Affiliate marketing kya hai : हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज के आर्टिकल में आपको में affiliate marketing kya hoti hai aur isse paise kaise kamate hai इसके बारे में बताउगा क्युकी आज भी बहुत सारे लोग है जो इस चीज़ को नहीं जानते है तो आज आपके सारे doubts को में clear कर दुगा तो चलिए शुरू करते है।
यहाँ पर बहुत सारे लोग ऐसे है जो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते है और कुछ लोग इसका गलत फैयदा भी उठा लेते है। अगर आपको नहीं पता तो MLM बिज़नेस करने वाले भी एफिलिएट मार्केटिंग बता कर लोगो को पागल बना देते है जिससे बहुत सारे लोगो को एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही गलत तकरीका लगता है। affiliate marketing kya hai
तो हम कभी भी किसी भी वेबसाइट पर visit करते है तो हमे वह पर कुछ products के buy का लिंक या कोई ads जरूर show होता है अगर आप उस पर क्लिक करके उस product को buy करते है तो जिसने उस लिंक को डाला होगा उसे कुछ commision मिल जाता है तो और जिसे मिलता है उसे हम afffilate marketer बोलते है तो मतलब साफ़ है की अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को online सेल कराते है तो आपको उसका कुछ पैसा मिलता है जिसे हम afflilate marketing कहते है।
दोस्तों affilate मार्केटिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं क्युकी अगर आपके पास ट्रैफिक नहीं है बिलकुल भी तो आप कैसे किसी प्रोडक्ट को सेल करा पाएंगे इसलिए जिसके पास काम से काम 5000 से ज्यादा लोगो का per day का ट्रैफिक होता है वही इसमें अच्छे से काम कर पाता है।
Affilate Marketing Kese Kaam Karta hai
ऊपर आपने जाना कि affiliate marketing kya hota hai अगर आप ब्लॉगर है तो आपके मन ये सवाल जरूर घूमता रहता होगा की ये काम कैसे करता है और ये पैसा हमे किस हिसाब से देता है तो ये दोस्तों कोई भी affiliate program को चलाने वाली कंपनी का जो भी बिज़नेस होता है वो कमीशन बेस पर होता है अब गर कोई भी इसे ज्वाइन करता है तो कंपनी उसे एक unique link देती है और जो भी उस लिंक से उस product को खरीदेगा तो उसका कमीशन उसको मिलता रहेगा।
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आप भी अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से पैसों को कमा सकते हैं। यहां पर आपको ज्यादा कुछ चीजों को नहीं देखना होता है। आपको बस या पर अपना एक अमेज़न एफिलिएट के लिए अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको अपनी प्रोडक्ट की लिंक को वेबसाइट और अलग-अलग जगह पर शेयर करना होता है। जब भी आपकी लिंक से कोई भी पैसा खर्च करके प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिल जाता है।
Affiliate Marketing से संबधित कुछ keyword
- Affilator- दोस्तों ये वो आदमी होता है जो किसी भी affilate program को ज्वाइन करके अपनी प्रोडक्ट की लिंक को लोगो तक पॅहुचा के उस प्रोडक्ट को सेल करता है।
- Affiliate ID– यह एक unique id जो आपको affiliate program को join करते वक़्त मिलती है।
- Affiliate Link- ये लिंक वो होती है किसी भी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करते है।
- Commision – दोस्तों आपको जो भी पैसा मिलता है प्रोडक्ट सेल की डिलीवरी पूरी होने के बाद दिखता है जो आपको प्रोडक्ट सेल के percentage के हिसाब से दिया जाता है।
- Affiliate Master- ये वो लोग होते है जो बहुत टाइम से affiliate करते है जिससे उनको experience होता है और लोग इनसे suggestion लेते रहते है।
- Payment Threshold- affiliate मार्केटिंग में आप जो भी काम करते है उसका जो भी कमिशन आता है वो आपके अकाउंट में कुछ minimum सेल पूरी होने तक रोक के रखा जाता है जिसे payment threshold कहते है।affiliate marketing kya hota hai
Affiliate Marketing को कैसे join करे ?
अगर दोस्तों आप भी affiliate मार्केटिंग करके पैसा कमाने की सोच रहे है तो काफी अच्छी बात है इसे ज्वाइन करना बहुत ही आसान है और आपको में बहुत ही सिंपल steps में नीचे amazon के affiliate program में कैसे ज्वाइन होते है उसके बारे में बताउगा और आप उसी तरह से किसी भी affiliate program को join कर सकते है
सबसे पहले आपको अमेज़न के affiliate program वाली वेबसाइट पर जाना है
- अब आपको वहां पर sign up करना है अपनी साड़ी detail को भर के और अपनी वेबसाइट का लिंक भी देना है साथ में ही।
- जब आपका अकाउंट खुल जाएगा उसके बाद आपको पेमेंट लेने के लिए अपने बैंक का अकाउंट नंबर और बैंक से related कुछ जानकारी भरनी है।
- अब आप प्रोडक्ट की लिंक बनाकर शेयर कर सकते है कही भी।
Affililate Marketing को join करने से पहले ये चीज़ जरूर देखे
दोस्तों हम लोग affiliate मार्केटिंग तो बहुत आसानी से ज्वाइन कर लेते है लेकिन हम उसके बारे में बहुत काम देखते है की ये कंपनी हमें क्या क्या दे रही है तो आपको कुछ चीज़े बताउगा जिसे आपको ज्वाइन करने से पहले जरूर देखे
- कितने बैनर एड्स अवेलेबल है।
- प्रमोशन के लिए क्या क्या सुविधा दी गयी है।
- affiliate के मैनेज करने के लिए control पैनल है की नहीं।
- tax फॉर्म की जरुरत है या नहीं
- मिनिमम पेआउट कितना है और कैसे पेमेंट मिलेगा।
तो अगर आप इन points को सही से देखेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा क्युकी कभी कभी payout किसी कंपनी का $1000 भी होता है अगर आपने थोड़े कमाए और आप बंद करना चहायेगे तो उस वक़्त आपके पैसे नहीं मिलेंगे इसलिए अच्छी कंपनी के माध्यम से ही ज्वाइन करे।
Affiliate Marketing Kaise Kare
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल होना जरूरी है। क्योंकि अगर आपके पास कोई भी सोशल मीडिया का ट्रैफिक नहीं होगा तो आप मार्केटिंग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज्यादा लोगों का ग्रुप होना काफी ज्यादा जरूरी होता है।
अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया पर 5000 से ज्यादा लोग हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप कोई भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन अपने सोशल मीडिया पर बताएंगे तो वहां पर लोग उस प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और उसमें से कुछ लोग उसको प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं। जब भी कोई आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को खरीदेगा तो वहां पर आपको थोड़ा सा कमीशन मिल जाता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप अमेज़न ऐप मार्केटिंग कर रहे हैं और वहां के प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। अगर आपने ₹100000 का कोई भी लैपटॉप अपने सोशल मीडिया पर डाला और वहां पर आपने उससे संबंधित काफी ज्यादा जानकारियां दी।
जिसके बाद आपके सोशल मीडिया पर ही कोई उसी लिंक के जरिए उस लैपटॉप को खरीद लेता है और जब भी कोई उस लैपटॉप को आपके लिंक के जरिए खरीदेगा तो आपको 10% का कमीशन मिलेगा तो जितने भी लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उस लैपटॉप को खरीद लेंगे तो वहां पर आपको 10 हज़ार रुपये मिल जायेगे।
अब आप सोच सकते है कि सिर्फ एक आदमी के खरीदने से आपको 10 हज़ार रुपये मिल जाते है तो अगर उसी प्रोडक्ट को काफी सारे लोग खरीदेंगे तो आपको जितना ज्यादा फैयदा होने वाला है। आपको काफी बड़े बड़े youtuber को भी देखा होगा वो अपने वीडियो में काफी ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग करते है क्युकी उनको वह से काफी पैसा मिलता है।
Best Affiliate Marketing Websites
अब हम बात कर लेते हैं कि ऑनलाइन आप किन किन जगहों पर अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आप सभी लोगों ने ज्यादातर अमेज़न अफिलिएट मार्केटिंग में नाम सुना होगा। लेकिन इसके अलावा काफी सारी वेबसाइट है जो कि अफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को चलाते हैं। तो मैं आपको नीचे कुछ वेबसाइट के नाम बता देता हूं जिसके बाद आप वेबसाइट के जरिए भी मार्केटिंग कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Shopclues Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- eBay Affiliate Program
Read More About :
Instagram Marketing Kaise Kare
Twitter par followers kaise badhaye in hindi
Best White Hat Seo Technique Kaise Use Kare
Conclusion
तो जहा पर मेने आपको affiliate marketing kya hai मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दी और ये भी बताया की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है और आपको कुछ points भी clear करे जो normally clear नहीं हो पाते है। तो दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसे पहुचाये जिससे लोग जान सके और हमारे youtube चैनल worldtricks4u को भी सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको वीडियो के माध्यम से भी अपडेट मिलता रहे।
FAQ ( Frequently Asked Questions )
Affilate प्रोग्राम से जुड़ने के लिये क्या कोई fee या कोई course करना होता है ?
दोस्तों आप किसी भी वेबसाइट पर affiliate का काम करते है तो उसके लिए कोई कोर्स की जरूरत नहीं होती है बस आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चहिये जो की आप youtube के वीडियो देख कर सीख सकते है और इससे जुड़ने के लिए कभी कोई fee नहीं ली जाती है।
क्या adsense के साथ हम afffilate marketing कर सकते है ?
तो दोस्तों इसका जवाब हां है आप दोनों काम कर सकते है एक साथ और बहुत से लोग तो सिर्फ affiliate करके ही adsense से ज्यादा पैसा कमा लेते है।
क्या affiliate marketing के क्या चीज़ होनी जरुरी है ?
affiliate marketing के लिए सबसे जरुरी चीज़ है की आपके पास बहुत बड़ा ट्रैफिक होना छाइये चाहे वो सोशल मीडिया या आपके youtube ,वेबसाइट पर हो क्युकी जब audience होगी आपके पास तभी लोग आपके products को देखेंगे और खरीदेंगे।