What Is White Hat SEO | Best White Hat Seo Technique Kaise Use Kare

5/5 - (2 votes)

White Hat Seo Technique Kaise Use Kare: हेलो दोस्तों अगर आप blogger हो तो आपको ये आर्टिकल आपके ब्लॉग को रैंक कराने में मदद कर सकता है क्युकी इसमें में आपको White Hat SEO के बारे में बताउगा और Apne Blogger Me Kaise Use Kare ये भी आपको बताउगा बस आप आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े और जो tricks में आपको सिखाऊंगा उसे अपने ब्लॉग पर जरूर करे तो चलिए शुरू करते है।

आज के समय में अगर कोई भी अपनी वेबसाइट को बनाता है और वह गूगल पर रैंक करना चाहता है तो उसके लिए SEO करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसे ऑन नहीं करेंगे तो आपकी गूगल पर रैंकिंग बिल्कुल भी नहीं होने वाली है।यही कारण होता है बहुत सी वेबसाइट का जो गूगल पर दिखती भी नहीं है।

Google पर हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट तो आता ही रहता है। अगर आप पुराने White Hat Seo Technique का यूज़ करके वेबसाइट को रैंक करते है। तो अब उससे दुबारा रैंक करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए हमेशा गूगल के नए रूल के हिसाब से ही अपनी वेबसाइट को अपडेट करते रहे।

आज इस इस आर्टिकल में हम आपको वो सभी  Seo Technique Kaise Use Kare से राल्टेड हर जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम अपनी इस वेबसाइट ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग से मिलती जुलती चीज़ो के बारे में आपको बताते रहते है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है तो हमारे सभी आर्टिकल को पड़ते रहा करे।

white hat seo examples ,white hat seo techniques pdf list  ,white hat seo techniques 2019 ,white hat seo wikipedia ,grey hat seo ,white hat seo tips ,White Hat Seo Technique Kaise Use Kare
 White Hat seo

What Is White Hat SEO In Hindi?

दोस्तों White Hat SEO एक ऐसी technique है जिसमे कुछ rules को अगर आप फॉलो करे तो अपने blog या website बहुत ऊपर रैंक कर सकते है लेकिन इस प्रकार अगर आप seo  करेंगे तो आपको तुरंत सफलता नहीं मिलेगी आपको जहा पर वक़्त देना होगा क्युकी जहा पर आप एक ethical way में आप काम करते है, तो नीचे हम जानेगे की हम अपने blogger में इसे कैसे use करते है।

Top White Hat SEO Technique Kaise Use Kare In Hindi

1. High-Quality Content

दोस्तों आप कभी भी कोई भी आर्टिकल को लिखे तो उसे attractive बनाये और 1000 से 2000  शब्द में अगर आप आर्टिकल को लिखेंगे तो गूगल अपने आप ऊपर करेगा आपको क्युकी अगर आपके आर्टिकल में दम होगी न तो विजिटर अपने आप आपके वेबसाइट पर रुकेगा जिससे आपकी रैंकिंग अच्छी होगी। 

2. Keyword Anasysis

keyword research के लिए आपको गूगल पर बहुत सारे tool मिल जायेगे अगर कोई भी नहीं मिलता है तो आप google के adword tool use कर सकते है ये भी बहुत अच्छा tool है आप अपने आर्टिकल में 3 से 5 keyword का use जरूर करे और अपने image के alt में भी कीवर्ड को जरूर लगाए इससे भी seo  पर फर्क पड़ता है। 

3. Copy Compitetor Keyword

दोस्तों आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते होंगे तो जरूर बड़े से बड़े ब्लॉग के आर्टिकल को जरूर देखते होंगे अगर उनकी रैंक अच्छी है तो आप उसके रैंक keyword को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर दाल सकते है जिससे आपकी साइट में कीवर्ड रैंक करे। 

4. Submit On Google Search Console

अब जब आपका आर्टिकल पब्लिश हो जाता है तो उसे index करे google के search console में जिससे आपका आर्टिकल गूगल में दिखेगा। 

5. Check Keyword Density

कभी कभी दोस्तों आप अपने आर्टिकल में बहुत बार keyword  दाल देते है जिसकी वजह से keyword stuffng हो जाती है और आपका वेबसाइट की रैंक डाउन होने लगती है इसलिए कभी भी ज्यादा keyword  का use न करे होने आर्टिकल में।   

6. SEO Friendly Title Tag

कुछ लोगो अपने आर्टिकल केतितले में अपने कीवर्ड को सही से नहीं लिखते है और title को बहुत लम्बा कर देते है जिसकी वजह से seo पर फर्क पड़ता है इसलिए हमेशा title में 70 character word होने चाहिए और आपका keyword सबसे पहले होना चाहिए और आप इसमें कोई भी इमोजी को भी use  कर सकते है title को अच्छा बनाने के लिए। 

7. SEO Friendly Url

दोस्तों जब भी आप अपना कोई भी आर्टिकल को लिखे तो उसकी url में अपने फोकस keyword को जरूर डाले जिससे आप आर्टिकल अच्छे से रैंक हो सके। 

8. Image Optimization

दोस्तों हम अपने आर्टिकल में कभी भी image को डालते है तो उसे compress नहीं करते है जिसकी वजे से वेबसाइट के loading page में ज्यादा टाइम लगता है जो अच्छा नहीं होता है इसलिए आप TinyPng वेबसाइट से अपनी इमेज के साइज को छोटा कर सकते है और उसके बाद आप अपने आर्टिकल में title tag और alt tag को जरूर डाले जिससे image के माध्यम से लोग आपके ब्लॉग  पहुंच सके। 

9. Copyright Content

कुछ नए ब्लॉगर होते है की किसी भी कॉपी कंटेंट को अपने ब्लॉग में पोस्ट ककरते है लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चहिए क्युकी ऐसा करने से आपकी रैंकिंग काम हो जाती है और किसी के complain होने पर आपका ब्लॉग भी डिलीट हो सकता है इसलिए हमेशा आपका original कंटेंट को ही लिखे। 

10. Fix All Website Error 

दोस्तों कभी ऐसा भी होता है की हमारा आर्टिकल को सब अच्छा होता है लेकिन तब भी वेबसाइट रैंक नहीं करती है उसका कारण यह होता है की आपकी वेबसाइट पर sitemap ता robot.txt submit नहीं हुई होती है जिसकी वजे से GOOGLE आपकी वेबसाइट को नहीं देख पता है इसलिए अपने वेबसाइट के सारे error  को ऑनलाइन कुछ वेबसाइट की मदद से चेक करके उसको सुधारे जिससे आपकी साइट को गूगल देख सके। 

11. Improve Website Speed 

आपकी वेबसाइट की स्पीड कर स्लो होगी तो आपके पास जो ट्रैफिक आरहा है वो किसी और वेबसाइट पर चला जायेगा क्युकी लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता है की वो आपकी वेबसाइट को खुलने के लिए ज्यादा टाइम दे इसलिए हमेशा अपनी वेबसाइट की खुलने की स्पीड को कम से कम रखे। 

12. Mobile Friendly Website 

दोस्तों आज कल ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल को use करते है और जिसकी वजह से लोग मोबाइल पर ही सब सर्च करते है तो अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होगी तो यूजर उसे नहीं देखेंगे इसलिए अपनी वेबसाइट को ऐसा बनाये जो मोबाइल पर आसानी से अच्छी चल सके। 

13. Site navigation

अगर आपकी वेबसाइट की साइट अच्छी नहीं होगी तो आपको adsense अप्प्रोवेल नहीं देगा और विजिटर भी काम हो जायेगे इसलिए कोशिश ये कीजिये की सिंपल और attractive theme को use करे। 

14. Link Building

दोस्तों अपनी वेबसाइट के क्वालिटी backlink को बनाये जिससे आपकी रैंकिंग अच्छी हो सके। 

15. Guest Posting

अगर दोस्तों आप guest posting करने की permission मिलती है एक बड़ी वेबसाइट से तो आपको रैंक भी मिलेगी और आपकी साइट लिंकिंग भी बहुत अच्छी होगी। 

16. Follow Search Engine Guideline And Google Algorithim Rule

दोस्तों ये जो रूल्स है ये हमेशा बदलते रहते है अगर आप  इन rule को फॉलो करते हुए होने वेबसाइट को आगे बढ़ाएंगे तो आपका वेबसाइट बहुत जल्दी से जल्दी गूगल पर रैंक करेगा। 

White Hat SEO और Black Hat SEO में क्या अंतर होता है?

White Hat SEO और Black Hat SEO में क्या अंतर होता है?

White Hat SEOBlack Hat SEO
नैतिक तकनीकअनैतिक तकनीक
वेबसाइट को सुधारने का प्रयासवेबसाइट के अनुक्रमण में वृद्धि
सच्ची और मूल्यवान जानकारीगलत और असत्य जानकारी
सामग्री को महत्वपूर्ण बनानाकीवर्ड स्पैमिंग
मेटा टैग्स का उपयोगक्लोकिंग
सामग्री का नियमित अद्यतन करनाहिडेन टेक्स्ट
वैध और सही बैकलिंक्स बनानाडूप्लिकेट सामग्री
सोशल मीडिया का उपयोग करना

व्हाइट हैट एसईओ (White Hat SEO) उस तकनीक को कहा जाता है जिसमें इंटरनेट पर वेबसाइट की दिखावट और रेपुटेशन को सुधारने के लिए सही और ईमानदार तरीके का उपयोग किया जाता है। यह लोगो के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करने और वेबसाइट को सामान्य खोज इंजन की प्राथमिकता के अनुसार सुधारने का प्रयास करता है।

व्हाइट हैट एसईओ में महत्वपूर्ण है कि आप कंटेंट को महत्वपूर्ण, वैल्युएबल और उससे सबंधित रखें, बैकलिंक्स को बनाते रहे , सोशल मीडिया का उपयोग करें और अपनी वेबसाइट को स्ट्रक्चर काफी अच्छा बना कर रखे।

ब्लैक हैट एसईओ (Black Hat SEO) उस तकनीक को कहा जाता है जिसमें गलत तरीकों का उपयोग करके वेबसाइट को सबसे ऊपर रैंक करने का प्रयास किया जाता है। यह तकनीकें सर्च इंजन के नियमों को उल्लंघित करती हैं और लोगो को गलत या असत्य जानकारी प्रदान कर सकती हैं।

ब्लैक हैट एसईओ में उपयोग किए जाने वाले तकनीकों में कीवर्ड स्पैमिंग (ज्यादा कीवर्ड प्रयोग), क्लोकिंग (अलग दिखने वाला कंटेंट), हिडेन टेक्स्ट (छिपा हुआ टेक्स्ट ), और डूप्लिकेट सामग्री शामिल होती हैं।

इस प्रकार, व्हाइट हैट एसईओ और ब्लैक हैट एसईओ में अंतर होता है। व्हाइट हैट एसईओ वेबसाइट को दिखावट में सुधारने का प्रयास करता है और सही तरीके से प्रतिष्ठा बनाता है, जबकि ब्लैक हैट एसईओ गलत तरीकों का उपयोग करके अनुक्रमण में वृद्धि करने का प्रयास करता है और लोगो को गलत जानकारी प्रदान कर सकता है।

Read More About: Event Blogging Kya Hai

Conclusion

तो दोस्तों कैसे लगा आपको ये आर्टिकल इसमें मेने आपको deeply बताया है White Hat SEO के बारे में अगर आपको कोई भी दिक्कत हो रही हो समझने में तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है में आपका रिप्लाई जरूर करुगा अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर जरूर करे और हमारे youtube channel worldtricks4u को सब्सक्राइब जरूर करे।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

क्या मैं अपनी वेबसाइट को व्हाइट हैट एसईओ तकनीक का उपयोग किए बिना प्रचार कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपनी वेबसाइट को व्हाइट हैट एसईओ तकनीक का उपयोग किए बिना भी प्रचार कर सकते हैं। यह तकनीक वेबसाइट को दिखावट में सुधारती है और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने का प्रयास करती है।

क्या White Hat SEO केवल नियमों के पालन का मतलब है?

White Hat SEO केवल नियमों के पालन का मतलब नहीं है। यह एक नैतिक तकनीक है जो उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर और सत्यप्रिय अनुभव प्रदान करने का प्रयास करती है और वेबसाइट को दिखावट में सुधारती है

White Hat SEO की कुछ उदाहरण दें।

White Hat SEO के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:
महत्वपूर्ण और important content का publish करना
मेटा टैग्स का उपयोग करना
सामग्री को अद्यतनित और वर्तमान रखना
सही और वैध बैकलिंक्स बनाना
सोशल मीडिया का उपयोग करना

क्या Black Hat SEO का उपयोग करना सुरक्षित है?

नहीं, Black Hat SEO का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है। Search Engines द्वारा इसे गैरमान्य और नियमों का उल्लंघन माना जाता है और वेबसाइट को प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके अलावा, यह उपयोगकर्ताओं को गलत और असत्य जानकारी प्रदान कर सकता है, जो आपकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचा सकती है।

White Hat SEO और Black Hat SEO में सबसे बड़ा अंतर क्या है?

White Hat SEO और Black Hat SEO का सबसे बड़ा अंतर यह है कि White Hat SEO एक ईमानदार और नैतिक तकनीक है जो वेबसाइट की प्रतिष्ठा और दिखावट को सुधारती है, जबकि Black Hat SEO गलत तरीकों का उपयोग करके वेबसाइट के अनुक्रमण में वृद्धि करने का प्रयास करता है।