Camera Jio Phone Fingerprint Lock App | Best Way To Install Fingerprint In Jio Phone Hindi

5/5 - (13 votes)

Jio Phone Fingerprint Lock App 2024 : हेलो दोस्तों आज कल ये Jio mobile का बहुत trend चल रहा है ज्यादातर सारे उम्र के लोग इसे खरीदते जा रहे है क्युकी ये आपको 4G HD voice call देता है।  तो अब इस मोबाइल में आज हम ये पता लगाएंगे की आप इसमें फिंगरप्रिंट लॉक लगा पाएंगे या नहीं तो चलिए शुरू करते है।

जो लोग जिओ फोन का उपयोग करते होंगे उन लोगों को पता होगा कि हम जियो फोन में कौन-कौन से एप्लीकेशन को चला सकते हैं लेकिन यहां पर बहुत सारे लोगों के मन में यह भी सवाल रहता है। कि क्या हम अपने जियो फोन में फिंगरप्रिंट एप्लीकेशन लॉक को भी लगा सकते हैं या फिर नहीं इसके बारे में बहुत सारे लोगों की कन्फ्यूजन होती है।

आज के समय में आप सभी लोग जानते हैं कि जियो फोन कहां पर सस्ता मोबाइल है और गांव गांव में आपको यह देखने के लिए भी मिल जाता है इसी की वजह से लोग इसको ज्यादा खरीदते आप जियो फोन में बहुत सारे एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि लेकिन अब यहां पर हम फिंगरप्रिंट एप्लिकेशन का उपयोग कर पाएंगे या नहीं इसके बारे में यहां पर हम आर्टिकल में जानने वाले हैं।

Jio Phone Fingerprint Lock App,How to install Camera Fingerprint Lock in Jio Phone?,jio phone fingerprint lock apk app download,fingerprint pattern app lock

Jio Phone Fingerprint Lock App – How to install Camera Fingerprint Lock in Jio Phone?

दोस्तों वैसे आपको jio phone के बारे में जानकारी तो होगी ही की ये कैसा फ़ोन है अगर नहीं जानते तो मैं आपको बता दू की jio का जो है फ़ोन है वो एक keypad मोबाइल है जिसे पहले use किया करते थे।

लेकिन आज कल लोग android के touch वाले मोबाइल को चलते है लेकिन फिर भी लोग इसे लेते है। क्युकी अभी भी India में ऐसे लोग है जो touch नहीं चला पाते है लेकिन उसको सारे feature इस मोबाइल में ही मिल जाते है की touch मोबाइल की जरुरत ही नहीं पड़ती है finger lock app download

तो दोस्तों क्या touch मोबाइल की तरह इसमें भी हम fingerprint lock  को लगा पाएंगेवैसे तो मुश्किल ही है। क्युकी इसमें आपको कोई भी सेंसर नहीं दिया जाता है जिससे आप अपनी एक ऊगली से ही अपने मोबाइल को खोल सके और न ही इसमें कोई भी  Fingerprint Lock App भी नहीं दिया गया है जिससे आप लॉक लगा सके।

लेकिन आपको इंटरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट या वीडियो मिल जायेगे जो आपको अलग अलग तरीको से फिंगरप्रिंट से लॉक फीचर देंगे तो वो फीचर आपके मोबाइल से काम करेगा तो क्या ये सच में हो सकता है या नहीं वो में बाद में बताउगा पहले आपको उसका तरीका बता दू की कैसे हम अपने फ़ोन में पागलपंती करके उसे  Camera Fingerprint Lock फीचर का आविष्कार कर सकते है। finger lock app download

Steps To Install Camera Fingerprint Lock In Jio Mobile – फिंगरप्रिंट लॉक

  1. सबसे पहले आप अपना इंटरनेट को on कर ले।
  2. अब आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे app मिलगे जो आपको फिंगरप्रिंट लॉक देंगे। अगर नहीं मिलता है तो नीचे आपको में लिंक दे दुगा आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
  3. आपको उन app को अपने मोबाइल में डालना पड़ेगा।
  4. फिर आपको इनस्टॉल के लिए बोलै जाएगा।
  5. अब  restart करना को बोलेगे।
  6. आप आपके पास app आजायेगा।

Download Link – Click Here 

दोस्तों आपको जो भी ऊपर फालतू steps दिए है उससे आप अपने मोबाइल को एक real फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम नहीं कर सकते है। मैंने सिर्फ आपको बताया है की आप कैसे कर सकते है इनस्टॉल क्युकी बहुत लोगो को जानना था इसके बारे में इसलिए में सारा चीज़ आपको बताया।

ऊपर जो भी मैंने आपको फिंगरप्रिंट ऐप लॉक करने का तरीका बताया है वह वो बहुत से फ़ोन में काम भी नहीं कर सकता है। लेकिन यहां पर ऑनलाइन यूट्यूब और वेबसाइट पर बहुत लोग यही तरीका बताते हैं जो कि मैंने भी आपको बताया है।

लेकिन अगर मैं सही बात करूं तो आप अपने जियो फोन में फिंगरप्रिंट ऐप लॉक को नहीं डाल सकते हैं आप अगर जियो फोन में लॉक लगाना चाहते हैं तो आप नंबर लॉक को लगा सकते हैं जोकि कीपैड फोन में आसानी से लग जाता है।

आप लोग जिओ कॉल में वही एप्लीकेशन को चला सकते हैं जो कि जियो स्टोर में आपको देखने के लिए मिलते हैं अगर आप इस से हटके कोई भी दूसरा एप्लीकेशन गूगल से डाउनलोड करते हैं तो वह शायद आपके मोबाइल में नहीं चलेगा लेकिन यूट्यूब पर आपको बहुत सारे लोग यह भी बता दें कि आप यहां पर पब्जी जैसे गेम को भी जियो फोन में खेल सकते हैं लेकिन सही में आप उस गेम को इस मोबाइल में कभी नहीं खेल पाएंगे।

Read More About : 

Jio Phone Mein Photo Se Video Kaise Banaye

Jio Phone Mein Photo Edit Kaise Kare 

BGMI Mobile Download In Jio Phone Apk

Jio Phone Ko TV Se Kaise Connect Kare

Jio phone me movie download kaise kare

Conclusion

में आपसे सीधे शब्दो में कही तो ये साड़ी चीज़ सब बकवास है। अगर आपको फिंगर लॉक देना ही होता तो already दिया जाता आप इस चीज़ो में अपना टाइम नहीं ख़राब करे क्युकी ऐसा करने से कभी भी  jio mobile में Camera Fingerprint Lock नहीं लगा सकते है। अगर आपको कोई भी और जानकारी चाहिए तो इससे related तो आप comment करके बता सकते है में आपका questions का जवाब देने की पूरी कोशिश जरूर करुगा।

FAQ ( Frequently Asked Questions )

क्या camera fingerprint jio phone lock आता है ?

जिओ फ़ोन में कोई भी पहले से camera fingerprint लॉक नहीं आता है।

फिंगरप्रिंट या पिन लॉक में सबसे अच्छा कौन सा लॉक है ?

अगर आप जिओ फ़ोन की बात करे तो उसमे आपको फिंगरप्रिंट लॉक नहीं मिलता है। वही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट लॉक सबसे बेहतरीन है।