के वीडियोस सेक्शन में जब आप लाइव IPL मैच पर क्लिक करते है आपके सामने काफी तरह के लिंक देखने को मिलेंगे।
- इन दिए हुए लिंक ग्रुप में से आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव करके फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं।
तो कुछ इस प्रकार आप Facebook ऐप की माध्यम से फ्री में लाइव IPL मैच का लुफ़्त उठा सकते हैं।
यह वह सरे तरीके थे जिसका उपयोग करके जियो यूजर आसानी से लाइव IPL मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं, इन सबकी अपनी कुछ शर्त भी है, जो ज्यादा नहीं हैं आप उनको ध्यान में रख कर आसानी से आईपीएल मैच देख सकते हैं, अपने जियो फ़ोन में।
अब हम आपको बताते है की आप Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर कैसे लाइव IPL मैच देख सकते हैं।
Disney+Hotstar से लाइव IPL मैच कैसे देखें
अब हम बात करते है, Disney+Hotstar से अपने जियो फ़ोन में लाइव IPL मैच कैसे देखें। जैसे की हमने यह जाना की Hotstar पर आप लाइव मैच तो देख सकते हैं, पर यह केवल थोड़े ही वक़्त के लिए। अगर आप लाइव IPL मैच देखने के इछुक है तो आपको इसके लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है। यहाँ हम आपको बताते है की, कैसे आप डिज्नी+hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर लाइव IPL मैच देख सकते हैं। आप Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर IPL मैच अपने जियो फ़ोन में कुछ इस तरह देख सकते हैं-
- आपको Disney+hotstar पर लाइव मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसका प्रीमियम पैक 299 रुपए में मिल जाता है।
- अगर आप 1 साल के वैधता वाला पैक चाहते है, तो वह पैक भी आपको यह मिलता है 1499 रुपए में।
- अगर आप प्रतिदिन फ्री में लाइव IPL मैच देखना चाहते है वो भी बिना रूकावट के तो आप प्रीमियम पैक न लेकर VIP प्लान ले सकते है, जो काफी सारे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होता है, जिसकी कीमत 499 रुपए होती है। यह पालन पुरे साल के लिए होता है।
- Disney+hotstar पर आप जियो रिचार्ज कराकर भी जो 3119 रुपए का होता है, कराकर आराम से लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं। यह रिचार्ज पुरे 1 साल के लिए होता है। तो आप बिना किसी रूकावट के साल भर इस प्लान का फायदा उठा सकते है।
जियो फ़ोन यूजर के लिए IPL मैच देखने के लिए कई तरह के Jio Cricket Pack उपलब्ध हैं। जिनको आप अपनी सुविधा और अपने खर्चो के हिसाब से सलेक्ट करके, अपने जियो फ़ोन में लाइव IPL मैच देख सकते हैं। यहाँ हम आपको कुछ Jio Cricket Packs के नाम बता रहे हैं।
जियो यूज़र के उपयोग किये जाने वाले Jio Cricket Packs के नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- 499 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 401 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 598 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 777 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 2599 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 1004 रुपए वाला Jio Cricket Pack
- 1206 रुपए वाला Jio Cricket Pack
यहाँ बताये हुए सारी Packs की अपनी वैधता है, आप अपनी सुविधा अनुसार इनका चुनाव कर, अपने जियो फ़ोन में लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं। इन सभी Packs की सही जानकारी लेकर ही, इन में से किसी का चुनाव करें। इन सभी Packs के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप जिस जगह से रिचार्ज करें वहाँ से ले सकते हैं।
Read More About : Mobile se print kaise nikale in hindi
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना की jio phone me live ipl match kaise dekhe कैसे हम जियो फ़ोन में भी दुसरे स्मार्टफोंस की तरह ही लाइव आईपीएल मैच देख सकते है। आप कुछ तरीकों से फ्री में भी लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं अपने फ़ोन में। और यह भी जाना की कैसे Disney+hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर बिना किसी रुकावट के लाइव आईपीएल मैच देखें।
उम्मीद है आप सभी को यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा, और यहाँ से आपको काफी सारी जानकारी मिली होगी, जो शायद आप काफी वक़्त से ढूँढ़ रहे होंगे। बस ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहे।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Hotstar से आप कितनी देर तक लाइव IPL मैच देख सकते हैं?
Hotstar को अपने जियो फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद, आप सिर्फ 5, 6 मिनट के लिए ही लाइव IPL मैच देख सकते हैं। इसके बाद यह आपसे सब्सक्रिप्शन मांगता है।
जियो फ़ोन में फ्री में लाइव IPL कैसे देख सकते हैं।
आप अपने जियो फ़ोन में तीन प्रकार से फ्री में लाइव IPL मैच देख सकते हैं जैसे-
-Hotstar के माध्यम से
-YouTube के जरिए अथवा
-फेसबुक के जरिए