AP37 Launcher Review In Hindi : दोस्तों आजकल आप सभी लोग जानते हैं कि एंड्राइड मोबाइल में काफी सारे लांचर आ चुके हैं , जिससे आप अपने मोबाइल का पूरा थीम ही चेंज कर पाते हो। लेकिन यहां पर काफी सारे लोगों को लांचर को अपने मोबाइल में डालना नहीं आता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपने मोबाइल में थीम लांचर को कैसे डालते हैं इसके बारे में बतायेगे।
अभी के वक्त में अगर हम गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड लॉन्चर देखेंगे तो वहां पर काफी सारे लांचर मिल जाएंगे जो कि अलग-अलग तरह से काम करते हैं। यहां पर हम आपको एक बेहतरीन एंड्राइड लांचर के बारे में बताएंगे जिसको अपने मोबाइल में डालने के बाद आप काफी ज्यादा खुश होने वाले हैं। क्युकी इसका जो स्टाइल है वो काफी अलग है।
AP37 Launcher एक program coding की तरह लगता है जिसको मोबाइल ने डालने के बाद आपका मोबाइल एक cmd प्रोग्राम की तरह दिखने लगता है। यही एक वजह है जिसके कारण लोग इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते है। यह एक बिलकुल फ्री एप्लीकेशन है जिसको आप अपने किसी भी एंड्राइड मोबाइल में डाल सकते हो।
AP37 Launcher Review In Hindi – Best Android Launcher 2024
Best Android Launcher की बात करे तो आपको गूगल पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेगे जिससे आप अपने मोबाइल का UI बदल सकते है। मार्किट में काफी Launcher को आप पैसे देके भी खरीदते है तो कुछ फ्री भी होते है। हम आपको AP37 Launcher के बारे में बता रहे है यह बिलकुल फ्री लांचर है।
AP37 Launcher में सबसे बढ़िया बात है कि आपको सभी फीचर्स होम पेज पर ही मिल जाते है। अगर आप chrome browser को खोलना चाहते है तो वही से डायरेक्ट खोल सकते हो या आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को खोलना है तो उसका भी ऑप्शन आपको वही मिल जाता है। यह launcher किसी भी एप्लीकेशन को खोजने में बहुत सरल कर देता है।
अब जिन भी लोगों को अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी लांचर को डालना नहीं आता है। तो अभी जो भी मैं स्टेप आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद उसी प्रकार से आप यहां पर सभी लांचर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाल सकते हो और उनका उपयोग अच्छे से कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर पर जाना है।
- अब आपको वह पर AP37 Launcher नाम लिख कर सर्च करना है।
- सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
- आप जैसे ही आप इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा जो आपको दे देनी है।
- अब आपको अपने Home Launcher में AP37 Launcher को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप AP37 Launcher का यूज़ कर पाएंगे।
दोस्तों अगर आपको यह एप्लीकेशन चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है या फिर आप आर्टिकल को सही से नहीं पढ़ पा रहे हैं। तो हमने इससे संबंधित यूट्यूब पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें हमने आपको सारी चीजें करके समझाई है। तो अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं तो उसका लिंक हमने आपको इसी पेज पर दे दिया है जिससे आप उसको यहीं पर देख पाए।
Read More About – ThopTv App Download Kaise Karen
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में Best Android Launcher के बारे में बताया है। हमने आपको AP37 Launcher को अपने मोबाइल के कैसे इनस्टॉल करते है और कैसे इसको चलाते है उसके बारे में हर जानकारी दी है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो उसका लिंक भी हमने आपको दिया है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। अगर आपने अभी तक इसको शेयर नहीं किया है तो जल्दी से शेयर करे।