Jio Internet Speed : आज कल सभी लोगो के पास jio का 4g sim है क्युकी यही सबसे पहले India में Free इंटरनेट service दिया था जिसकी वजह से लोगो ने भारी तादात में इसे खरीदा लेकिन अब लोगो को इसमें plan डलवाने पडते है पर अब लोगो को jio internet speed नहीं मिल पाती है जिसका सामना उन्हें करना पड़ता है लेकिन आज में आपको कुछ तरीके बताऊगा जिससे आप किसी भी फ़ोन की स्पीड को बढ़ा पाएंगे तो चलिए है।
How To Increase Jio Internet Speed – 2024 Tips
इंटरनेट किसी भी सिम का लेकिन जो ये नेटवर्क की दिक्कत आती है वो कभी कभी आती है लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह शुरू से चल रही है और अभी तक ठीक नहीं हुई है तो इसके दो reason हो सकते है। जिसमे एक है की आपके जहॉ पर नेटवर्क ही नहीं आ पाते है या tower नहीं लगा हुआ है या फिर ये हो सकता है की आपके mobile की setting ख़राब हो गयी है जिसकी वजह से आपको network नहीं मिल पा रहा है।
अगर आपके मोबाइल में कोई सेटिंग ख़राब है तो उसके लिए में आपकी मदद कर सकता है जिसमे में आपको कुछ तरीके बताउगा जिसकी वजह से आपका इंटरनेट बहुत अच्छे से चल पायेगा तो नीचे में पहले स्मार्ट फ़ोन के लिए बताउगा।
Jio APN settings for high speed internet 2024
जब आप अपना मोबाइल चेंज करते है या फिर रिसेट करते है तो आपकी यह सेटिंग चली जाती है। जिसकी वजह से आपका इंटरनेट slow या चलना ही बंद हो जाता है। लेकिन इस चीज़ को आप नीचे दिए हुए तरीको से ठीक भी कर सकते है।
- पहले आप अपने मोबाइल की setting में जाए।
- अब मोबाइल नेटवर्क option पर क्लिक करे।
- अब jio की sim को चुने (SIM1 Or SIM2)
- Access Point Name (APN Settings) पर क्लिक करे।
- Create New APN Setting पर क्लिक करे।
- Set करे APN सेटिंग को जिसे नीचे दी है।
- Name – Jio30X
- APN – JioNet
- Proxy – Not Set
- Port – Not Set
- Username – Jio30X
- Password – Not Set
- Server – www.Google.com
- MMSC – Not Set
- MMS Proxy – Not Set
- MMS Port – Not Set
- MCC – 450
- MNC – 840
- Authentication Type – Not Set
- APN Protocol – IPv4/IPv6
- APN Roaming Protocol – IPv4/IPv6
- MVNO Type – None
- save करे
जैसे ही आप इसे save करेंगे फिर आपको अपना Jio के internet को बंद करके अपने mobile को switch off करके फिर on कर देना है और इंटरनेट को चलना है।
आपने VPN का use तो किया ही होगा किसी भी Banned साइट को open करते वक़्त क्युकी इससे आपकी location दूसरी जगह पहुंच जाती है। तो आप जहा पर कोई भी VPN को इनस्टॉल कर सकते है। तो नीचे आपको यह काम कैसे करना है तो चीज़ देख ले।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में google playstore से VPN इनस्टॉल कर ले।
- अब आपको India country को select करना है जिससे आप इंडिया के ही server से जुड़ जाए।
- अब 30 सेकंड के बाद आपका कनेक्शन जुड़ जाएगा।
- अब आप अपना इंटरनेट की स्पीड में थोड़ा बहुत सुधार देख सकते है।
How to increase internet speed in mobile jio by root mobile
आप इस method को बहुत ध्यान से देखना है क्युकी इससे आपका मोबाइल ख़राब भी हो सकता है अगर आपको root करना आता है तब ही आप इसे use कर सकते है वरना यह आपके कोई भी काम का नहीं है। तो अब नीचे steps देखे।
- सबसे पहले इंटरनेट से Speed Optimizer app को इनस्टॉल करे।
- अब आपको app के अंदर 12/28/7 – Max Speed Option को ही दबाना है।
- अब फ़ोन को restart करके आप अपने मोबाइल की स्पीड को देख सकते है।
Read More About : Jio phone me live ipl match kaise dekhe
Conclusion
जहाँ पर मैंने आपकी सबसे बड़ी increase jio internet speed problem को solve किया है जिसमे तीन तरीके बताये गई बेस्ट अगर आप इनको सही से फॉलो करेंगे तो आपका भी इंटरनेट बहुत ही तेज़ चलने लगेगा।