Faug game ko download kaise karte hain : दोस्तों आप लोगो को तो पता ही होगा की Battle Games में तो Pubg बहुत ही बढ़िया खेल है। लेकिन जब से इंडिया में PUBG Banned हुआ है तबसे लोग दूसरे Game की तलाश में है , तो अब Google Playstore पर Faug game आ चुका है।
अगर आप भी इस Game के बारे में जानना चाहते है कि यह किस प्रकार का खेल है , और कैसे आप इसे Download कर सकते है उसके बारे में भी पुरे विस्तार में जानेगे।
How to download faug game in android mobile | Faug game ko download kaise karte hain
तो सबसे पहले में आपको बता दू की आप इसे Pubg game से बिलकुल भी compare नहीं करे ,क्युकी यह खेल उससे बिलकुल अलग है। इस Game में आपको कोई भी Gun नहीं मिलने वाली है।
इस गेम को 26 January 2021 में पूरी तरीके से launch किया है ,और Faug का मतलब है Fearless and United Guards है ।
अब अगर हम इस game के size की बात करे तो वो 500 mb के लगभग है। आप इस game को normal budget smartphone में आसानी से खेल सकते हो।
Faug Game kaise Game Hain
इस गेम को जब आप शुरू में खेलोगे तो आपको एक story मिलती है जिसमे आपको hindi Voice सुनने को मिलती है। उसके बाद आपके हाट में डंडा जैसा कुछ होता है जिससे आप वहाँ पर लोगो से लड़ाई करते है।
अगर आप इस game में किसी भी किसी के लिए पैसे खर्च करते है तो उसका 20 % हमारे फौजी भाइयो को देगी , ऐसा कंपनी का कहना है। यहाँ पर आप जिससे डंडे से लड़ाई करने वाले हो वह उसी में थोड़ा बहुत बदलाव करके वह इसको money के माध्यम से देते है।
Game काफी Size में छोटा है जिसकी वजह से आपको Graphic बहुत ही ज्यादा अच्छे देखने को बिलकुल नहीं मिलने वाले है।
Faug game Negative Reviews
- यहाँ पर आपको कोई gun नहीं मिलेगी तो Fight में ज्यादा मज़ा नहीं आएगा।
- Game कभी कभी बीच में रुक जाता है।
- Game में जो भी enemy है वो attack नहीं करते है
Faug Game Ko Kaise Download Kare
अगर आप इस game को डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से इस Game को Install कर लेना है।
Jio sim number ki incoming and outgoing call details kaise nikale
Jio Phone me number block kaise kare
Call forward Kaise Kare Aur Hataye
Kisi Bhi Mobile Number Ki Details Check Kare
Step to install faug game
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Playstore को खोल लेना है।
- अब आपको Faug लिख कर सर्च करना है।
- अब आपको सबसे ऊपर ही Fau G – Fearless And United Guards लिखा हुआ पहला app दिखेगा जिसके Download 5 million से भी ज्यादा होंगे।
- तो अब इनस्टॉल पर क्लिक करे।
App Link – Click Here
Conclusion
तो में आशा करता हु की आप सभी लोग फौजी गेम के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे अगर अब अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
Faug गेम इंडिया में कब रिलीज़ हुआ है ?
यह game 26 Janaury 2021 को इंडिया में रिलीज़ कर दिया गया है। लेकिन उससे काफी दिनों पहले इसके Pre-Registration पहले से ही शुरू कर दिए गए थे।
क्या Faug एक battle रॉयल game है ?
बिलकुल नहीं , यह एक online multi player game है जिसकी एक detail story है। यह Galwan Valleyपर game बना है यहाँ पर भारत के 20 सिपाही Chinese से fight करते हुए खो गये थे।
faug game का मालिक कौन है ?
इस game के मालिक Mr. Vishal Gonda है , जिनकी ncore games नाम की कंपनी है। इन्होने इस Game का promotion सुपरस्टार Akshay Kumar से करवाया है जिससे game को शुरू में काफी boost मिल गया है।