What is the internet in marketing Strategy In Hindi 2024 : हेलो दोस्तों हम लोग Internet पर तो हमेशा से active रहते है जब से इंटरनेट आपको कम दाम में ज्यादा मिलने लगा है। लेकिन अब तो आपने इंटरनेट मार्केटिंग का नाम तो बहुत बार सुना होगा लेकिन आप उसके बारे में जानते कुछ नहीं होंगे तो आज में आपको इसके बारे में पूरी details के साथ बताउगा तो चलिए शुरू करते है।
What is the internet in marketing Strategy In Hindi |
What is the internet in marketing Strategy In Hindi – Internet Marketing kya hoti hai
पहले के समय में हर चीज़ को लोग Offline ही बेचते थे और वही से सारा काम करते थे। लेकिन जब से Internet का यह कीड़ा आया तब से सभी लोग Internet पर जाने लगे। आज की अगर हम बात करे तो दुनिया की population जो है वो internet पर ही active रहती है। Internet Marketing की Strategy को सिख कर लोग अपने Business और अपने ज्ञान की हर बातो को ऑनलाइन ले आकर उसे Promote करते है।
अब Online इसलिए Promote करते है क्युकी आज कल सभी लोग इंटरनेट पर एक्टिव मिलेंगे तो Offline करने का जो भी तरीका रहता था वो तो Flop हो चूका था। अब Internet पर भी काम competition नहीं है। यहाँ पर भी करोड़ो बिज़नेस ऑनलाइन लाते है तो आप कैसे अपने business ऊपर ला सकते है और उसमे क्या क्या Tricks उपयोग कर सकते है वो साड़ी चीज़े आपकी Online Internet Marketing में ही आती है।
हम लोग घर का कोई भी सामन मगाते इंटरनेट से ही देखते है जब किसी भी चीज़ को देखते है तो वहाँ पर बहुत वेबसाइट और images दिखती है और आपको आकर्षित करती है की आप उस पर क्लिक करे तो जो वो आकर्षित करने का तरीका अगर आपके पास है तो आपको दुनिया में ऑनलाइन मार्केटिंग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
Importance Of Internet In Marketing In Hindi
दुनिया में 70 % की जो जनता है वो न इंटरनेट पर ही होती है। अब अगर आप कोई भी business को Start करते है तो आपको audience की जरुरत पड़ेगी अगर आप Offline करेंगे तो आपको बहुत ही कम लोग जान पाएंगे और कम ही लोग भी आएंगे। लेकिन अगर आप इसी चीज़ Online शुरू करेंगे तो आप ज्यादा लोगो को Target कर सकते है। What is the internet in marketing Strategy In Hindi
Internet Marketing अगर आप करते है तो इसमें आपका कोई Investment नहीं है जिसकी वजह से आप दर रहे हो अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप Free Tips को भी लेकर अपनी कोई भी चीज़ को आगे ले जा सकते है। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप Business को Increase जल्दी कर लेते है।
अगर आप Free में एक तरीका चाहते है तो आप Facebook, Twitter, LinkedIn या Instagram का उपयोग कर सकते है। आज के जमाने में यह एक ऐसा राम बाड़ है जिससे आप Free में ही अपने Business को Online Promote का सकते हो।
आप लोग Internet पर unlimited time तक किसी भी चीज़ को Promote कर सकते है। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो सिर्फ अपने business को Social Media से ही इतना ऊपर ले जा चुके है जिसकी आपने कभी सोची भी नहीं होगी। Social Media पर Internet मार्केटिंग आसान इसलिए होती क्युकी वहाँ पर सबसे ज्यादा audience मिलती है।
Internet Marketing Strategy कितने तरीके से होती है
Internet पर मार्केटिंग करने के बहुत है तरीके है वो सारे तरीके आपको जहाँ पर मिल जायेगे बस आपको इन तरीको को अच्छे से समझना है और इनको अपने मार्केटिंग में लागू भी करना है।
1. Social Network
इसमें में ऊपर आपको साड़ी चीज़े बता चूका हु की आप सारे social account पर active रहे और वही से अपना advertisement करे और लोगो को इक्क्ठा करे।
2. Pay Per Click ( PPC)
आपको जहा पर google को पैसे देते है की हमारी वेबसाइट या किसी भी चीज़ का Google ads करे तो इसके लिए गूगल हमसे per क्लिक हो हमारी वेबसाइट पर आएगा Google की तरफ से उसका वो पैसा लेता है। ये एक तरह से पैसा देंगे कर अपनी मार्केटिंग का तरीका है। इसे आप तब ही use करे जब आपके पास ज्यादा पैसा हो।
3. SEO
ये चीज़ सबसे जरुरी होती है Online Marketing में Rank होने के लिए अगर आप Google के पहले पेज पर आना चाहते है तो आपको अपनी हर post का SEO करना ही पड़ेगा। SEO में बहुत सी चीज़े होती है जिससे आपके चांस ज्यादा बन जाते है।
4. Affiliate Marketing
अगर आप referring program को चलाते है या फिर उन लोगो को commission देते है जो आपके product को sell करवाते है उसे affiliate बोलते है। आप लोग affiliate लिंक बना कर अपने product को ज्यादा बेच सकते है। आपको पता नहीं हो तो हम बता दे की amazon भी affiliate का Program चलाता है जिससे वो ज्यादा earn भी कर लेता है। What is the internet in marketing Strategy In Hindi
5. Blog
अगर आप खुद का एक छोटा सा Blog बनाते है और अपने सामान के बारे में लोगो को बताते है और अगर आपके ब्लॉग को लोग ज्यादा देखते है तो ग्राहक आपके वहा से भी आ सकते है।
6. Email Marketing
आज भी बहुत से लोग है जो email का से अपने हर document को भेजते है और ये बहुत secure भी होता है। तो अब जो मार्केटर होते है वो लोगो के Email करते है की आप इस product को देखे और उसके बारे में बहुत सी ऐसी बात लिखते है जिससे आप उसकी वेबसाइट पर जाते है और वहाँ से भी product को खरीद लेते है।
Advantages Of Internet Marketing
- आप पूरी दुनिया में अपने product को sell कर सकते है।
- आप 24/7 Online रह सकते है।
- किसी भी प्रकार का update आप तुरंत अपने ग्राहकों को दे सकते है।
- आप अपने ग्राहकों को एकत्रित भी कर सकते है और उनको संदेश भी भेज सकते है।
Disadvantages Of Internet Marketing
- अगर आप professional तरीके से शुरू करते है तो आपको पैसे खर्च करने पड़ते है वेबसाइट बनवाने के लिए और भी बहुत कामो के लिए।
- Online marketing में लोग बहुत आ रहे है तो छोटे लोग जल्दी नहीं टिक पा रहे है।
केस स्टडी: सोशल मीडिया मार्केटिंग
एक कपड़े की ऑनलाइन दुकान ने एक सोशल मीडिया मार्केटिंग एड्स चलाया जिसमें वे नवीनतम फैशन ट्रेंड्स को संदर्भित करते हुए अपने उत्पादों की प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने आकर्षक इमेज और कैप्शन के साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को शेयर किया और लोगों को उत्पादों की खरीदारी के लिए बड़ी छूट प्रदान की।
इस प्रकार, वे नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहे और अपने व्यापार को बढ़ावा दिया। यह केस स्टडी दर्शाती है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे व्यापारों के लिए बड़ा माध्यम हो सकता है जो उन्हें उनके निश्चित निर्धारित उपभोगक तक पहुंचने में मदद करता है।
इस तरह से, इंटरनेट मार्केटिंग कई उपायों और तकनीकों का उपयोग करके व्यापारी और मार्केट्स को उच्चतर प्रतिष्ठान, बिक्री, और सफलता प्राप्त करने में मदद करता है। इंटरनेट मार्केटिंग के अलावा, और भी कई तरीके हैं जैसे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), वेबसाइट विज्ञापन, और आंकड़ों का उपयोग करके व्यवसायों को नवीनतम डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करना चाहिए।
Latest Transformation On Internet in Marketing Strategy In Hindi
इंटरनेट मार्केटिंग ने दरअसल व्यापार की दुनिया में एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन ला दिया है। आजकल, businessmen और मार्केटर्स ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से अपने consumers तक पहुंच सकते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में सूचित कर सकते हैं।
यह उन्हें ग्लोबल स्तर पर दुनियाभर के ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें लोगों के साथ संवाद बनाए रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, businessmen और मार्केटर्स अपनी marketing strategies को ऑटोमैटिक तरीके से ट्रैक कर सकते हैं और आंकड़ों और analysis के माध्यम से उन्हें सुधार सकते हैं।
इंटरनेट मार्केटिंग का भविष्य
इंटरनेट मार्केटिंग अब तक businessmen और मार्केटर्स को बदल चुकी है और आगे भी बदलेगी। आने वाले समय में, इंटरनेट मार्केटिंग और अधिक महत्वपूर्ण होगी और businessmen और मार्केटर्स को अधिक अवसर मिलेंगे। यहाँ हम इंटरनेट मार्केटिंग के भविष्य के कुछ मुख्य पहलू देखेंगे:
1. वीडियो मार्केटिंग का महत्व
वीडियो मार्केटिंग बहुत बढ़ रही है और आगे और भी बढ़ेगी। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो साझा करना आम हो रहा है। वीडियो बनाने से businessmen और मार्केटर्स ग्राहकों को खींचने में मदद मिलेगी।
2. सोशल मीडिया का उपयोग
सोशल मीडिया businessmen और मार्केटर्स को पूरी तरह से बदल रहा है और इसका प्रभाव और भी बढ़ेगा। सोशल मीडिया पर अपनी ब्रांड को प्रमोट करने, ग्राहकों के साथ संवाद बनाने और बिक्री बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
3. नवीनतम तकनीकें
इंटरनेट मार्केटिंग में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करना भी आगे बढ़ेगा। यह तकनीकें businessmen को अधिक संवेदनशील मार्केटिंग अनुभव प्रदान करेंगी।
4. स्थानीय मार्केटिंग
स्थानीय मार्केटिंग का महत्व भी बढ़ेगा। businessmen और मार्केटर्स को स्थानीय खोज तकनीकों का उपयोग करना होगा। यह उन्हें स्थानीय ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करेगा।
Read More About – Event Blogging Kya Hai
Conclusion
जहाँ मैंने आपको What is the internet in marketing Strategy Hindi के बारे में पुरे विस्तार के साथ बताया की यह क्या होता है और इसकी क्या जरूरत होती है और ये किस तरह से काम करता है। अगर आप कोई भी काम को Online Start करते है तो अब आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है क्युकी मेने आपकी ज्यादातर परेशानी तो दूर ही कर दी है।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
इंटरनेट मार्केटिंग से आप क्या समझते हैं?
इंटरनेट मार्केटिंग से मतलब है की आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी चीज़ की मार्केटिंग कर रहे है या आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन इंटरनेट के अलग अलग वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया के जरिये प्रोडक्ट के बारे में बता रहे है जिससे उसकी ऑनलाइन मार्केटिंग हो रही है।
इंटरनेट मार्केटिंग कैसे करते हैं?
इंटरनेट मार्केटिंग करने के लिए आप सबसे अच्छा Google Ads का यूज़ कर सकते है क्युकी यहाँ पर आपको काफी सारी चीज़े मिल जाती है जिससे आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से ऑनलाइन सेल्ल कर सकते हो।