Bounce Rate Kya hai In Hindi | Best Tareeke Bounce Rate Kam Kaise Kare

5/5 - (14 votes)

Bounce Rate Kya hai In Hindi : आज कल सभी लोग Digital Marketing पर बहुत ध्यान देते है और लोग अब ज्यादातर blogging बहुत करते है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत अब यह है की लोग bounce rate के बारे में नहीं जानते है और अब इसे काम कैसे करे  यह बहुत बड़ी बात है। तो आज मे आपको इससे related सारी जानकारी बताउगा तो चलिए शुरू करते है।

जब हमारी वेबसाइट पर आगे बढ़ने के बजाय विज़िटर वेबसाइट से बाहर निकल जाते हैं तो उन्हें बाउंस वेबसाइट कहा जाता है। वेबसाइट bounce rate से तात्पर्य उन विज़िटर संख्या से होता है जो आपकी वेबसाइट पर कुछ सेकंडों के भीतर आते हैं और फिर बाहर निकल जाते हैं। अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि अगर उनकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होगा तो उनकी वेबसाइट का रैंकिंग अच्छी होगी, लेकिन असल में वह इतना स्पष्ट नहीं है। यदि आप अपनी वेबसाइट के bounce rate को कम करते हैं तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में भी सुधार होगा।

Bounce Rate Kya hai In Hindi 2021,Bounce Rate Kam Kaise Kare,Digital Marketing,Bounce Rate Low कैसे करे
Bounce Rate Kya hai In Hindi

Bounce Rate Kya hai In Hindi – Bounce Rate Kam Kaise Kare

सबसे पहले में आपको यह बताता हु की bounce रेट कैसे काम करता है। तो जब आपकी कोई वेबसाइट पर अगर bounce rate ज्यादा होता है तो आपकी जो भी website होती है वो search engine में नीचे चलती जाती है लेकिन अगर आपका bounce rate बहुत ही कम है तो आप यह समझ लीजिये की आपकी वेबसाइट ऊपर ही ऊपर ही जायेगी और दूसरी वेबसाइट को बहुत ही आसानी से beat कर देगी।

Bounce Rate का Division

अगर आपकी वेबसाइट में 10 % बाउंस रेट है तो आप यह समझ लीजिये की आपकी वेबसाइट दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जायेगी। लेकिन अब अगर आपका बाउंस रेट 40 % तक रहता है तो भी आपका ब्लॉग थोड़ा सा अच्छा मान लिया जाता है। जबकि 40 % से ऊपर के बाउंस रेट वाले बहुत है लेकिन हम इनको बुरा भी नहीं कह सकते है क्युकी दुनिया की जो भी वेबसाइट होती है वो इतनी ही स्टेज पर रहती है। हम खराब वेबसाइट तब बोल सकते है 70 % से ऊपर बाउंस रेट पहुंच जाता है।

यदि आप सोच रहे हैं कि क्या सभी प्रकार की वेबसाइटों में समान Bounce Rate है, तो इसका उत्तर नहीं है। विभिन्न प्रकार की वेबसाइटों के लिए bounce rate भिन्न होती है। यहाँ मैंने उनके कुछ आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है, जो इस प्रकार हैं:

  1. सामग्री वाली वेबसाइटें – 40-60%
  2. लीडिंग वेबसाइट – 30-50%
  3. ब्लॉग – 70-98%
  4. खुदरा व्यापार साइटें – 20-40%
  5. सेवाएं प्रदान करने वाली वेबसाइटें – 10-30%
  6. लैंडिंग पृष्ठ – 70-90%

किन चीज़ो की वजह से bounce rate ज्यादा होता है 

  1. ख़राब तरह का content लिख कर।
  2. Theme को optimize ना करके।
  3. अच्छी image को ना लागा कर।
  4. अच्छी Heading न बनाकर।
  5. Formatting अच्छी न करके।

Bounce Rate Low कैसे करते है

Theme Look

अब अगर आप अपनी अपनी वेबसाइट का theme को एक user-friendly बना देते है तो लोग बहुत ही आराम से आपके ब्लॉग पर रुक सकते है। आप हमेशा अपने ब्लॉग के लिए SEO वाली थीम ले जिससे गूगल भी आपको अच्छा समझने लगे। 

दोस्तों, आप जो देखते हैं उसे पसंद करते हैं और फिर आप आकर्षित होते हैं। उसी तरह, यदि आपकी वेबसाइट और ब्लॉग अच्छे लगते हैं, तो विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आएंगे और उन्हें सामग्री पढ़ना भी पसंद आएगा। जब भी आप अपना ब्लॉग डिजाइन कर रहे हों, तो कलर कॉम्बिनेशन का knowledge होना बहुत जरूरी है। आपको यह समझना होगा कि आपके vistor  किस रंग की साइट को पसंद करेंगे।

Font Color और Text Size सही ढंग से चुनें, जैसे कि अगर आप पूरे पाठ का फ़ॉन्ट लाल है, तो पढने वाले को चस्मा लग जायेगा और भी text का Size सही तो visitor को पढ़ने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि एक कहावत है कि ग्राहक भगवान है और भगवान को दुखी करने का मतलब है कि अपने  पेट में लात मारना। यदि आपने अपनी साइट में बहुत सारे एनीमेशन दिए हैं, तो वह भी विशेष नहीं लगता है। साइट के डिज़ाइन को सरल और visitor के अनुकूल बनाएं।

Load Time 

अगर आप अपनी ब्लॉग में कम साइज के image डालेंगे और अपनी theme के loading time  को कम कर लेते है तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी खुलेगी और आपका visitor जो देखना चाहता है वो आराम से देख पाएंगे और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा टाइम रुकेगा। 

Content Quality

अगर आप अपनी वेबसाइट के Neche के according आप post डालेंगे तो लोग आप पर trust करेंगे और आप अपने content में बहुत अच्छी अच्छी बातो को लिखेंगे तो बहुत ज्यादा chance होते है आपकी वेबसाइट को ऊपर बढ़ने में इसलिए कंटेंट सबसे जरुरी होता है।

यदि आपकी साइट में Quality Content है तो यह आपकी साइट को ब्रांड बनाने में बहुत सहायक होगी और आप ब्रांड का अर्थ समझ जाएंगे। यदि आप साइट की ब्रांडेड और valuable Content पर अधिक ध्यान देते हैं, तो आपको कुछ समय लगेगा लेकिन आप जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे।

यदि आपकी content quality वाली नहीं होगा , तो visitor आपकी साइट से वापस चले जाएंगे, क्योंकि कई वेबसाइटें हैं जो आपको वेबसाइट की तुलना में बेहतर Content प्रदान करेंगी। जैसे अगर आप कंटेंट लिख रहे हैं और वहां सही जानकारी नहीं दे रहे हैं, तो इससे आपकी साइट की रैंक कम हो जाएगी।

यदि आप अपनी साइट में गलत जानकारी दे रहे हैं, तो विज़िटर उसके अनुसार गलत निर्णय लेगा, जो गलत परिणाम लाएगा। इस बात को याद रखें कि Content का length 500 से 1000 तक रखें और सरल भाषा का उपयोग करें ताकि आपके द्वारा लिखी गई बातों को जल्दी से समझ सके और भोरोसा साइट पर बढ़े । दोस्तों, यदि आप Quality Content देते हैं, तो इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन विज़िटर अच्छा आएगा और आपकी साइट का बाउंस रेट भी थोड़ा कम हो जाएगा।

Formatting

आपकी वेबसाइट में अगर हर text और photo को एक अच्छी format में रखते है तो लोगो को अपनी वेबसाइट पसंद आएगी और उनको कोई भी चीज़ पढ़ने में सरलता होगी। जिससे आप नए लोगो को भी रोक सकते है अपने कंटेंट और formatting के माध्यम से ही।

Link

जब आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते हो तो आप उसमे internal और external linking बहुत करते हो लेकिन अगर आप आर्टिकल से related links देते हो तो ज्यादा chance होते है की वो उन लिंक पर क्लिक करे। लेकिन अगर आप content से अलग लिंक देंगे तो मुश्किल होता है।

Read More About : Image Optimization Kya Hai

Conclusion

जहाँ पर मैंने आपको Bounce Rate Kya hai In Hindi से रिलेटेड सारी जानकारी दी की यह क्या होता है और इससे कैसे हम अपने वेबसाइट को अच्छा कर सकते है जिससे हमारी वेबसाइट ऊपर रैंक करे। अगर आप भी SEO करना चाहते है तो इसके बारे में जरूर जाने।

तो कैसा लगा दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर ले जिससे आपको लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिलती रहे और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी अपडेट मिलता रहे।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

बाउंस रेट क्या होती है?

जब यूजर्स आपकी वेबसाइट पर आते हैं और उसे सिर्फ एक ही पेज पर देखते हैं और फिर वह उसे छोड़ देते हैं, तो इसे बाउंस रेट कहा जाता है।

बाउंस रेट को कम करने के लिए क्या करना चाहिए?

अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन को सरल रखें, आकर्षक कंटेंट प्रदान करें, आज के समय में अपनी ऑनलाइन प्रतिष्ठा बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट कम करना बहुत आवश्यक है। इसलिए आपको अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से बनाना चाहिए ताकि आपके यूजर्स वेबसाइट को पसंद करें और उसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल करें। उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट कम कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी ऑनलाइन प्रतिष्ठा बनाकर उचित सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

वेबसाइट बाउंस रेट को कम करने के लिए सबसे बेहतर उपाय क्या हैं?

1. अपनी वेबसाइट को मोबाइल-फ्रेंडली बनाएं
2. वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को तेज करें
3. सामग्री को आकर्षक बनाएं
4. उपयोगकर्ताओं को नेविगेशन में आसानी प्रदान करें
5. लिंक्स को सही तरीके से निर्देशित करें
6. टेक्स्ट को समझने में आसान बनाएं
7. समान अनुभव के लिए अपनी वेबसाइट को यूजर-फ्रेंडली बनाएं