Instagram Marketing Kaise Kare | Best Instagram Marketing Guide In Hindi

5/5 - (1 vote)

Instagram Marketing Kaise Kare: हेलो दोस्तों आप social media को तो चलाते ही होंगे और आपने instagram का तो नाम सुना ही होगा अगर आप नहीं जाते हो आज में आपको इसके बारे में और साथ में ही इससे आप कैसे मार्केटिंग कर सकते है वो भी बताउगा और जिन लोगो के organic followers नहीं आरहे है उनके लिए भी कुछ चीज़े बताऊगा बस आप इसे पूरा पढ़ते रहे तो चलिए शुरू करते है।

आप सभी लोग काफी सारे लोगों को देखते होंगे कि वह लोग इंस्टाग्राम पर अपने रोज पोस्ट को डालते हैं जिससे उनके जो भी फॉलो होते हैं वह उस पोस्ट को पसंद करते हैं और उसको आगे भी शेयर करते हैं जिसकी वजह से उनके अकाउंट का रीच बहुत ज्यादा होता है। जब आपके अकाउंट पर ज्यादा लोग आएंगे तो उससे पैसे भी कमाए जा सकते है। लेकिन लोगो को Instagram Marketing Kaise Kare इसके बारे में पता नहीं होता है।

Instagram Marketing Kaise Kare इसके सवाल काफी लोगो के मन में आते है लेकिन Instagram Marketing Kaise Kare यह कोई ज्यादा बड़ी दिक्कत का सवाल नहीं है। आज के आर्टिकल में हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी देंगे इससे आप भी अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को बढ़िया बना पाएंगे।

Instagram Marketing Kaise Kare || Instagram Marketing Guide ,instagram marketing 2019 ,instagram marketing strategy ,instagram marketing pdf ,instagram marketing course ,what is instagram marketing ,instagram marketing tips for business2 ,instagram marketing secrets
Instagram Marketing Kaise Kare || Instagram Marketing Guide

Instagram Marketing Kaise Kare || Instagram Marketing Guide

सबसे पहले तो दोस्तों अगर आप मार्केटिंग करना चाहते हो instagram application तो आपको अपने इंस्टाग्राम में business वाले अकाउंट में setup करना होगा और फिर आप ऑनलाइन कर सकते है। 

1. Select Perfect Neche

जब तक आप एक topic को लेकर नहीं चलेंगे तब तक आप कभी भी sucess नहीं हो सकते है क्युकी आप मान  लीजिये अगर आपके पास shoes topic की audience है और आप बीच में किसी कपडे का topic ले लेते है तो उस वक़्त आपकी ऑडियंस कम होने लगेगी। इसलिए आप हमेशा किसी एक neche को लेकर चले जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सके। 

2. Optimize Bio 

अब आपको अपने instagram का bio को सही से कम से कम शब्दो में लिखना है जिससे वो attractive और सुंदर लगे। क्युकी कोई भी आपके account को देखता है तो वो आपकी photo के बाद आपके बारे में देखता है और अगर उसे वो चीज़ अच्छी लगती है तो वो आपको फॉलो जरूरर करता है। 

3. Choose the right profile photo

मैंने आपको ऊपर ही बता दिया की कोई भी आपके अकाउंट को visit करेगा तो आपकी profile photo जरूर देखेगा इसलिए वहाँ पर भी आपको कोई ऐसा attractive फोटो या अपनी कंपनी का लोगो लगा सकते है। 

4.  Tags And Hashtag

जब भी आप अपनी पोस्ट को अपलोड करे तो आप tags और hashtag लगाये जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और आपको अच्छी audience मिल सके।

5. Comments Reply 

दोस्तों अगर अपने followers का reply देंगे अपनी पोस्ट में तो लोगो ये लगता है की ये हमेशा एक्टिव रहते है तो इसकी वजह से भी लोग फॉलो करते है। इसलिए हमेशा लोगो को ऐसा दिखाये की आप active हो।

6. Contact Free Promotion Pages 

अगर आप बहुत सारे ऐसे pages को ज्वाइन कर लेने है जो आपका फ्री में promotion कर सकते है तो आपको वहाँ से बहुत सारे followers gain कर सकते है। लेकिन ये बहुत सरल नहीं है इसके लिए आपको पर्सनली लोगो से मेसेज करना होगा तब कोई एक राज़ी होगा आपके पेज को अपनी अपनी instagram ली story पर upload करने के लिए।

7. Follow Or Unfollow 

अगर आप दिन में 200 लोगो को फॉलो करते है तो उनमे से बहुत सारे लोगो आपको follow कर सकते है इसलिए आप अगर रोज़ यही काम करेंगे तो उससे आपको real के बहुत सारे followers मिल सकते है जिससे आपको ट्रैफिक भी अच्छा मिल जाएगा।

8. Daily Post 

अगर आप week में पोस्ट डालेंगे तो आपको ज्यादा फैयदा नहीं होगा लेकिन अगर आप दिन में 2 पोस्ट डालेंगे सुबह और शाम के वक़्त तो आपके followers को वो दिखती रहेगी जिससे आपकी पोस्ट के ज्यादा reach होने के chance हो जाते है।

9. Attract Initial Followers

अगर आपके पास किसी और जगे ट्रैफिक है तो आप वहाँ से हीउ बार बार बोलकर जहाँ पर ला सकते है इससे आपको ज्यादा फैयदा होगा क्युकी वो आपके पुराने लोग होंगे और वो आप पर trust करते है इसलिए वो आपके पोस्ट को हर बार देखेंगे। 

10. Upload Story

instagram पर आप कोई भी story को डाले तो उसे attractive जरूर बनाये और अपनी पोस्ट के reach भी आप वही से ज्यादा भी कर सकते है क्युकी आज कल लोग पोस्ट को कम देखते है लेकिन सभी लोगो की स्टोरी को जरूर देखते है।  

Read More About :

How To Download Instagram Mod Apk

Disabled Instagram Account Recover Or Reactivate Kaise Kare

FAQ ( Frequently Asked Questions )

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है?

अपने किसी भी बिजनेस को सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाना ही सोशल मीडिया मार्केटिंग कहलाता है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कितना पैसा लगता है?

सोशल मीडिया के जरिए आप फ्री में मार्केटिंग करके अपने किसी भी बिजनेस को ऊपर ला सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आप ऐड चलाकर भी अपने किसी भी प्रोडक्ट या बिजनेस को ऊपर बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसे लगाने होते हैं।

क्या इंस्टाग्राम मार्केटिंग में एक अच्छा करियर है?

अभी के वक्त में सबसे ज्यादा एप्लीकेशन इंस्टग्राम चलाया जाता है तो अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं तो यह काफी अच्छा करियर बन सकता है क्योंकि यहां पर आपको लोग पहले से ही मिल जाते है।

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Instagram Marketing Kaise Kare काफी सारे लोग इंस्टाग्राम को फालतू चलाते रहते हैं। वहां पर रोज पोस्ट करते हैं जिससे उनको अच्छा खासा रेस्पॉन्स भी मिलता है लेकिन उसका वह सही तरीके से प्रयोग नहीं करते हैं तो आप भी Instagram Marketing Kaise Kare इसके बारे में अब जान गए हो तो आप इससे काफी सारी चीजें कर सकते हैं।