[ Best 4 Ways ] IPL Se Paise Kaise Kamaye

5/5 - (1 vote)

IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024 दोस्तों आप लोग जानते होंगे की गेम खेलना सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी पसंद है ,अब वो चाहे फील्ड में हो या मोबाइल पर,खेलना सभी को पसंद है। कई लोग तो सिर्फ टाइम पास करने के लिहाज़ से ही मोबाइल पर गेम खेलते है । 

अब अगर मोबाइल पर गेम खेल कर paise भी कमाने को मिले तो ये तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है । जी हां,बिलकुल सही समझा आपसे हम मोबाइल गेमिंग की ही बात कर रहे हैं ।

आज कल मोबाइल पर कई गेम्स को प्ले स्टोर से सीधे Download करके खेल कर paise कमा रहे है।ऐसा ही एक भरोसेमंद मोबाइल गेम है IPL ,अब बात आती है की IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024? तो आप सही जगह सर्च कर रहे है । हम आज इस आर्टिकल के जरिये आप को IPL से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे ।

IPL से paise कमाने के तरीके (IPL se paise Kamane Ke Tarike)

आईपीएल का नाम क्रिकेट के गेम से जुड़ा हुआ है। क्रिकेट मैच से पैसे कैसे कमाए ? IPL सीजन हर क्रिकेट प्रेमी की पहली पसंद होती है। आप अपने क्रिकेट के नॉलेज की सहायता से IPL 2024 में मोबाइल गेम से लाखों  पैसे कमा सकते है।   

अब एक और क्वेश्चन दिमाग में आया होगा की Cricket se paise kaise kamaye जा सकते है ? इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं सिर्फ अपने फ़ोन पर IPL का गेम खेल कर ही आराम से आप लाखों कमा सकते हैं । अगर चेक करें आप तो IPL खेलने के कई तरीके आप को मिलेंगे परन्तु हम आपको यहाँ कुछ मुख्य तरीके बताएँगे IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024? के लिए ।

IPL से लोग सही तरीके से या कहें तो लीगल तरीके से मोबाइल से paise कमा सकते है। IPL ऑनलाइन मोबाइल गेम है जिससे आप घर पर बैठे बैठे ही लाखों कमा सकते है । अभी आप को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा होगा परन्तु दिए गए तरीकों मे से किसी भी एक तरीके को फॉलो करके आप आईपीएल का गेम खेल कर देखिएगा की ,लाखों Paise आप भी कमा सकते हैं ।

App बनाकर IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024

App बनाकर IPL Se Paise Kaise Kamaye 2022

आईपीएल से कैसे paise kamaye? या आईपीएल में गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए ?आप वैसे तो सिम्पली भी किसी app को download करके मोबाइल पर खेल सकते है । परन्तु अगर आप खुद ही बॉस बनकर अपना IPL Se Paise Kamane Wala App बनाये और गेम खेलें तो जल्दी ज्यादा paise कमाने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

अपने बनाए हुए app पर आप का अपना क्रिकेट गेम होगा, जिसकी टीम भी आप ही सेलेक्ट करेंगे और उसका लाइव गेमिंग भी करा सकते ।क्यों की लाइव प्रसारण होगा आपके मैच का ,तो लाइव स्कोर भी वहीँ पता चल जाता है ।

अगर आपके app पर ट्रैफिक अच्छा आ गया ,तो advertisers आपको एप्रोच करेंगे और आप views के जरिये एक्स्ट्रा इनकम भी कर सकते है ।तो Fantasy Cricket App के द्वारा IPL से पैसे kamaye और दूसरों को भी आगे बढ़ने की सलाह दें ।

Apni वेबसाइट बना कर IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024

Apni वेबसाइट बना कर IPL Se Paise Kaise Kamaye 2022

जैसे ऊपर अभी आपने अपना एप्प बनाकर गेम खिलाया और paise kamaye ,उसी तरह आप अपनी वेबसाइट भी बनवाकर उस पर IPL क्रिकेट मैच की सम्पूर्ण जानकारी दे सकते हैं । आप जब भी गूगल पर कोई सर्च करते है, तो जो लिस्ट आती है साइट्स की, उन सभी में सर्च से सम्बंधित इनफार्मेशन होती है।

ये इनफार्मेशन कंटेंट राइटिंग के जरिए आप तक पहुचती है। तो आप भी कंटेंट राइटिंग के जरिये अपनी Website बनाकर IPL से पैसे कमाए। IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024? के लिए पूरी जानकारी टाइम तो टाइम अपडेट करें और views के जरिये paise कमाएं।

अपनी YouTube Video बनके IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024

अपनी YouTube Video बनके IPL Se Paise Kaise Kamaye 2022

आप को अगर कोई जानकारी प्रैक्टिकल रूप में चाहिए होती है तो आप सीधे youtube videos को सर्च करने स्टार्ट कर देते है । फिर वो चाहे dish बनाने की हो या फिर किसी हुनर को सिखने की ,घर बैठे आप youtube videos से सब सीख जाते है । क्योंकि videos पर पूरी जानकारी स्टेप वाइज बताई जाती है । 

वैसे भी आज कल हर कोई youtube videos के जरिये बहुत paise कमा रहें है । आप अपनी video को और अच्छा बनाने के लिए उसमे IPL cricket मैच  और लाइव स्कोर को क्विक अपडेट करें । इससे viewers बढ़ जाते है और views भी। और आप घर बैठे अपने youtube चैनल से लोगो तक जानकारी पंहुचा कर लाखों कम सकते है।

यही नहीं आप चाहें तो youtube चैनल को फेमस और रोचक बनाने के लिए, लाइव कमेंटरी भी कर सकते है। इससे आपके views बढ़ने की पूरी सम्भावना है। तो आप YouTube Channel बनाकर IPL से पैसे कमाए ।

Fantasy App से IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024

आप को अलग अलग app पर गेम खेलने के बारे में तो पता ही है परन्तु सारे app सही नहीं होते । Fake app आप को ठग भी सकते हैं और आप paise कमाने के चक्कर में paise लुटा भी सकते हैं। इसलिए fantasy या imaginary app का सिलेक्शन पूरी जानकारी के बाद ही करें।

वैसे तो बहुत सारे app, paise कमाने का दावा करते है,पर कुछ ही है जो सच में ऐसा करते है । चलिए इन मेसे कुछ सही apps के बारे में बात करते हैं,जो सच में आप को लाखों कमाने में सहायता कर सक सकते है। IPL में पैसे जिताने वाला app कौन सा है ?इन apps की मदद से कई लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है ।

Winzo Gold App :

यदि आप को एक ही ऑनलाइन app पर बहुत सारे इनबिल्ट गेम्स खेलकर paise कमाने को मिले तो आप क्या करेंगे?जी हां , Winzo Gold App पर आप को ऐसे गेम्स मिलेंगे जिस पर खेल कर आप paise कम सकते है।

यहाँ हर तरह के गेम है । तो यदि आप को क्रिकेट की अच्छी समझ न हो तो आप कोई और गेम खेल कर भी paise कमा सकते है ।इतना ही नहीं आप इस में एक लीडर की तरह ही अपनी टीम decide कर सकते है और यदि न चाहें तो किसी और टीम में जा कर भी खेल सकते हैं ।

इस app पर आप जब भी लॉग इन करेंगे तो कोई न कोई मैच ऑनलाइन मिलेगा आपको । फिर जिस भी मैच में participate करना चाहें आप कर के paise कमा सकते हैं ।

Dream 11 :

खेल प्रेमियों द्वारा अब जो winzo के बाद app सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है Dream 11 . इस app पर अलग अलग रेट्स पर कई तरह के खेल उपलब्ध है । आपका जो भी गेम खेलने का मन हो या आप जिसमें भी आसानी से खेल कर paise बना सकें ,वो चुनें और आगे बढ़ें ।

इस app पर आपको कई स्पॉट्स गेम मिलेंगे जैसे की क्रिकेट ,hockey ,इत्यादि। यदि आप को dream 11 गेम खेलना है तो सबसे पहले इसकी फॉर्मल website पर जा कर अकाउंट बनाना होगा। फिर वहां से गेम को लोड करना होगा । उसके बाद ही आप अपना मनचाहा गेम गेम लिस्ट से चुन सकते है ।

गेम सेलेक्ट करने के बाद आप जितने के बाद लाखों कम सकते है । इस app पर हर लेवल के खिलाडियों के लिए गेम है ताकि यदि किसी को क्रिकेट अच्छे से न आती हो तो भी वो दूसरा गेम खेल खेल कर paise कमा सकता है । इसी कारण इस app को इतना पसंद किया जाता है । इसीलिए इसकी इतनी हाई रेटिंग है ।

My Circle 11 Cricket :

IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024? इस गेमिंग app को भी आप ऑनलाइन ही खेल कर paise कमा सकते है। परन्तु उपर दिए apps में आपको बहुत सारे गेम्स के विकल्प मिल रहे थे,और इस गेम में सिर्फ क्रिकेट के ही जरिये आप paise कम सकते है ।

अगर आप को इस App के जरिये paise कमाना है तो सबसे पहली जरूरत है आप का क्रिकेट के बारे में पुख्ता ज्ञान । इस app में आपको टीम बनाने की बहुत ही लिमिटेड चॉइस मिलती है ।आपको कुल मिला कर 22 प्लेयर्स मिलेंगे ,जिन्मेसे 11 प्लेयर्स को आपको चुनकर अपनी क्रिकेट टीम बनानी होगी ।

अब अगर आपने सही प्लेयर्स का चुनाव किया है तो आपकी जीत पक्की है और आप का बैंक बैलेंस भी बढ़ जाएगा ।इसके लिए आपको प्लेयर्स को चुनते समय उनके खेलने के तरीकों को ध्यान से परखना होगा और तभी चुनना होगा ।यदि आपने ऐसा न किया और गलत प्लेयर्स की टीम बने तो बजी आपके हाथ से निकल जाएगी।

वैसे आप गूगल पर क्रिकेट का अच्छा ज्ञान लेकर इस app पर खेल सकते हैं और बहुत सारे paise कमा सकते हैं । आज कल गूगल सर्च से ऑनलाइन किसी भी विषय पर जानकारी पाना बहुत ही आसान हो गया है । तो खेलिए और खूब paise कमाइए ।

Read More About :

America cricket kyun nahi khelta 

Cricket mei career kaise banaye

IPL full form in Hindi

Conclusion

तो दोस्तों आज आप ने, IPL Se Paise Kaise Kamaye 2024 ? की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के जरिये प्राप्त की ।अब आप अपना यू तुबे चैनल भी बना सकते है और वेबसाइट भी ,जिसपर करंट IPL cricket live score भी update कर सकते है और लाखों कम सकते है ।यदि fantasy क्रिकेट app के जरिये भी आप paise कमाना चाहते है, तो आप को article में कुछ correct apps की जानकारी दी है,उसे पढ़कर ही आगी बढ़ें।यदि आप अपना कोई सुझाव हमसे साँझा करना चाहें तो कमेंट सेक्शन में अवश्य लिखें ।