Email id kaise banaye in hindi : दोस्तों कैसे हो आप सभी आज कल बहुत सारे लोग Google के Gmail Product का तो बहुत use करते है ही क्युकी किसी भी document किसी के पास भेजने के लिए हमको Gmail या फिर Yahoo के account का सहारा लेना पड़ता है। तो अगर आप भी किसी भी कंपनी या फिर दोस्तों को कोई भी Document को send करना चाहते है बिना उसकी Quality को ख़राब किये तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करे।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Email Id बनाना सिखाएंगे जो की आपको आना जरुरी भी है क्युकी अगर आपसे कोई mail कराये या फिर आप किसी को mail करने की सोचे तो उसके लिए एक ईमेल id का होना बहुत ही जरुरी है। मैंने बहुत लोगो है जो लोग गूगल पर email id banane ka tarika या फिर create new email account in hindi जैसे words को गूगल पर search करते ही रहते है लेकिन फिर भी वो नहीं सिख पाते है तो आज में आपको Simple तरीको के साथ E-mail id बनाना सिखाऊंगा ।
दोस्तों ईमेल आईडी होना आज के वक़्त में काफी जरुरी है क्युकी हर काम अभी ईमेल के जरिये ही होते है। आप दुनिया का कोई भी काम करने जायेगे तो वहाँ पर भी ईमेल मांगा जाता है। अगर आप अपना बैंक में खाता खुलवाएंगे तब भी आपसे ईमेल मांगा जाएगा। तो आप ईमेल बनाना जरूर सीखना चाहिए।
आज भी इंडिया में काफी सारे लोग है जो एक स्मार्टफोन को तो चलाते है लेकिन उनको ईमेल आईडी के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है। अगर कोई भी उनसे ईमेल आईडी मांगते है तो वह नहीं दे पाते है। लेकिन आज हम आपको ईमेल से जुडी सभी बातो के बारे में बतायेगे।
How Can Create a new email account in Hindi
आपको में बता दू आप Google या फिर Yahoo पर अपना ईमेल अकाउंट को बना सकते है। लेकिन आज के time में सबसे ज्यादा use Gmail के Email Id का होता है क्युकी Google के products को लोग सबसे ऊपर मानने लगे है।
वैसे अगर हम पहले समय की बात करे तो जिन लोगो ने Gmail Account को बनाया होता था लोग उनके पास जाते थे और उनसे ही अपना कोई भी mail करवाते थे जिससे जिन लोगो के पास Email Account होता था लोग बहुत अच्छा समझने लगते थे। अगर आपको नहीं पता तो में बता दू पहले Email Account बनाना भी आसान नहीं होता था और हर कोई अकाउंट को नहीं बना पाता थे।
पहले के टाइम अगर किसी को अपना Email account बनवाना होता तो वह तभी बना सकता था जब कोई ऐसा आदमी जिसके पास Email Account हो और वह उसको invite करे तब ही वो अपना अकाउंट को बना सकता था। लेकिन आज के समय में हर कोई अपने अकाउंट बना सकता है।
Email id kaise banaye in hindi में जाने
दुनिया में बहुत से ऐसे भी लोग है जिनको लगता है की Email की जरुरत सिर्फ Computer में ही होती है और जिसका मोबाइल में कोई भी काम नहीं होता है तो में बता दू आपको इसकी जरुरत हर जगह पड़ने वाली है चाहे वो आपका laptop, Computer, Tablet या फिर मोबाइल ही क्यों ना हो आपको इसकी हमेशा ही जरुरत पड़ेगी लेकिन आप चिंता ना करे में आपको Email Account Banane ka tarika बताऊगा जिससे आप किसी गकत website पर account बनाने से भी बच जायेगे। आप बस मेरे बताये हुए सभी steps को follow करना।
Step 1 : Open Browser
आपके mobile में Google का Chrome browser तो जरूर ही मिलेगा क्युकी वो आज कल हर अच्छे मोबाइल में पहले से ही डला हुआ आता है। लेकिन अगर आपका मोबाइल पुराना है तो या फिर आपके मोबाइल की Ram काम है तो आप Opera-mini , Firefox में से किसी को भी डाउनलोड कर सकते है।
Step 2 : Search Google And Open Gmail
जैसे ही आप किसी भी Browser को open करेंगे तो आप Email type करे या फिर आपको Right Side में ऊपर कोने में एक Gmail लिखा हुआ दिखेगा आप उस पर क्लिक कर दे।
Step 3 : Create Account
अगर आपके पास कोई भी Gmail Account नहहै तो आप Create वाले Option पर ही क्लिक करे या अगर आपका कोई already account है तो आप उसको Log In वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4 : Enter All Details
अब दोस्तों आपसे यहाँ पर कुछ details पूछी जानेगी जिनको आपको बिलकुल सही भरना है जिसमे से सबसे पहले आपसे आपका नाम पूछा जाएगा तो आप वहाँ पर अपना नाम लिख दे।
अब जैसे ही आप नाम भर लेंगे उसके बाद आपसे username पूछा जाएगा तो आपको यहाँ पर ऐसा नाम रखना है जो पहले कभी यहाँ पर किसी और ने ना रखा हो मतलब बिलकुल unique तरह का। आप यहाँ पर अपना नाम कितना भी लम्बा और उसमे कोई भी number का भी use कर सकते है।
अब आपको एक Gmail account का एक password बनाना होगा तो आपको यहाँ पर Strong password बनाना है जिसे कोई भी ना खोल सके क्युकी आज कल लोग easy password को बना कर डाल देते है जिससे आपकी Id हैक भी हो जाती है।
वैसे आपकी ID Hack ना हो इस वजह से Google वालो Password बनाते वक़्त कुछ rules रखे है जिसमे से पहला Rule है की आपको अपने नाम में एक Letter Capital रखना होगा उसके बाद आपको Small रखने होंगे और कम से कम 8 Character भी होने चाहिए जिसमे Number और Special Character भी होना जरुरी है।
Step 5: Fill DOB And Gender
अब जैसे ही ये ऊपर वाली Details को पूरा कर लोगे उसके बाद आपसे आपकी Date of birth पूछी जाएगा तो वो भरने के बाद आप अपने Gender को भी भर दे male और female वाला।
Step 6: Terms & Condition
अब आपको नीचे एक terms एंड condition का box मिलेगा जिसको आप पढ़ सकते है या आप I Agree पर click करके सीधे आगे बढ़ सकते है। उसके आप आपसे आगे Continue का बटन आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
अब आपका पूरी तरह एक Gmail account बन चूका है। अगर कोई भी आपसे आपकी ईमेल आईडी मांगता है तो आप उसे बहुत आराम से बता सकते है।
अपना Gmail Account कैसे खोले
अब आपकी Email Id बन चुकी है और आपने किसी दूसरे मोबाइल या फिर कंप्यूटर में अपनी gmail को खोलना चाहते है तो आप सीधे Google पर gmail.com search करे उसके बाद उस वेबसाइट को ओपन करे और Sign in वाले ऑप्शन को choose करके अपना account को खोल ले।
Email ID की विशेषताएँ क्या होती है
जब भी आप gmail.com पर अपना एक अकाउंट बनाते हो तो आपको इसके साथ काफी फ्री सुविधाएं मिलती है जिसका आप आनंद ले सकते हो।
- आप gmail के जरिये दुनिया में अपने किसी भी दोस्तों को मैसेज भेज सकते हो। यह मैसेज आप जीमेल के जरिये इंटरनेट के माध्यम से बिलकुल फ्री में भेज पाओगे।
- आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में भी जीमेल एप्लीकेशन का यूज़ कर सकते हो। इसके लिए आपको
- अपने मोबाइल में पहले से डले हुए एप्लीकेशन को ओपन करना होता है।
- जीमेल के अंदर आपको वायरस और स्पैम की सुरक्षा मिलती है जिससे आपका अकाउंट सेफ रहता है।
- आपको 15 gb फ्री ऑनलाइन स्टोरेज मिलता है जिसका यूज़ आप ऑनलाइन अपने डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए कर सकते हो।
- आप जीमेल के जरिये किसी को भी पर्सनल डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो आसानी से भेज सकते हो।
Mobile Me Gmail Id Ko Kaise Banaate hai
दोस्तों ऊपर हमने आपको जो तरीका बताया है उससे आप अपने लैपटॉप के जरिए कोई भी जीमेल आईडी को बना सकते हैं। लेकिन आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे आसपास ज्यादातर लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं। तो आप हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल के जरिए कैसे जीमेल आईडी को बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल जीमेल एप्लीकेशन को अपडेट करना है और उसके बाद ओपन करे।
- अगर आपके मोबाइल में कोई भी जीमेल आईडी नहीं होगी तो आपसे जीमेल और पासवर्ड मांगा जाएगा। अगर आपके मोबाइल जीमेल आईडी पहले से डाली है तो आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा जिसको ओपन करना है।
- अब आपके सामने ‘Add New Account’ का ऑप्शन आयेगा जिस पर क्लिक करे।
- अब आपको वही पर New Gmail Id बनाने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना एक username बनाना है और जो भी डिटेल पूछी जायेगी वो भर देनी है।
- जब आप सभी डिटेल को भर देंगे उसके बाद ‘I Agree’ पर क्लिक करे।
- अगर आप अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने दोस्तों या घर में किसी को भी New Email Id Kaise Banaye बता सकते है। वैसे तो ज्यादातर सभी लोग इस चीज़ को जानते ही है। लेकिन जो लोग गांव में रहते है उनको ज्यादा परेशानी आती है। तो अब भी अगर आपको दिक्कत आती है तो कमेंट में पूछ सकते है।
Email ID बनाने के लिए जरुरी चीज़ क्या है
- जब भी आप अपनी ईमेल आईडी को बनायेगे तो आपको बिलकुल सही ओरिजिनल नाम और जन्म तिथि चाहिए होती है। अगर आप इसमें गलत चीज़ को डालते है और बाद में कोई भी दिक्कत होगी तो आपकी डिटेल मैच नहीं हो पाएगी और आप अपने अकाउंट को नहीं चला पाएंगे।
- जीमेल बनाने के लिए आपको एक यूनिक यूजर नेम सेलेक्ट करना होता है जो अभी तक इस दुनिया में किसी ने नहीं लिया हो।
- आपके पास या फॅमिली में किसी के पास मोबाइल नंबर एवं वैकल्पिक ईमेल होना जरुरी है। क्युकी हैकर काफी बार जीमेल को क्रैक कर लेते है जिसके बाद अगर आप उस जीमेल को दुबारा चलना चाहते हो तो इनकी जरूरत पड़ती है।
Read More About :
Gmail par dusra account kaise login Kare
Mobile Se Email id ka password kaise change kare
Gmail par contact kaise save karte hai
Mobile se google ka Gmail account kaise delete kare
Conclusion
तो यहाँ पर मैंने आपको Email id kaise banaye in hindi बताया है वो भी हर steps के साथ जिससे आपको अपनी Gmail बनाते वक़्त कोई भी दिक्कत ना हो सके। आज भी बहुत से लोगो को अपना Gmail अकाउंट बनाना नहीं आता है इसलिए मैने उनके लिए ये आर्टिकल लाया हु तो आपका फ़र्ज़ ये बनता है की इसे हर आदमी को शेयर करे जिससे उसको आने वाले वक़्त में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़ सके।
तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारेyoutube चैनल को सब्सक्राइबकर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
ईमेल आईडी क्या है?
ईमेल एक पता होना जो पूरी दुनिया में सबसे यूनिक होता है। जो भी आपका यूजरनाम होता है उसके बाद हमेशा @gmail.com लिखा होता है।
ईमेल का आविष्कार किसने किया?
ईमेल का आविष्कार ‘रे टॉमलिंसन’ ने 1971 में किया था।
क्या मेरे 2 जीमेल अकाउंट हो सकते है?
जी हां , आप अपने मोबाइल में 2 जीमेल अकाउंट से भी ज्यादा अकाउंट को रख सकते है। अगर आप दूसरा अकाउंट लॉगिन करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने दूसरे अकाउंट को ऐड कर लेना है।