Photo Editing Karne Wala App : हेलो दोस्तों हम कही भी घर से दूर घूमने जाते है तो हम अपने मोबाइल से फोटो जरूर खींचते है लेकिन आप जो भी फोटो capture करते है उसकी जो भी quality होती वो ज्यादा अच्छी नहीं आती है। तो अगर आप भी अपनी मोबाइल की फोटो को edit करना चाहते है और आप Best Photo ko editing Karne Ka App को लेना चाहते है वो भी free में तो आप इस आर्टिकल तो पूरा पड़े इसमें हम आपको photo editing करने वाले app के बारे में पुरे विस्तार में बतायेगे तो चलिए शुरू करते है।
ज्यादातर लोग फोटो को आकर्षक बनाने के लिए एडिट करते हैं आजकल ऑनलाइन और एप्लीकेशन के जरिए बहुत सारे तरीके हुए हैं जिनसे आप बेस्ट फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। कुछ लोग गांव में रहते हैं और उनको स्मार्टफोन सही से चलाना नहीं आता है जिसकी वजह से वह अपने फोटो को मोबाइल से अच्छे से एडिट नहीं कर पाते हैं इसकी वजह से उनका फोटो बहुत ही बेकार दिखता है। लेकिन आज आर्टिकल में आपको हर एक तरीका बताया जाएगा जिससे आप फोटो को एडिट कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप उससे अच्छा फोटो खींच सकते हैं जरूरी नहीं है कि आपके पास एक कैमरा होना चाहिए तभी आपका एक फोटो अच्छा आप आएगा। आजकल के मोबाइल में बहुत अच्छे सेंसर का कैमरा पहले से ही जला होता है जिससे आप फोटो को अगर क्लिक करेंगे तो उसकी क्वालिटी भी काफी बढ़िया आ जाएगी।
काफी लोगो birthday photo editing app, photo p com editing app download को डाउनलोड करना चाहते है। इस एप्लीकेशन से आप अपनी फोटो को बहुत सी सरल तरीके से एडिट कर पाते है। गूगल प्लेस्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन आ चुके है जिससे आप अपनी फोटो को बेसिक फीचर से एडिट कर पाएंगे।
Photo Editing Karne Wala App Download 2024
Photo Editing Karne Wala App |
फोटो edit करने के अगर आप app देखेंगे तो आपको google playstore में हज़ारो मिल जायेगे जिसमे से कुछ तो काम ही नहीं करेंगे और कुछ ऐसे होंगे जो सही से काम नहीं करेंगे अगर आप प्रोफेशनल app देखेंगे तो आपको वो सिर्फ Pics Art एक ऐसा app मिलेगा जिसमे आप अपनी photo को हर तरीके से अच्छा बना सकते हो।
तो अभी तक आपने Pics Art का नाम नहीं सुना है तो आप google playstore से डाउनलोड कर सकते है ये बिलकुल फ्री app है लेकिन इसमें कुछ pics और filter premium है जिसका आपको पैसा देना पड़ेगा लेकिन इसमें जो भी आपके काम की चीज़ है जो आपके फोटो को अच्छा कर देगी वो free ही है।
अगर आप अपना मोबाइल पर edit करना चाहते है तो सबसे पहले आपको google के playstore से Pics Art app को download करना होगा और उसके बाद आप अपनी gmail या facebook से उसे sign up कर ले उसके बाद आप इसे पूरी तरीके से use कर सकते है।
दोस्तों अब में आपको ये बताउगा की आपको Photo ko Editing Karne Wala App में आपको क्या क्या feature मिलते है जिससे आप अपनी फोटो को एक ऐसा बना लगे जैसे की DSLR से खीची हुई हो।
All Feature Of Pic Arts
- Tool – इसमें आप अपनी फोटो को crop , Clone, Resize, Motion, Rotate, Perspective जैसे feature से अपनी frame size और फोटो किस तरीके से दिखाएगी वो सारी चीज़ कर सकते है।
- Effects – इसमें आप अपनी फोटो के FX को चेंज कर सकते है जिसमे आप अपने फोटो को HDR ,Film ,Cinema के कलर को ला सकते है और इसमें आप अपनी फोटो के background में बहुत से चेंज ला सकते है। वैसे यही है फीचर है जरुरी जो सबसे अच्छा काम करता है।
- Beautify – इसमें आप अपनी skin के बाल , नाक, आँख और color से अपनी body को अच्छा बना सकते है इसमें आप ये समझ लो की ये beauti palour की तरह है।
- Cutout – इसमें आप वो एरिया सेलेक्ट कर सकते है जिसे आप रिमूव करना चाहते है। इसमें अगर आप अपने फेस के बैकग्राउंड को बहुत ही आसानी से erase कर सकते है
- Add Photo – इसमें आप कोई भी फोटो को add करके कोई भी एक मस्त सी फोटो बना सकते है या अपने background में भी लगा सकते है।
- Brushes – इसमें आपको अलग अलग तरह के brush मिलते है।
- Frame – यहाँ पर आप अपने फोटो के लिए बहुत अच्छे अच्छे frame लेकर लगा सकते हो।
नोट – ऊपर मैंने आपको कुछ feature नहीं बताये है क्युकी वो बहुत simple थे। और आप एक बार में ही इसे use करना सीख जायेगे ये कोई ज्यादा कठिन चीज़ नहीं है अगर आपको कोई भी दिक्कत है तो नीचे आपको एक video दे दुगा जिसे देख कर आप सब कुछ बहुत जी आसानी से समझ जायेगे।
Pic Arts Download Link – Click Here
अगर आप इसको edit version use करते है तो आपको उसमे बिना पैसे दिए सारे फीचर्स मिल जाते है लेकिन में आपको सलहा दुगा की आप ऐसे app को डाउनलोड न करे क्युकी वो app आपका सारा डाटा को read कर लेते है। मुझे तो यह app बहुत ही पंसद है में अपनी सारी editing इसी इसे करता हु।
अगर आपको यह app पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं में आपको और apps के बारे में भी बता देता हु जो फोटो को अच्छा edit करने में सक्षम है। अगर आप app को डाउनलोड करना चाहे तो उनकी लिंक आपको यही पर नीचे दे दी जायेगी app के साथ तो देखते है अब की कौन – कौन से app है photo edit करने वाले।
Snapseed :
यह भी एक प्रकार से फोटो को अच्छा edit करता है। इसमें भी आपको वही सारे tools मिलते है जो Pics Arts में मिलते है लेकिन लोग उसे इसलिए use ज्यादा करते है क्युकी वो बहुत popular app है अगर हम इसकी बात करे तो इसके 10,55,549 से भी ज्यादा downloader है। इसको rating भी 4.6 की दी गयी है।
Download Link – Click Here
ये जो app है वो basically फोटो के light effect को अच्छा करने के लिए बनाया गया है। ये इसलिए popular है क्युकी इसे adobe ने बनाया है और आपको इतना तो पता होगा ही की computer में फोटो को edit करने के लिए Photoshop का use किया जाता है जो की इन्ही का है।
Download Link – Click Here
Pixlr – Free Photo Editor :
मेने इस app को बहुत पहले उसे किया था इसमें भी अच्छे अच्छे feature है जिससे आप अपनी फोटो से इफ़ेक्ट ला सकते है लेकिन इसमें आपको लिमिटेड चीज़ मिलती है। अब इनका app अपडेट हो चूका हो तो इन्होने increase कर दिए तो इसका पता नहीं आप जा कर देख सकते है अगर आपको पसंद आता है।
Download Link – Click Here
Birthday photo editing app 2024
आजकल हर दिन किसी न किसी का बर्थडे आता रहता है अगर आप किसी भी बर्थडे बॉय या गर्ल के लिए फोटो को एडिट करना चाहते हैं। तो आप ऊपर बताए हुए किसी भी एप्लीकेशन की ओर जा सकते हैं वहां पर आपको काफी अच्छे फीचर मिल जाते हैं जिससे आप अपने बर्थडे के फोटो को बहुत अच्छे से एडिट कर पाएंगे। अगर आप कुछ भी एलिमेंट को लगाना चाहते हैं तो वहां पर वह सारी सुविधा भी मिल जाती हैं जिससे आपका फोटो बहुत अट्रैक्टिव लगने लगता है।
Photo p com editing app download
काफी लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उनका साइज़ काफी ज्यादा बड़ा होता है और मोबाइल की रैम बहुत कम होती है जिसकी वजह से वह वेबसाइट से सीधा डायरेक्ट फोटो को एडिट करना चाहते हैं। तो आपके मोबाइल में भी काफी कम स्टोरेज है तो आप photo p com editing app download यूज कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको काफी सारे फीचर मिल जाते हैं जिससे आप अपनी फोटो को बहुत ज्यादा अच्छा बना पाएंगे।
जो लोग लैपटॉप यूज़ करते हैं वह लोग भी इस वेबसाइट का यूज करके अपने हर फोटो को एडिट कर सकते हैं क्योंकि जब आप लैपटॉप पर किसी भी फोटो को एडिट करने जाएंगे तो वहां पर आपको ज्यादा साइज के सॉफ्टवेयर का यूज करना होता है।
Nude photo editing app
Nude photo editing app के बारे में आपको ज्यादा जानकरी तो नहीं दे सकता हु। क्युकी Google Playstore पर इससे रिलेटेड बहुत से आप्लिकेशन है जो Nude photo editing app देते है।
Background photo editing app download
अगर आप फोटो एडिटिंग वाला ऐप ढूंढना है जिसमें आपका सिर्फ बैकग्राउंड फोटो रिमूव हो सके या फिर आप बैकग्राउंड फोटो को अच्छे से एडिट कर सके। तो उसके लिए हमने आपको ऊपर काफी ऐप बताएं है जिससे आप अपने बैकग्राउंड को बहुत अच्छा बना सकते हैं। वैसे तो बैकग्राउंड को एडिट करने के लिए सभी ऐप चल सकते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा एप्लीकेशन युद्ध होता है वह पिक आर्ट्स है।
Read More About : Pradhan Mantri Awas Yojana list
Conclusion
हमने आपको यहाँ पर Photo Editing Karne Wala App के बारे में बताया है वैसे मेने आपको सारे तरीके बता दिए है जिससे आप अपनी फोटो को अच्छा कर सकते है। वैसे app तो काफी थे बताने के लिए लेकिन मेने इसलिए नहीं बताये क्युकी उन app को बहुत कम लोग जानते है और उनमे जो भी फीचर्स है वो इन सारे apps से कम है।