70+ Best Happy Teachers Day Shayari In Hindi | टीचर डे शायरी हिंदी

5/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों आज हम आपको Best Happy Teachers Day Shayari In Hindi के बारे में बतायेगे। आप सभी लोग जानते है कि 5 सितम्बर को हर साल Teachers Day मनाया जाता है। स्कूल और कॉलेज में बच्चे अलग अलग तरीके से प्रोग्राम को टीचर से रिलेटेड करते है। काफी सारे लोग अपने व्हाट्सप्प या सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की टीचर्स से रिलेटेड शायरी को डालते है।

अगर आप भी अपने सोशल मीडिया पर शायरी के स्टेटस को डालना चाहते है लेकिन आपको शायरी नहीं आती है तो आज के आर्टिकल में हम आपको Teachers Day Shayari In Hindi बताने वाले है। यहाँ पर हम आपको 70 से ज्यादा टीचर डे से रिलेटेड शायरी देंगे जिनको आप अपने सोशल मीडिया पर दाल सकते है।

Teachers Day क्यों मनाते है

शिक्षक दिवस का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति हमारे आदर्श और समर्पण को प्रकट करना है। शिक्षक न केवल किताबों के ज्ञान को हमें प्रदान करते हैं, बल्कि उनकी मार्गदर्शन से हम अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनते हैं। वे हमें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों और नैतिकता की महत्वपूर्णता को सिखाते हैं।

शिक्षक दिवस का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह हमें याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता होते हैं। वे न केवल पढ़ाई की शिक्षा देते हैं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक विकास में भी मदद करते हैं। उनका योगदान हमारे समाज के सुधार में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

शिक्षक दिवस को विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। छात्र अक्सर उनके प्रिय शिक्षकों को गिफ्ट्स देते हैं और स्कूल और कॉलेजों में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन छात्र शिक्षकों के सामने आकर्षित होते हैं और उन्हें उनके महत्वपूर्ण योगदान का आभार दिखाते हैं।

शिक्षक दिवस का मनाना हमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की स्मृति दिलाता है और हमें यह याद दिलाता है कि हमें उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान दिखाना चाहिए। हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारे शिक्षक हमारे उज्ज्वल भविष्य की नींव होते हैं और हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करते हैं।

Read More About : Best Krishna quotes in Hindi 

Happy Teachers Day Shayari 2023

70+ Best Happy Teachers Day Shayari In Hindi

अक्षर का ज्ञान दिया ,शब्दों का मतलब बताया ,

गुरु ने हमें डांट कर , जीवन का असली मतलब बताया।

 

बुरे वक्त में साथ दिया , सही राह पर मार्ग दिया ,

सही गलत का मान देकर , गुरु ने जीवन का अहसास दिया।

 

गुरु के बिना ज्ञान नहीं , उनके बिना कोई पहचान नहीं ,

सच ही कहा है ,गुरु के बिना जीवन का कोई मान नहीं। 

 

बंद दरवाज़ों में भी नया रास्ता दिखाता है गुरु ,

सिर्फ ज्ञान ही नहीं , जीवन जीना भी सिखाता है गुरु।

 

अँधेरे में दीपक बनकर उजाला दिया गुरु ने ,

सही मंज़िल दिखा कर पुरे हक़ से फ़र्ज़ निभाया गुरु ने।

 

दोस्त बनकर गुरु ने साथ दिया , माँ बाप बनकर गुरु ने मान दिया ,

ईश्वर का रूप बनकर गुरु ने हमे ,स्वर्ग जैसा शान दिया।

Teachers Day Shayari For Student

संघर्ष से लड़कर जीतना सिखाया गुरु ने ,सत्य पर चलने का मार्ग दिखाया गुरु ने ,

डांट से नया पहचान बनाया ,परछाई बनकर हर वक्त साथ निभाया गुरु ने।

 

जीवन का हर राह दिखाए ,सही पथ पर हमें चलाये ,

माँ बाप से पहले गुरु है आते , जीवन में वे आदर पाते।

 

हार की कभी बात न की ,जीत का हमेशा ज्ञान दिया ,

हमने भी सबसे पहले गुरु को मान सम्मान दिया।

 

ज्ञान का भंडार है जिसमें , नहीं है कोई अभिमान ,

ऊंचा है गुरु का पद हमेशा , नहीं गिरती कभी उनकी शान।

Teachers Day Shayari For WhatsApp

Best Happy Teachers Day Shayari In Hindi

देते है हम गुरु को सम्मान , करते है वो जग का कल्याण ,

दे दे अज्ञानी को ज्ञान ,ऐसे गुरु को मेरा सदैव प्रणाम।

 

ईश्वर से मिली है ज़िन्दगी , माँ बाप से मिला प्यार,

ज्ञान दिया है गुरु आपने , आपको मेरा नमस्कार।

 

भगवान का रूप है गुरु , चरणों में है प्रेम आपके ,

बनकर रहूं मैं दास तुम्हारा , सदा पूजू मैं चरण आपके। 

 

वक्त का मान बताया , सही से उपयोग करना सिखाया,

न करना कभी गुरु का अपमान ,क्योंकि वो है सबसे महान।

 

भूले नहीं है गुरु की सीख , सदा किया है उनका सम्मान ,

पद हमेशा ऊंचा है उनका , कभी नहीं किया उन्होंने अभिमान।

 

गुरु ही विद्या है , गुरु ही शिक्षा है,

आपके चरणो में गुरु मुझे सदैव रहना है।

 

गुरु से ज्ञान मिला, गुरु से सम्मान मिला,

देखा सारा जहां मैंने, गुरु जैसा कोई न मिला।

Teachers Day Shayari For Instagram

हमें पढ़ाते हमे सिखाते, सही मार्ग का राह दिखाते,

गलत सही का मान बताते, गुरु कभी नही हमको ठुकराते।

 

गुरु हमारे ईश्वर जैसे, करता हु मै उनका सम्मान,

दिल में रहते है सदैव, कभी न टूटे उनका मान।

 

मुश्किलों में दिया है साथ,

चाहें कोई ना हो पास,

मेरे दिल में करते वास,

मेरे सिर पर है गुरु का हाथ।

 

गणित का ज्ञान देकर,

गिनती हमको गुरु ने सिखाई,

नई नई कहानी सुनाकर सही मार्ग की राह बताई।

 

गुरु की है बात अनोखी, कभी नही किया अपमान,

चाहे वो ज्ञानी हो या अज्ञानी, फिर भी सबको दिया उन्होंने  ज्ञान।

 

धनुष बाण का ज्ञान दिया, गीता का भी ज्ञान दिया,

सही राह पर जाने का, हमें सही पहचान दिया।

 

क्या सही है और क्या है गलत, इन सबका ज्ञान दिया,

गुरु ने कुछ नया सिखा कर, हमे नया पहचान दिया।

Teachers Day Shayari For Facebook

माँ बाप ने प्रेम दिया,

दोस्तों ने सहयोग दिया,

गुरु ने ज्ञान और शिक्षा देकर, जीवन में सबका महत्व दिया।

 

गुरु के आशीर्वाद से बड़ा कोई सम्मान नही,

और जीवन में गुरु के बिना कोई ज्ञान नही।

Shikshak Diwas Shayari For WhatsApp

जीवन में कठिनाई का राह जहाँ से शुरू होता है,

उस राह को पार कराने वाला गुरु ही होता है।

 

गुरु तुम हो मेरे लिए बहुत अनमोल ,

हम कैसे चुकाए आपके उपकार का मोल।

 

हमारे लिए गुरु भगवान की मूरत हो ,

दया और भावना में छुपे माँ बाप की सूरत हो।

 

मिट्टी को आपने सोना बनाया ,

ज़िन्दगी जीने का मतलब बताया ,

ऊंचाई छूने का मार्ग बताया,

गुरु ने हमें कामयाबी तक पहुँचाया।

 

जब कोई राह न मिली ,

 मार्ग हमे गुरु ने दिखाया ,

ज्ञान के साथ साथ ,

जिंदगी जीने का महत्व बताया।

Shikshak Diwas Shayari For Instagram

Happy Teachers Day Shayari

गलत पर लड़ना सिखाया,

सही को समझना सिखाया ,

जब न मिले को मंज़िल ,

गुरु ने हाथ पाकड़ साथ निभाया।

 

छोटी छोटी गलती पर ,डांट से सिखाया हमको ,

जीवन की असली सीख को ,गुरु ने सिखाया हमको।

 

रणभूमि में कृष्ण बनकर ज्ञान दिया ,

सही समय में हार जीत का मान गुरु ने दिया।

 

जिसने अज्ञान को हटा कर ज्ञान दे दिया ,

कांटों को हटा कर हर रास्ता आसान कर दिया,

हमने ज़िन्दगी से बहुत कम ही मंगा था ,

लेकिन गुरु ने तो हमे सारा जहां दे दिया।

 

सही और गलत के राह पर चलना गुरु हमे बताते है ,

कठिनाइयों से लड़कर जीतना गुरु हमें सीखते है।

Shikshak Diwas Shayari In Hindi

शिक्षा का ज्ञान देकर ,

भविष्य के लिए किया तैयार हमें,

ज्ञान का दीप जला कर गुरु ने ,

अंधकार से लड़ने का ज्ञान दिया हमे।

 

जिनके चरणों में रहकर ज्ञान मिला हमे ,

गुरु की कृपा से आगे बढ़ने का मान मिला हमें ।

 

सफलता की ऊंचाई दी गुरु ने ,

कभी न  सलाह दी गुरु ने ,

अगर भूल जाऊँ अपनी राह को ,

तो सही पथ पर चलने की पहचान दी गुरु ने।

 

कैसे उतरूं क़र्ज़ आपके ,

आप मेरे लिए हो सबसे महान,

दिल  से है मेरे आज ,

आप जैसे गुरु को प्रणाम।

 

संघर्षो से लड़ना गुरु हमे सिखाते है ,

सत्य और न्याय की समझ गुरु हमे बताते है।

 

रहे हमेशा हमारा ख्याल,

कम नहीं होता जिनका ज्ञान,

चमके ऐसे जैसे मोती ,

हमेशा जलाते है ज्ञान की ज्योति।

Shikshak Diwas Shayari In Hindi For WhatsApp

teacher day shyri latest

रोशनी बनकर आये हो गुरु ,

अन्धकार को मिटा देना,

दुःख का अंधेरा मिटा कर ,

सुख की ज्योति जला देना। 

 

क्या कहूं मैं उनको आज,जिसका है सबसे ऊंचा नाम ,

दिल में रहते है जो मेरे , गुरु को  मेरा दिल से नमस्कार।

 

गुरु जैसा कोई नहीं ,बात है उनकी सबसे ऊंची ,

गिरता नहीं हु मै कभी भी ,चाहे मंज़िल हो कितनी ऊंची।

 

किया नहीं कभी अभिमान ,

दिया हमको शिक्षा का ज्ञान ,

गुरु है सबसे महान ,

उन्ही से है मेरी पहचान।

 

ज्ञान  मिला है आपसे ,

सम्मान  मिला है आपसे ,

आप जैसे गुरु के आशीर्वाद से ,

जीवन में मिला है मुकाम आपसे।

 

ज्ञान का दीप जलाया आपने ,

अन्धकार को मिटाया आपने ,

जब भी फंसे हम मझधार में ,

उससे निकल सही राह दिखाई आपने।

 

गुरु कुछ इस तरह फ़र्ज़ निभा जाते है  ,

जैसे जलते दिए अंधेरे को रोशन कर जाते है।

Shikshak Diwas Shayari In Hindi 2023

latest teachers day shayari 2023

बेहतर बना दिया जीवन आपने ,

दूर रहकर भी साथ निभा दिया आपने ,

गुरु की महिमा का कैसे करूँ गुणगान ,

जीवन के सही राह पर पहुंचा दिया आपने।

 

चाहे कैसा भी हो जाए राह ,

वो हमेशा पार हो जाता है ,

कुछ इसी तरह ,

गुरु और शिष्य का साथ होता है।

 

मेरे गुरु की किस्मत में सभी खुशिया हो जाए ,

बस ईश्वर मेरी दुआओं का ऐसा असर हो जाए।

 

डांट और मार से सबक सिखाया ,

मंज़िल तक जाने का राह बतलाया ,

सही है या गलत है मंज़िल ,

ये भी मुझे मेरे गुरु ने बतलाया।

 

आप जैसा गुरु बड़ी दुआओं से मिला है ,

जिसके आने से जीवन में फूल बहार का खिला है।

 

मेरी दुआ में ऐसा असर रहे ,

की मेरा गुरु हमेशा ऐसा हे मुस्कुराता रहे।

 

जहा गुरु के चरण पड़े ,

वहाँ फूलों की बहार हो जाए ,

ढेरो ख़ुशी से आपका दिन बीते ,की हर शाम आपकी दीवानी हो जाए।

 

वो सभी रास्तें छोटे होते जाते है ,

जब साथ में मेरे गुरु गुरु भी हो जाते है।

 

गुरु के साथ रिश्ता होता है बहुत ही खास ,

 जब हो जाते है अर्जुन और कृष्ण जैसे हम साथ।

 

गुरु के बिना ज्ञान का कोई मान नहीं होता ,

आप न होते गुरु तो हमे जीवन का ज्ञान नहीं होता।

 

होता है गुरु पर अटूट विश्वास ,

जब दिल में हो मंज़िल को पाने की आस।

Shikshak Diwas Shayari For Insta In Hindi

गुरु का रिश्ता है सबसे प्यारा गहना ,

 किसी पास नहीं बस गुरु के चरणों में है रहना।

 

साथ तो मिल जाए आपको खूब ,

लेकिन मिले न कोई गुरु जैसा ,

होते है सबसे अनमोल वो रिश्तें ,

जहा मिले जाते है गुरु आप जैसे।

 

हर कठिनाइयों में देते है साथ ,

 मेरे सर पर रखना गुरु अपने ये हाथ।

 

जहाँ आपके चरण होंगे ,उस मिट्टी को छू लूं मैं ,

गुरु आपकी महिमा के , हर जगह कर लू गुणगान मैं।

 

न है कोई जलन की भावना , बस बरसाते है वो प्रेम ,

आप जैसे गुरु के लिए , सदा रहे मेरे दिल में प्रेम।

 

किस्मत का पिटारा खोला आपने ,

ज्ञान का भण्डार दिया आपने ,

हमारी किस्मत के लिए ,

दे दिए कई ख़ुशी कुर्बान आपने।   

 

ज्ञान का भंडार हो आप ,

हमारे लिए नयी पहचान हो आप ,

शिक्षा और ज्ञान का ,

एक विशाल स्वरूप हो आप।

Shikshak Diwas Shayari In Twitter

कभी न गिरने दिए हमे ,

जिसने रखा हर मोड़ पर ख्याल ,

हर वक्त पर संभाल लिया जिसने ,

ऐसे गुरु को मेरा सलाम। 

 

गुरु हमे देते है ज्ञान ,

सही राह का देते है मार्ग ,

उनकी महिमा है बड़ी माहन,

कैसे करूं में उनका गुणगान।

 

कभी नहीं भूलेंगे हम आपका ज्ञान ,

गुरु के चरणों रहकर करेंगे सदा उनका ही ध्यान।