Aadhar card me photo change karna | Aadhaar Card में पुरानी फोटो को ऐसे बदल सकते हैं – Best Way

5/5 - (9 votes)

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम सीखेंगे aadhar card me photo change karna जैसा की आप सभी लोग जानते है की aadhar card एक सबसे महत्वपूर्ण सरकारी पहचान प्रमाण पत्र है। यह पहचान पत्र हर उम्र के व्यक्ति का होता है और इसका होना बहुत आवश्यक है।

Aadhar card के बिना बच्चों के स्कूल Admission से लेकर कहीं भी जॉब मिलने मे भी मुश्किल होती है। हर सरकारी कामों के लिए Aadhar card की जरूरत पड़ती है। अब चाहे आपको bank अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का आपको लाभ उठाना हो। अपना पासपोर्ट बनवाना हो, आपको रसोई गैस के लिए सब्सिडी लेनी हो, लगभग Adhar card की जरूरत सभी जगह होती है।

इसलिए अपना Aadhar card आपको हमेशा अपडेट रखना जरूरी है। आप अपने Aadhar card मे कुछ भी चेंज करवा सकते है जैसे की photo change karna, अपने Adhar card मे अपना mobile नंबर बदलना या फिर गलती से आपका नाम अगर गलत हो गया है या फिर आपका नाम पूरा नहीं है तो आप यह भी चेंज करवा सकते है।

अगर आप अपने aadhar card me photo change krana चाहते है तो हम आपको बता दे की यह कोई मुश्किल काम नहीं है आप आसानी से अपना photo change कर सकते है। Aadhar card me photo change kaise kare ये आपको इस आर्टिकल मे विस्तार रूप से बताया गया है।

इस आर्टिकल मे Aadhar card me photo change kaise kare online और offline दोनों तरीके बताए गए है। और चेंज हो जाने के बाद Aadhar card me photo change किए हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करना भी बताया गया है। आधार कार्ड की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे आइए शुरू करते है।

Aadhar card me photo change karna

Aadhar card kya hai ( आधार कार्ड क्या होता है )

Aadhar card एक महत्वपूर्ण सरकारी पहचान प्रमाण पत्र है। जिसकी जरूरत बच्चों के स्कूल Admission से लेकर प्राइवेट या सरकारी जॉब के लिए जरूरत होती है। लगभग हर सरकारी काम मे Aadhar card की जरूरत होती है।

जैसे की किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक मे अकाउंट खुलवाना हो फिर किसी सरकारी योजना का आपको लाभ उठाना हो। अपना पासपोर्ट बनवाना हो, आपको रसोई गैस के लिए सब्सिडी लेनी हो, लगभग Adhar card की जरूरत सभी जगह होती है।  

Aadhar card me photo change karna hai to kaise kare

आधार कार्ड में अपनी जानकारी को अपडेट करने के दो तरीके होते हैं एक तो सेल्फ सर्विस य अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार कार्ड एनरोलमेंट के सेंटर पर जाकर। यहाँ हम Aadhar card me photo change karna सीखेंगे, तो आइए जान लेते हैं कि आप आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदल सकते हैं:-

Aadhar card me photo online change karna  

aadhar card का फोटो online चेंज करने के लिए नीचे दिए गए steps को अच्छे से follow करे

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Get Aadhaar के सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • अब इस फॉर्म को अच्छी तरह से सभी सही जानकारी से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे Executive को दे दें।
  • अब आपको अपनी biometric details executive को देनी होगी। अब executive आपकी दूसरी फोटो क्लिक करेगा
  • और इसी के साथ आपको 25 रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। उसके बाद आपको URN के साथ एक स्लिप मिलेगा।
  • इसी URN number की मदद से आपको पता लगेगा कि आपके आधार कार्ड मे आपकी फोटो बदली गई या नहीं।
  • अब इसके बाद आप UIDAI की वेबसाईट पर अपनी नई फोटो के साथ अपना आधार कार्ड देख पाएंगे

Aadhar card me photo Offline change karna

आधार कार्ड मे फोटो offline चेंज करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें

  • आधार कार्ड मे फोटो Offline चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट के सेंटर पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको उस सेंटर पर उपस्थित कार्यकर्ता को अपने कुछ डिटेल्स देनी होगी
  • जैसे की एक id कार्ड, आपका रेजिस्टर्ड फोन नंबर, पुराना आधार कार्ड अगर PAN card है तो वो भी आपको देना होगा
  • उसके बाद कार्यकर्ता आपके biometric details को लेकर आपका एक फॉर्म भर देगा
  • बस आपका काम हो गया है, अब कुछ दिनों बाद आपके अड्रेस पर आपका अपडेट हुआ आधार कार्ड पहुँच जाएगा।        

Aadhar card me photo change किए आधार कार्ड को डाउनलोड करें

आप अपने आधार कार्ड मे फोटो चेंज करने के बाद इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है नीचे दिए गए steps को follow करके आप अपडेट हुए आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है

Step 1 आधार कार्ड की original वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Step 2 अब ‘My Aadhaar’ के ऑप्शन को चुन ले।

Step 3 ‘Download Aadhaar’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 4 आपके सामने जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना आधार नंबर एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी डाल दें

Step 5 उसके बाद कैप्चा भर दें और ‘Send OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 6 अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP हासिल होगा उस OTP को डाल दें। मास्क्ड आधार लेने के लिए आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

Step 7 अब आप ‘Verify & Download’ के ऑप्शन  पर क्लिक करें और अपने आधार का PDF को डाउनलोड कर लें।  

    Aadhar card अपडेट की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी भी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होती हैं।
  • आपको अपना फोटो देने की जरूरत नहीं है। वहाँ उपस्थित कर्मचारी वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर ही आपका फोटो क्लिक कर देता है।
  • आपके Aadhar card में जानकारी को अपडेट होने में कम से कम 90 दिन तक का समय लग सकता है।
  • आप आधार card रसीद में दिए हुए URN का उपयोग करके अपने आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस जान सकते हैं
  • आप अपने आप खुद अपडेट पोर्टल (SSUP) के माध्यम से अपने आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है। बस आप online अपना form भर सकते है।   

Read More About : 

 पीवीसी प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन

आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे

Paytm kaise use kare in hindi

Conclusion

आज आपने सीखा aadhar card me photo change karna यहाँ आपको online और offline दोनों तरीके से adhaar card me photo change karna बताया गया है।, Aadhar card me photo change किए आधार कार्ड को डाउनलोड करना और Aadhar card अपडेट की कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई है। aadhar card से जुड़ी बहुत सी जानकारी इस आर्टिकल मे बताई गई है।

यहाँ दी गई जानकारी aadhar card me photo change karna से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे दिए गए comment box मे हमें जरूर बताए। मुझे आशा है की आपको सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Aadhar card me photo change karne के लिए क्या अपना फोटो ले जाना जरूरी है?

Aadhar card me photo change karne के लिए अपना फोटो ले जाने की कोई जरूरत नहीं है। वहाँ उपस्थित कर्मचारी वेब कैमरा का उपयोग करके मौके पर ही आपका फोटो क्लिक कर देता है। UIDAI के हिसाब से जिस व्यक्ति के आधार कार्ड मे चेंज होना है, उस व्यक्ति का आधार सेंटर पर जाना जरूरी है। आधार कार्ड में फोटो अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लगता है।