Pubg mobile ko kaise download karen | PUBG गेम कैसे डाउनलोड करें ?

5/5 - (5 votes)

Pubg mobile ko kaise download karen : हेलो दोस्तों आज कल हर कोई PUBG जैसे खेल को खेलना चाहता है। लेकिन India में PUBG Banned होने की वजह से लोगो को खेलने में दिक्कत आरही है। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो इस गेम को अभी भी खेल पा रहे है। तो Pubg mobile download for android Phone 2024 आज हम इसके बारे में आपको बताने वाले है।

अब कुछ लोगो को तो इस गेम के बारे में भी नहीं पता होगा की ये कैसा गेम है और इस PUBG का पूरा नाम भी क्या है और यह आखिर क्यों भारत में बंद किया गया है। तो यह सारी बातो के बारे में भी आपको हम यहाँ पर बताने वाले है।

Pubg mobile ko kaise download karen
Pubg mobile ko kaise download karen

Android Mobile Pubg mobile ko kaise download karen 2024

सबसे पहले हम इस गेम के बारे में बताते है की इसक पूरा नाम क्या है। तो Player Unknown’s Battle Ground इसका पूरा नाम है। यह एक battle ground action game है। इसको आप अपने android mobile और laptop दोनों पर खेल सकते हो।

आपको बता दे बहुत से बड़े बड़े Youtuber PUBG Game की live streaming करके YouTube से पैसा कमा रहे है। क्युकी यह गेम इतना फेमस हो चूका है कि लोग इस गेम को देखना और खेलना बहुत पसंद करते है।

Pubg Mobile Download In Jio Phone Apk

लेकिन कुछ महीनो पहले भारत सरकार ने इस गेम को इंडिया में पूरी तरह से banned कर दिया है। क्युकी इस गेम के जो सर्वर है वो चीन देश से जुड़े हुए है और भारत अपने देशवासियो की प्राइवेसी को दूसरे देश के पास बिलकुल नई भेजना चाहता है जिससे बाद में कभी इससे कोई भी दिक्कत खड़ी हो।

अगर अब आप इस गेम को Google Playstore पर सर्च करते है तो वहाँ पर आपको यह गेम बिलकुल नहीं मिलने वाला है। लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे भी लोग है जो इस गेम को खेल रहे है। तो कैसे आप भी इस गेम को खेल सकते  है अब उसके बारे में  लेते है।

PUBG Mobile Game Requirements In Hindi

  1. 2 GB RAM से कम नहीं होना चाहिए।
  2. Internet Connection बेस्ट होना चाहिए।
  3. Android Version lollipop से ज्यादा होना चाहिए।

Android Phone me Pubg mobile ko kaise download karen

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक VPN एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। उसके बाद आपको नीचे एक डाउनलोड लिंक मिलेगा जहाँ से PUBG Application को डाउनलोड कर लेना है।

Link- Download

  1. सबसे पहले VPN को चालु कर ले।
  2. जब गेम की फाइल डाउनलोड हो जाये तो उसे ओपन करके गेम को इनस्टॉल कर ले।
  3. अब थोड़ा सा इनस्टॉल होने में वक़्त लगता है और जब इनस्टॉल successfully हो जाए तो Facebook या फिर Google Play games से अपना अकाउंट लॉगिन कर ले।

जैसे ही आपका गेम play हो जाये पूरी तरह से उसके बाद आप VPN Application को भी डिलीट कर सकते है। मैने VPN इसलिए इनस्टॉल करवाया था जिससे लॉगिन करने में कोई भी दिक्कत ना हो। क्युकी कुछ मोबाइल पर लॉगिन करने में प्रॉब्लम आती है तो वह दिक्कत आपको नहीं देखनी पड़ेगी।

अब अगर आप ऑफिसियल तरीके से इस गेम को इनस्टॉल करना चाहते है तो उसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्युकी जब से यह banned हुआ है उसके बाद से ही यह India के लिए यह गेम अलग से बनाया जा रहा है जिसका नाम battleground mobile india है। अभी फिलहाल में इस गेम के pre-registration Google Playstore पर शुरू भी कर दिए गए है।

कुछ लोग PUBG Game को ऑनलाइन गूगल से इसलिए इनस्टॉल नहीं करते है क्युकी इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी है जो Game डाउनलोड के साथ वायरस भी भेज देती है। जिससे आपका मोबाइल पूरी तरह से ख़राब भी हो सकता है।

Pubg Mobile Game Kaise Khelte Hain

ऊपर हमने आपको बताया कि गेम को कैसे डाउनलोड करते हैं तो अब हम यहां पर बात करने वाले हैं कि हम Pubg Mobile Game Kaise Khelte Hain क्योंकि बहुत सारे लोगों को सिर्फ यह पता है कि PUBG एक पॉपुलर गेम है तो अब जानते हैं कि हम कैसे गेम खेल सकते हैं।

जैसे आप इस गेम को शुरू करेंगे तो यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन मिलते हैं कि आप सिंगल खेलना चाहते हैं या फिर मल्टीप्लेयर अगर आप अकेले ही गेम को खेलना चाहते हैं तो आप सिंगल प्लेयर पर सिलेक्ट करके इस गेम को सकते हैं लेकिन अगर आपके और  भी दोस्त हैं या कोई भी फेसबुक फ्रेंड है जो कि इस गेम खेलता है और आप उसके साथ खेल खेलना चाहते हो तो आप मल्टीप्लयेर पर सेलेक्ट कर ले।

अगर आप मल्टीप्लेयर सिलेक्ट करके गेम को खेलते हो आप के साथ आपका खुद का कोई फ्रेंड नहीं होता है तो आपके साथ यहां पर सब्जी कि और भी लोग जुड़ जाते हैं और यहां पर कुल 4 लोगों की एक टीम बनती है और अगर हम पूरे गेम की बात कर लो पूरे गेम खेलते हैं जिसमें चार चार लोगों की एक टीम बनती है।

अब जब आपकी टीम बन जाती है उसके बाद जैसे ही आप एक मैप उस सिलेक्ट कर लेते हैं उसी में आपको उतरना होता है तो आप एक टीम मेंबर टीम लीडर बनाना होता है और वही लीडर आपको पैराशूट के जरिए नीचे उतारता है एक ही लोकेशन पर लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप अलग उतरे अपने टीम लीडर से तो आप वह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसको अनफॉलो करना होता हैं।

तो जैसे ही आप यहां पर नीचे उतर जाते हैं पैराशूट से उसके बाद यहां पर आप अपने कपड़े लेने होते हैं और यहां पर आपको बंदूकें और हेल्थ किट जो कि आपकी हेल्प को बचाने काम आती है यहां पर आपको बैग भी लेना होता है जिसमें आप सारा सामान रख सके उसके बाद यहां पर आपको लड़ाई करनी होती है और आखरी में यहां पर बसता है वहां पर मतलब जीत जाता है।

Conclusion

तो आज हमने आपको बताया की PUBG Mobile Game Ko Kaise Download karen या कैसे करते है। साथ में हमने यह भी बताया की यह कैसा खेल है और इसको आखिर क्यों भारत में banned किया गया है। अगर इससे रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में आते है तो कमेंट में बता सकते है।