Google Par Apne Photo Kaise Dale पूरी जानकारी | Best Tareeke

5/5 - (3 votes)

Google Par Apne Photo Kaise Dale : आजकल गूगल पर अपनी Photo को हर कोई देखना चाहता है हम लोग चाहते हैं कि हमारी अलग पहचान गूगल पर देखें अगर कोई सर्च करें हमारा नाम तो हमारी फोटो वहां पर दिखे सबको बहुत लोगों के मन में सवाल होता है कि गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें लेकिन इंटरनेट की कम जानकारी के कारण उनको कुछ समझ नहीं आता कि वह कैसे क्या करें ऐसा क्या करें गूगल पर उनकी Photo दिखने लगा यह जानना चाहते हैं आज मैं आपको सारी जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप गूगल पर अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं। 

आपको मैं बता दूं कि गूगल एक सर्च इंजन है यहां पर हम अपनी कोई भी query को सर्च करते हैं। तो गूगल पर आप अपनी फोटो को अपलोड नहीं कर सकते है। तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम कैसे अपनी फोटो को गूगल पर अपलोड करें इसके लिए आपको सोशल साइट का सहारा लेना पड़ेगा जैसे कि फेसबुक,  इंस्टाग्राम , टि्वटर इसके अलावा आप अपनी कोई भी फ्री डोमेन लेकर कोई वेबसाइट भी बना सकते हैं यहां पर अपना Photo को अपलोड कर सकते हैं तो गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें चली इसके बारे में आप जानते हैं।

कुछ लोगों को बहुत शौक होता है कि मैं अपना फोटो गूगल पर डालें जिससे वह जब भी अपने नाम को सर्च करें तो वहां पर उनका फोटो भी आए लोगों को दिखाने के लिए लोग चालकर करते हैं। लेकिन जब आप यहां पर सेलिब्रिटी बन जाते हैं। तो उसके बाद गूगल खुद ही आपके नाम के साथ आपका Photo दिखाना शुरू कर देता है। वहां पर आपको खुद कुछ करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन वहां पर उस लेवल तक पहुंचने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है तो जानते है कि Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी। 

Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी, Google Par Apne Photo Kaise Dale

Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी 

गूगल आपके फोटो को नहीं जानता और जो भी आप सोशल मीडिया पर जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हैं तो यहाँ पर गूगल आपके Photo से आपको बिल्कुल नहीं जानता है। गूगल जानता है तो आपके डाले हुए कैप्शन, डिस्क्रिप्शन जो कि आप अपनी फोटो में डालते हैं उसकी वजह से आपको जानता है।

क्योंकि जब आप गूगल पर सर्च करते हैं किसी भी चीज को तो जो आपका कैप्शन या फिर डिस्कशन डाला होता है उसको देखता है और अगर उसको वह कैप्शन मिल जाता है तो वह सर्च में आपकी Photo को दिखा देता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप गूगल में अपनी फोटो को कैसे डाल सकते हैं। 

यहां पर मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिनका प्रयोग करके आप बहुत ही आसान तरीके से गूगल पर फोटो अपलोड कर सकते हैं। 

Google Par Apne Photo Kaise Dale [ पहला तरीका ]

तो यहां पर सबसे पहले आपको एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाना होगा अगर आपका अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि आप जो भी सोशल मीडिया पर Photo डालते हैं वह गूगल पर बहुत जल्दी दिख जाती हैं। तो यहां पर सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना है। 

अगर आपका नहीं बना हुआ तो उसके बाद आपको यहां पर अपने फोटो को अपलोड करना हैं। ध्यान रखे जब भी आप फोटो को अपलोड करते हो तो Photo पर अपना नाम जरूर लिखे और जिस भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हो वहाँ पर डिस्क्रिप्शन में बी भी नाम जरूर लिखे।

आपको एक बात का ड़याँ जरूर रखना है की जिस भी अकाउंट से फोटो अपलोड करते हो तो उस अकाउंट को हमेशा Public करके रखे। अगर आप Private करके रखते है तो आपकी फोटो गूगल पर नहीं दिखेगी।

Read more about:  

Gmail par contact kaise save karte hai

Gmail par dusra account kaise login kare

Mobile And Computer Par Gmail Se Message Kaise Bhejte Hai 

Google Par Apne Photo Kaise Dale [ दूसरा तरीका  ]

आप लोगों ने बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है ऊपर नाम तो देखिए होंगे अलग-अलग नाम होते हैं तो उसी प्रकार से आप भी अपना फोटो भी उन वेबसाइटों पर डाल सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको आकर उनसे परमिशन लेनी होती है कि मैं हमारा फोटो अपनी वेबसाइट पर डालें। 

अगर आप चाहते कि आपकी गूगल पर फोटो बहुत ही जल्द दिख जाए तो यह तरीके को अपना सकते है। इस तरीके में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है यहां पर आपको अपना एक गूगल पर एक वेबसाइट बनाना है। आप फ्री वेबसाइट भी बना सकते हैं तो यहां पर फ्री वेबसाइट के जो प्लेटफार्म है वो Blogspot  और WordPress है जो की काफी पॉपुलर है। 

इन पर आप अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं। तो जब आपकी गूगल पर वेबसाइट बन जाती तो वहां पर आप अपना फोटो को अपलोड करें और डिस्क्रिप्शन और टैग में अपना नाम लिख कर पब्लिश कर देना है। 

अगर आपको प्रोफाइल वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप YouTube पर वीडियो देख सकते है वह पर आपको बहुत ही सरल तरीके से वेबसाइट बनाना सीखा देते है। आजकल बहुत सारे लोग यही करते हैं कि कुछ डोमेन को खरीद कर वहां पर अपनी एक प्रोफाइल बनाना शुरू कर देते हैं। जिससे गूगल पर बहुत जल्दी उनकी प्रोफाइल आना शुरू हो जाती है। अब आप ही अगर आप ही बहुत सारे डोमेन को खरीद लेते हैं उसके बाद वहां पर अपनी प्रोफाइल बनेंगे और धीरे-धीरे वह इंडेक्स होने लगेगी तो गूगल पर अपने आप गूगल पर आपकी फोटो के साथ आपकी सारी डिटेल भी हो दिखने लगेगी। 

Conclusion

तो यहाँ पर हमने आपको बताया की Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी। यहाँ पर जो पहला तरीका हमने बताया वो काफी सरल है और बहुत से लोग इसका उपयोग करते भी है। लेकिन अगर आपको अपनी फोटो को जल्दी ही गूगल पर देखना है तो इसके लिए फ्री वेबसाइट आपको बनानी ही पड़ेगी। 

Google पर अपनी Photo कैसे डाले से संबधित FAQ ( Frequently Asked Questions )

गूगल में अपना नाम कैसे सेट करें?

गूगल पर अपना नाम लाने का सबसे अच्छा एक ही तरीका है की आप अपने या किसी के ब्लॉग में अपने नाम को प्रकाशित करवाए जिसके बाद जिस भी टॉपिक पर आपने कुछ भी बताया होगा उसमें आपका भी नाम आने लगेगा जिससे इंटरनेट पर लोग आपको जान पाएंगे।

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे डालें?

अगर आप भी अपनी ईमेल आईडी पर फोटो को डालना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल की सेटिंग में जाना होता है उसके बाद वही पर फोटो को डालने का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके पहले फोटो को अपलोड करना होता है उसके बाद सेव करते है फिर आपके प्रोफाइल पर फोटो दिखना शुरू हो जाता है। 

इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करे?

दोस्तों इंटरनेट पर किसी भी फोटो को अपलोड करने के लिए आपके पास बहुत तरीके होते है जिसमे से सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया और किसी ब्लॉग वेबसाइट पर जाते है। जहाँ से आसानी से फोटो को अपलोड किया जा सकता है। यह बिलकुल फ्री होता है यहाँ आपसे किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है। 

मेरा फोटो निकालो गूगल?

जाति के लोग बच्चे होते हैं वह यह सवाल गूगल का जरूर पूछते हैं। कि गूगल मेरी फोटो निकालो लेकिन जब आप अपने गूगल पर फोटो डालोगे तभी आपको वहां पर अपनी फोटो दिखाई देगी अब यहां पर फोटो को कैसे डालते हैं।  उसके लिए हमने ऊपर आपको विस्तार से सारी चीजें बताइए आप उन चीजों को पढ़कर अपनी फोटो को गूगल पर डाल सकते है। उसके बाद आप अपने नाम या किसी की वर्ड को सर्च करके अपनी फोटो को गूगल पर ला सकते हैं और बाकी और लोगों को दिखा सकते हैं। 

अपनी जानकारी गूगल पर कैसे डालें?

अगर आप भी अपनी किसी भी जानकारी को गूगल पर डालना चाहते है तो इसके लिए हमने आपको ऊपर कुछ तरीके बताये है जिससे आप आसनी से अपनी सभी डिटेल को ऑनलाइन गूगल पर डाल सकते है। आप अपनी किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर डालते है तो वो अपने आप गूगल पर दिखना शुरू हो ही जाती है। वैसे तो यही सबसे आसान तरीका होता है।