Jio internet speed increase kaise kare: नमस्कार दोस्तों, अगर हम कुछ सालों पहले की बात करे तो हर घर मे एक phone या mobile होना भी मुश्किल होता था। लेकिन आज हमारा देश इतनी तरक्की कर चुका है कि आज हर घर मे लगभग हर सदस्य के पास अपना personal Phone या mobile है।
आजकल आने वाले smart phones मे Internet connection तो जरूर होता है। और उस Internet से जुड़ी common problem slow Internet Speed वो भी सभी को होती है।
आज के समय मे Jio अपने आप मे बहुत ही popular company है , भारत मे लगभग हर घर मे jio connection मौजूद है। जैसे Jio sim, Jio WIFI, Jio setup box etc. और अब तो Jio का एक नया service, Jio Smart आ गया है जो की Amazon को अच्छी टक्कर दे सकता है। लेकिन लोगों को हमेशा ही jio internet speed slow होने की या बिल्कुल ही नहीं चल रहा है इसकी शिकायत रहती है।
Phone को Restart करके इस समस्या का हल किया जा सकता है। लेकिन कभी कभी Phone Restart करने से भी इस समस्या का हल नहीं होता। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है और जानना चाहते है की Jio internet speed increase कैसे करे ? तो आइए आज हम इस आर्टिकल मे जान लेते है की Jio internet speed increase कैसे करे और इसके साथ साथ jio Internet से जुड़ी कुछ अन्य बातों के बारे मे भी जान लेते है।
Jio Internet Speed Increase कैसे करे – How to increase jio internet speed in mobile
आपके phone मे दिए जाने वाले internet की speed से आपका Internet Speed slow है तो इस आर्टिकल मे बताए जाने वाले स्टेप्स को follow करके ठीक कर सकते है। operators द्वारा internet की speed कंट्रोल की जाती है इसलिए हम Jio मे internet speed बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है। Jio Internet Speed Increase कैसे करे के लिए कुछ points के बारे मे जान लेते है जैसे-
1. Jio Sim Slot Setup
अगर आपका Jio sim ‘slot 1’ मे ना होकर ‘slot 2′ मे है तो उसे change करले। क्योंकि कई मोबाइल मे Sim ‘slot 1’ मे Internet speed ‘slot 2’ से अच्छी आती है। और network भी strong रहता है। अगर सिम ‘slot 1’ मे है तो वैसा ही रहने दे।
2. Reset APN Setting
ज्यादातर Internet slow होने की वजह APN ही होता है। लोग अपने फोन Internet speed को तेज चलाने के चक्कर मे अपने phone मे APN setting के साथ छेड़छाड़ करते है और इसका परिणाम उल्टा होकर उनके phone मे Internet speed slow हो जाता है और कभी कभी internet चलना ही बंद हो जाता है। इसलिए जब आपका phone आपकी इस गलती की वजह से slow हो तो आपको अपने फोन की सेटिंग मे जाकर, network मे जाकर APN settings को reset कर देना चाहिए या default सेटिंग ही रहने दे। इसके बाद आप अपने फोन को एक बार Restart करदे जिससे आपकी internet speed पहले से fast हो जाएगी।
अगर वास्तविक मे APN Settings मे कोई problem हुई है। तो इसे ठीक करने के लिए आप APN Settings को Restore कर सकते है। या फिर आप कुछ settings को save करके भी Fast Jio Internet का experience ले सकते है APN settings कुछ इस प्रकार है-
Name- Jio Net
APN- Jionet
Proxy- No Change
Usernames- None
Password- None
Server- www.google.com
MMSC- No Change
MMC- 405
MNC- 857 OR 863 OR 874
Authentication Type- No Change
APN Type- IPV4/IPV6
3. Clean Space
अगर आपके phone मे स्पेस खाली नहीं है तो सबसे पहले आप अपने phone से कुछ अनावश्यक apps delete करके अपने फोन मे space clear करे। अगर आपके phone की RAM खाली नहीं होगी तो उसकी वजह से आपके phone की performance और internet दोनों ही slow हो जाएंगे। जिसकी वजह से आपका phone high Internet speed manage करने मे असमर्थ हो जाएगा। आप अपने phone मे हमेशा कम से कम 5 से 10 percent space खाली रखे क्योंकि मोबाइल को सही से performance और आपको fast internet speed का experience कराने के लिए थोड़ा phone मे खाली space होना बहुत जरूरी है।
4. Using Set Bearer to Manage Speed
*#*#4636*#*#, इसे dial करने के बाद आपके phone मे कुछ settings open हो जाएंगी। आप वहाँ दिख रही Phone Information वाली settings पर click कर दे। नीचे जाकर GSM की जगह LTE Only को select कर दे। इसके बाद वहाँ से exit कर दे। अगर आप किसी और settings के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो आपके phone मे serious problem हो सकती है।
How to boost Jio Internet Speed in Hindi
अपने phone की speed को boost up करने के लिए कुछ points नीचे बताये है।
- Phone Restart करे।
- Extra सभी App delete कर दें।
- Background Running Apps को ठीक करे
- Reset APN Settings
- Network Problem के कारण
- Data Roaming On रखे
- Browser Clean रखे
Some Important things About How to Increase jio Internet Speed
- हमेशा Phone मे जरूरत की ही Apps रखे। क्योंकि unused apps जो कि आपके मोबाइल के Internet से चलती है और इसी कारण आपके Phone का Internet slow हो जाता है
- आप अपने phone को हर 2 या 3 दिन बाद Restart जरूर करे। ताकि आपका Phone Refresh होता रहे। और आपको बेहतर परफॉरमेंस मिलती रहे।
- हमेशा 5 या 6 दिन बाद अपने phone मे clear cache या clear cookies जरूर करे इससे आप का phone की इंटरनेट speed अच्छी हो जाएगी। जब आप Online Web Apps का उपयोग करते है तो उनका कुछ डाटा आपके phone मे store हो जाता है। जिससे आपका Phone का Internet slow हो जाता है और इसकी वजह से आपका phone slow हो जाता है।
- आपका Internet Fast Response करे। इसके लिए आप हमेशा phone के Background app को close करके रखे। ताकि आपके phone मे खुली हुई Background Apps आपके phone का Internet Data इस्तमाल ना कर सके।
Jiofi से Jio internet Speed Increase कैसे करे?
Jiofi क्या होता है? थोड़ा उसके बारे मे जान लेते है। Jiofi एक छोटा सा device है जो कही भी Jio सिम की मदद से Wi-Fi Zone बनाने मे मदद करता है। ये डिवाइस काफी कम पैसों का आता है आप किसी भी Reliance Digital Store से खरीद सकते हो। Jio company बहुत कम दाम मे आपको ये facility घर बैठे provide करती है। इसकी मदद से आप तथा आपके दोस्त और परिवार के सभी लोग एक ही Jio की सिम से Internet का use कर सकते है। वो भी 4g speed के साथ। Internet speed slow
Jiofi का Printing value ज्यादा नहीं है लेकिन ये Reliance Store मे 999 रुपए मे उपलब्द है। इसके साथ आपको एक Jio सिम बिल्कुल free मिलेगा। Jiofi की average speed 10 से 25 Mbps होती है। जो आपके location के अनुसार शायद बदल भी सकती है। आप इसकी सही speed को इसका उपयोग करके ही पता कर सकते है। आप Jiofi मे एक बार मे ज्यादा से ज्यादा 10 devices को connect करके इसके High Internet Speed का उपयोग अच्छे से कर सकते है। आप इसकी Official website पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है।
Jiofi को सिर्फ Fast Internet Speed के लिए ही design किया गया है और इसकी network strength भी काफी अच्छी होती है। जिसकी वजह से Internet Jiofi मे ज्यादा Speed से चलता है Mobile के compare मे।
अब बात करते है कि आप Jiofi से Jio internet Speed Increase कैसे करे?
- कंप्युटर या laptop मे High Speed पाने के लिए अपने Jiofi Router को USB की help से Computer या Laptop मे connect कर दे। इसके बाद आपको अपने computer या laptop को Wi-Fi से direct connect करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका Computer Direct Router से USB के माध्यम से Internet को शेयर कर सकेगा। जिससे आपकी इंटरनेट speed कुछ हद तक increase हो जाएगी।
- जहाँ आपके घर मे अच्छा network आता हो। आप अपने Jiofi Router को उस Open Space Area मे लगवायें। ताकि उसमे कभी भी Network की problem ना हो।
- अगर आपके Jiofi Router का Signal कम होता है तो आप उसे Relocate कर दे। इससे भी आपके Internet की speed बढ़ जाएगी।
- Router को कभी भी जमीन या बंद जगह पर ना रखे क्योंकि ऐसा करने से इसके Signal मे Problem होती है। और आपको Jio Internet slow speed का experience होता है।
- Router को कभी भी ज्यादा गर्म न होने दे इसके लिए आप Jiofi Router को ठंडे स्थान पर या कूलर के सामने रखे। इससे device ठंडा रहेगा और आपको High Speed Internet मिलेगा।
Read More About :
Jio Phone Recharge Plan List Detail
Jio Phone Me Voice Call Recording Kaise Kare
Jio Balance Check Karne Ka Number
Conclusion
दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हमने जाना की Jio internet speed increase कैसे करे? इसकी जानकारी प्रदान की है इसके साथ साथ कुछ tips भी शेयर की है। अगर आपका Jio internet speed slow in Hindi होता है तो आप इसकी शिकायत अपने Customer care से जरूर करे, ताकि वो आपके area के Internet को सही कर सके। इसी के साथ हमने Jiofi क्या होता है और Jiofi से Jio internet speed increase कैसे करे? ये भी जाना। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो, अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
नेट स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
नेट स्पीड बढ़ाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल की APN सेटिंग को ठीक करे। अगर सेटिंग ठीक करना नहीं आता है तो अंदर वेबसाइट में जाके देखे और फिर मोबाइल को रीस्टार्ट करे।
जिओ में नेट नहीं चले तो क्या करें?
अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो सबसे पहले सिम में अपने नेट के पैक को देखे। अगर वह भी ठीक है तो आप कस्टमर केयर से बात करके ठीक करवा सकते है।
जियो फोन में नेट क्यों स्लो चलता है?
अगर आपके जिओ फ़ोन में इंटरनेट स्लो चलता है तो सबसे पहले आप अपने प्लान को देखे। अगर आपके सिम में इंटरनेट है तो आप अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करके देखे या कस्टमर केयर से बात करे।