अमेज़न से पैसे कैसे कमाए | Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye – All Best Ways

5/5 - (3 votes)

Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024 : नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं कि आजकल की इस भाग दौड़ भरी दुनिया में कम समय होने के कारण पूरी दुनिया Digital हो रही है। वही इस Digital जमाने में सब लोग लगभग सारा काम Online ही कर रहे हैं।

लोग इस Digital जमाने को स्वीकार करने के साथ-साथ खुद भी इस Digital जमाने की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। लोग Online Shopping, Online Booking, Online Recharge, और Online Selling घर बैठे कर लेते हैं। ऐसे और भी बहुत से काम है जो Online घर बैठे ही किए जा सकते हैं।

हम आपको बता दें कि ऊपर बताए गए जैसे Online Shopping  और Online Selling के साथ-साथ हम घर बैठे Online पैसे भी कमा सकते हैं। Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जिसमें से एक है Amazon, जी हां Amazon Pay से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye जाए। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है क्युकी इस आर्टिकल मे हम आपको Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye के बहुत से तरीकों के बारे मे बताने वाले हैं। तो आप आर्टिकल को  पूरा जरूर पढ़ें।

Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye 2024 Me ?

जैसा कि आपको पता ही होगा कि Amazon दुनिया का सबसे बड़ा Online Store है। Amazon Online Store के साथ-साथ कई और भी service provide करता है। अगर आप Amazon के साथ काम करना चाहते हैं। तो यह एक तरह का आपका business बन सकता है। जिसे करके आप बहुत ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको घर बैठे काम करने की सुविधा देता है। यहां पर ज्यादातर काम Online ही होता है।  Amazon के साथ पैसे कमाना ना सिर्फ आसान बल्कि फायदेमंद भी है।

Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye का सबसे best तरीका और आसान तरीका Amazon affiliate marketing होता है, जिसको  घर बैठे ही कर सकते हैं। Amazon affiliate marketing के लिए Amazon अपने Business को बढ़ाने के लिए freelancer, craft man, writer,  blogger,  YouTuber पर निर्भर रहता है। इसकी शुरुआत आप सिर्फ अपने मोबाइल के साथ भी कर सकते हैं। 

अगर आपका business  बाद में बढ़ जाता है तो आप Laptop या computer का इस्तमाल भी कर सकते हैं।  क्योंकि इनसे ज्यादा काम करने में आसानी होगी वैसे तो Amazon Pay Se Paise Kaise Kamaye के और भी बहुत से तरीके हैं तो नीचे आइए सब के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। 

1.  Amazon Affiliate marketing करके Amazon pay से पैसे कैसे कमाए

Amazon affiliate marketing, Amazon से पैसा कमाने का सबसे best तरीका है । Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे कोई creater अपने ब्लॉग पेज, यूट्यूब चैनल और वेबसाइट से किसी दूसरी कंपनी के product को promote करता है या recommend करता है। जिसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति या Creater को कुछ commission देती है। अलग अलग प्रोडक्ट के हिसाब से commission अलग अलग होता है जो product sale का कुछ percentage होता है या फिर एक fix percentage भी हो सकता है। 

affiliate marketing प्रोग्राम मे join करने के लिए किसी प्रकार की कोई fees देने की आवश्यकता नहीं है। यह प्रोग्राम एकदम फ्री है। जब आप इस प्रोग्राम को join करते हैं तो Amazon द्वारा आपको एक फ्री डैशबोर्ड प्रदान किया जाता है। जिसमें आप product के add और link को अपने सोशल मीडिया ब्लॉक में लगाने के लिए बना सकते हैं। 

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट आदि के जरिए यहाँ आप commission के तौर पर पैसे कम सकते है। कोई भी व्यक्ति जिसका कोई सोशल मीडिया पर account या फिर खुद की कोई वेबसाइट हो। जब भी कोई customer  उसके दिए हुए link पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आपको एक छोटी सी राशि commission के तौर पर कंपनी देती है इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।  इसमें बनने वाला अकाउंट एकदम फ्री होता है। यहाँ आपको खुद कोई सामान बेचने की आवश्यकता नहीं होती है।

2. Amazon Merch 

Amazon Merch पर आप खुद की डिजाइन की हुई चीजें या product जैसे T-shirt hoodies पेंटिंग और बहुत सी चीजें बेच सकते हैं। आपको Amazon पर अपना माल बेचने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता।  आपको बस अपना खाता बनाना है अपने create किए हुए design प्रोडक्ट बनाने हैं और उनका colour क्या है यह लिखना है इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट की सही मूल डाल दे। आपका जो भी प्रोडक्ट Amazon द्वारा बेचा जाएगा उसकी रॉयल्टी आपको मिलेगी।

3. Amazon kindle direct publishing

Kindle पर Amazon pay से पैसे कैसे कमाए के लिए इसमे हम किताबे और novels को Online बेचते है। आप इसमे खुद की लिखी हुई किताब या किसी लेखक की मदद करते हुए उस लेखक किताब को online बेच सकते है। आप Amazon के Self Published program जो की kindle पर उपलब्ध है उसके जरिए आप कोई भी लिखी हुई किताब बेच सकते है।अगर आपकी किताब एक बड़े पैमाने पर बिकने लगती है तो Amazon आपको 80 percent तक की Royality देता है।    

4. Sell a Service

Sell a Service के माध्यम से Amazon pay से पैसे कैसे कमाए के लिए Amazon sell service के माध्यम से कोई प्रोफेशनल आदमी या कोई कंपनी अपनी सर्विस भी बेच सकती है। इसके माध्यम से आप अपना कोई भी professional सर्विस भी बेच सकते हैं जैसे शिफ्टिंग हाउसकीपिंग रिपेयरिंग मूवी आदि सभी प्रकार की टेक्निकल सर्विस के साथ consulting सर्विस यानि सलाह विचार देने वाली सर्विस आदि की सुविधा Amazon sell service के द्वारा मिल जाती है। जहाँ से आपकी एक अच्छी कमाई हो सकती है।

5. Amazon Influencer

Amazon Influence बनकर Amazon pay से पैसे कैसे कमाए के लिए यह एक शानदार तरीका है लेकिन यह सिर्फ उनके लिए कार्य है जिनके पास Facebook , Instagram, YouTube जैसी मीडिया पर fan following काफी भारी मात्र मे है, यदि आप बताए गए platform  में काफी famous है। और आपके पास लाखों-करोड़ों followers  हैं तो आप एक amazon Influencer  बन कर पैसा कमा सकते हैं।

इससे पैसे कमाने के कुछ उपाय जो आपको करने हैं वह यह है कि amazon Influencer stage प्रोग्राम को qualify करना होगा। जैसा की आपको पता है की affiliate program के अनुसार आपको किसी भी प्रोडक्ट की link मिलती है आपको बस उस link को अपने Social media account या फिर अपने किसी website पर शेयर करना होगा। अगर आपके followers आपके द्वारा डाले गए link से उस product खरीद लेते है तो Amazon द्वारा आपको उसका commission  मिलता है

6. Make a Brand

एक brand बनाकर आप Amazon pay से पैसे कैसे कमाए के लिए इसमें आपको खुद का एक प्लान बनाना है । इसके लिए आपको कोई भी एक product select करना है और उसे खरीदना है और उस product पर अपना चुना हुआ नाम और लोगो डालकर उसे Amazon पर सेल करना है इससे आप एक खुद का ब्रांड बना रहे हैं इसलिए आपके प्रोडक्ट पर आप का संपूर्ण नियंत्रण होगा।

आप अपने खुद के  product  को नकली से बचाने के लिएऐमज़ान के साथ ब्रांड register के लिए आवेदन कर सकते हैं Amazon पर अपना Brand register थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आपके पास एक ऐसा product है। जो आपके अलावा किसी के पास नहीं तो आप अपने product की price value बड़ा सकते हो। इसलिए आपको अपना brand बनाना है जो कि यूनिक हो। तो इस प्रकार से आप Amazon पर product को बेचकर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Pay से पैसे कैसे कमाए के कुछ अन्य तरीके:-

  • Amazon Merch
  • sale a service
  • Kindle Publishing
  • Amazon flex
  • Amazon influencer
  • make a brand
  • Amazon Mechanical Turk
  • Amazon software engineer
  • Amazon business
  • Affiliate marketing
  • Amazon delivery partner
  • Amazon handmade March
  • retailer service
  • work from home
  • Blogger
  • Amazon trade

Read More About : [ Important ] CBI full form in Hindi

FAQ (Frequently Asked Question):-

Amazon से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

Amazon pay से पैसे कैसे कमाए का सबसे best  तरीका और आसान तरीका होता है Amazon affiliate marketing  जिसे घर बैठे ही कर सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर आर्टिकल में विस्तार में बताया गया है ।

Amazon Kindle से पैसे कैसे कमाए?

अपनी किताब लिखकर या किसी लेखक की मदद मदद करके उसकी किताब Amazon पर बेचने पर आप Amazon Kindle  से पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion:-  

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता लग गया होगा कि Amazon pay से पैसे कैसे कमाएAmazon pay से पैसे कैसे कमाए  के बहुत से तरीके इस आर्टिकल में बताए गए हैं और साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि Amazon pay से पैसे कैसे कमाए का बेस्ट तरीका क्या होता है Amazon Pay से जुड़ी बहुत सी बातें इस आर्टिकल में बताई गई है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले, जरूर शेयर करें धन्यवाद।